Top 15 Best Scooty In November
नवंबर 2023 में 15 सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी के बारे में आपको जनकारी देने वाले हैं। क्योंकि हो सकता है कि अभी सेलिंग के बेस पर इन दिनों कोई स्कूटी खरीदने के लिए सोच रहे होंगे। आपको यह पता चल सकेगा कि इन दिनों किस स्कूटी की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है।
किस स्कूटी को लोग ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही इसके पिछले महीने के मुकाबले में इस महीने इसकी बिक्री में कितने पैसे की बढ़ोतरी आई है या फिर कमी आई है। पहले यह किस पोजिशन पर थी, इस समय किस पोजिशन पर आ गई है।
Yamaha Aerox
इस लिस्ट में जो फिफ्टीन नंबर पर है यानी कि 15वें नंबर पर यामाहा कंपनी की Aerox 155 सीसी में आती है और यह पिछले महीने 15वें लिस्ट में नहीं थी। इस महीने इसकी बिक्री अच्छी हुई है। 3602 यूनिट की बिक्री नवंबर 2023 में हुई है, जबकि पिछले महीने मुकाबले में 38 परसेंट की इसकी बिक्री में बढ़ोतरी भी देखी गई है।
Suzuki Avenis
इस लिस्ट में जो 14th नंबर पर है, सुजुकी कंपनी की Avenis 125 सीसी में आती है। हालांकि यह पिछले महीने भी इसी नंबर पर थी और इसके नवंबर में टोटल 5468 यूनिट स्कूटर्स की बिक्री हुई है और पिछले महीने के मुकाबले में 19 परसेंट की इसकी बिक्री में कमी भी देखी गई है।Top 15 Best Scooty In November
Hero Xoom
इस लिस्ट में 13th नंबर पर है वह हीरो कंपनी की Xoom है। 110 सीसी में स्कूटर आती है। 125 सीसी में भी आती है लेकिन 125 सीसी को अभी लॉन्च नहीं किया गया है और यह पिछले महीने 12th नंबर पर थी। इस महीने थोड़ी सी पीछे आ गई है क्योंकि इसके 7124 यूनिट स्कूटर्स की बिक्री नवंबर में हुई है। जबकि पिछले महीने मुकाबले में 33 परसेंट की इसकी बिक्री में कमी भी आई है।
Tvs Zest
इस लिस्ट में 12th नंबर पर है। वह टीवीएस कंपनी की Zest है और यह पिछले महीने 13th नंबर पर थी। इसके 7922 यूनिट स्कूटर्स की बिक्री नवंबर में हुई है। पिछले महीने के मुकाबले में सेम परसेंट की इसकी बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है।Top 15 Best Scooty In November
Honda Dio
वहीं इस लिस्ट में जो 11th नंबर पर है वह होंडा कंपनी की Dio 110 है। पिछले महीने से 7th नंबर पर थी इस महीने काफी पीछे आ गई है क्योंकि इसके नवंबर में टोटल 8447 यूनिट्स स्कूटर्स की बिक्री हुई है। पिछले महीने के मुकाबले में 49 परसेंट की इसकी बिक्री में कमी देखी गई है जिसकी वजह से काफी पीछे चली गई है।
Yamaha Fscino
इस लिस्ट में 10th नंबर पर यामाहा कंपनी की Fscino है 125 सीसी सेगमेंट में आती है। पिछले महीने भी यह इसी नंबर पर थी। इसके नवंबर 2023 में टोटल 8565 यूनिट की बिक्री हुई है। पिछले महीने के मुकाबले में 26 परसेंट की इसकी बिक्री में कमी देखी गई है।Top 15 Best Scooty In November
Yamaha Rayzr
वहीं इस लिस्ट में जो 9th नंबर पर है Yamaha कंपनी की Rayzr है। 125 सीसी में यह भी आती है। यह भी पिछले महीने इसी नंबर पर थी। इसके नवंबर 2023 में टोटल 11,402 यूनिट स्कूटर्स की बिक्री हुई है। लेकिन पिछले महीने के मुकाबले में 18परसेंट की इसकी बिक्री में कमी आई है।
Hero Destini
इस लिस्ट में जो 8th नंबर पर है हीरो कंपनी की Destini 125 है, पिछले महीने 6th नंबर पर थी। इसमें महीने थोड़ी सी पीछे आ गई है क्योंकि नवंबर 2023 में इसके 12,756 यूनिट स्कूटर्स की बिक्री हुई है। पिछले महीने के मुकाबले में 27 परसेंट इसकी बिक्री में कमी भी आई है।Top 15 Best Scooty In November
Suzuki Burgman
इस लिस्ट में 7th नंबर पर है। सुजुकी कंपनी की Burgman है, पहले ये 5th नंबर पर थी। इस महीने थोड़ी सी पीछे आ गई है और इसके 12,941 यूनिट नवंबर में बिक्री हुई है जबकि पिछले महीने के मुकाबले में 28 परसेंट इसकी बिक्री में कमी भी देखी गई है।
Honda Dio
इस लिस्ट में जो अगले नंबर पर यानी 6th नंबर पर है, होंडा कंपनी की Dio 125 है, पिछले महीने 8th नंबर पर थी। इस महीने थोड़ी सी आगे आ गई है क्योंकि इसके 15,532 यूनिट स्कूटर्स की बिक्री नवंबर 2023 में हुई है। जबकि पिछले महीने के मुकाबले में 1 परसेंट की कमी भी देखी गई है।
Hero Pleasure
इस लिस्ट में 5th नंबर पर है हीरो कंपनी की Pleasure प्लस है और इसकी बिक्री इस महीने काफी अच्छी हुई है क्योंकि पिछले महीने 11th नंबर पर थी। इस महीने सीधे फिफ्थ नंबर पर आ गई है और इसके 22,752 स्कूटर्स की बिक्री नवंबर में देखी गई है। जबकि पिछले महीने के मुकाबले में 111 परसेंट की इसकी बिक्री में बढ़ोतरी भी देखी गई है।Top 15 Best Scooty In November
Tvs Ntorq
वह इस लिस्ट में 4th नंबर पर टीवीएस कंपनी की Ntorq है। पिछले कई महीनों से इसी नंबर पर आ रही है और इसके नवंबर में 30,396 यूनिट स्कूटर्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले महीने के मुकाबले में 12 परसेंट इसकी बिक्री में कमी भी देखी गई है।
Suzuki Access
इस लिस्ट में 3rd नंबर पर सुजुकी कंपनी की Access है। 125 सीसी में आती है। यह भी इसी नंबर पर थी। पिछले महीने भी इसके 52,512 स्कूटर्स की बिक्री नवंबर 2023 में हुई है। पिछले महीने के मुकाबले में 8 परसेंट की इसकी बिक्री में कमी देखी गई है।Top 15 Best Scooty In November
Tvs Jupiter
इस लिस्ट में 2nd नंबर पर टीवीएस कंपनी की Jupiter है। इसमें काफी सारे अलग अलग वैरियंट आपको देखने को मिल जाते हैं। 110 सीसी 125 सीसी दोनों में मिल जाती है और इसके 72859 यूनिट की बिक्री नवंबर 2023 में देखने को मिली है। जबकि पिछले महीने के मुकाबले में 21 परसेंट इसकी बिक्री में कमी भी आई है।
Honda Activa
वह इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। होंडा कंपनी की एक्टिवा ऑल टाइम पहले नंबर पर रहने वाली यह स्कूटर देखने को मिल जाती है और इसके नवंबर 2023 में टोटल 1,96,055 यूनिट एक्टिवा की बिक्री हुई है। जबकि पिछले महीने के मुकाबले में 10 परसेंट इसकी बिक्री में कमी भी देखी गई है।
ये वो 15 स्कूटर्स हैं जिनकी बिक्री नवंबर 2023 में देखने को मिली है। इनमें से अगर सबसे ज्यादा बिक्री की बात करें इसके पिछले महीने के मुकाबले में तो Pleasure प्लस की बिक्री सबसे ज्यादा देखने को मिली।
वहीं जो सबसे ज्यादा जिसकी बिक्री में कमी आई है वो होंडा कंपनी की डियो है लगभग 49 पर्सेंट की बिक्री पिछले महीने के मुकाबले में इस महीने कम देखने को मिली है और इसमें से जितने भी मॉडल शामिल हैं सभी की बिक्री में लगभग कुछ ना कुछ कमी अक्टूबर के महीने के मुकाबले में नवंबर में देखने को मिली है।
केवल हीरो प्लीज़ प्लस और टीवीएस जेस्ट को छोड़ दिया जाए और रॉक्स को भी छोड़ दिया जाए। इन तीन मॉडल्स को छोड़ दिया जाए तो सभी की बिक्री में कमी आई है।
क्योंकि फेस्टिवल सीजन जैसे ही खत्म हुआ वैसे इनकी बिक्री में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली है। फिर भी ये 15 स्कूटर सबसे ज्यादा इंडिया में बेचे जा रहे हैं।