Disadvantage Of Nexon Facelift 2024 Read Nexon Facelift Review – Nexon लेके पछताना पड सकता हैं

WhatsApp Page Join Now

Disadvantage Of Nexon Facelift

Tata Nexon Facelift लोगों को बहुत पसंद आ रही है और यह मैं नहीं बोल रहा हूं। ये सेल्स रिपोर्ट बोल रही है जैसे नेक्सॉन फेसलिफ्ट का लास्ट मंथ का अगर आप सेल्स फीगर उठाकर देखोगे तो लगभग 16,000 यूनिट की सेल्स हुई है और 16,0000 यूनिट की सेल्स के बाद नंबर वन पोजिशन पर आ जाती है।

मतलब इंडिया की टॉप सेलिंग एसयूवी है ये आप कह सकते हो लेकिन आपको बताऊं ये गाड़ी ठीक है, अच्छी है, लोगों को पसंद आ रही है। लेकिन इसमें चार पांच ऐसी कमियां हैं जो कि मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आई हैं और अभी रिसेंट की बात करूं तो मेरे फ्रेंड को गाड़ी लेनी थी।

हमने Nexon देखी, फिर kia Seltos देखी, फिर slavia देखी, नेक्सॉन तो हम में से किसी को भी नहीं पसंद आई। क्यों नहीं पसंद आई? आज उसी पर बात करेंगे । बेसिकली क्या इसमें डिसएडवांटेज है? पाँच डिसएडवांटेज में आपको बताने वाला हूं ।

1st Disadvantage Of Nexon Facelift

तो पहली चीज नेक्सॉन की मुझे बिल्कुल भी नहीं पसंद आई वो है इसकी प्राइसिंग अब देखो नेक्सॉन एक सब फॉर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। मतलब इसके कॉम्पिटिशन में ब्रेजा आती है, वेन्यू आती है, सोनेट आती है, नेक्सा की फ्रांस आती है।

लेकिन अगर आप इसकी प्राइसिंग देखो ना उसका टॉप मॉडल ₹19 लाख कुछ का जाता है। प्राइस तो इसकी बिल्कुल क्रेटा seltos वाले सेगमेंट को टच कर रही है, । बेसिकली ज्यादा वैल्यू फॉर मनी हो, जैसे कि क्रिएटिव प्लस वेरिएंट है। Disadvantage Of Nexon Facelift

अब अगर क्रिएटिव प्लस वेरिएंट आप लेने जाते हो डीजल में तो ₹17 लाख की आती है, इसी प्राइस में आपको क्रेटा मिल जाती है, seltos मिल जाती है जो कि एक बड़ी सेग्मेंट की गाड़ी भी है। तो ये थोड़ा सा मुझे डीसपोर्टिंग लगा कि प्राइस इतनी ज्यादा रखने की क्या जरूरत थी।

मतलब बिल्कुल भी समझ के परे है मेरे, आप बताओ आपको क्या लगता है कि इतनी प्राइस क्यों है? डेफिनेटली ये ओवर प्राइस है, मतलब अगर आप किसी भी एक्सपेक्ट में देखो, मुझे लगता है कि सेल्स इतनी अच्छी है तो टाटा को लग रहा है कि ठीक है गाड़ी तो बिकी रही है।

फीचर्स उन्होंने भरपूर दे दिया है तो उनके हिसाब से प्राइस जस्टिफाई लग रही है। अगर आप देखो तो अगर आप मार्केट में और रिसर्च करोगे ना तो आपको बहुत सारे ऐसे कार्स मिल जायेंगी, बहुत सारे ऐसे वेरिएंट्स मिल जाएंगे, ऐसे मॉडल मिल जाएंगे जो कि आपको ज्यादा वैल्यू फॉर मनी लगेंगे।

इनफैक्ट इसी प्राइस में अगर आप slavia देख लो स्कोडा की जो कि एक फुल साइज कह सकते हो आप सेडान है, इसी प्राइस में आती और उसकी क्वालिटी और उसकी फिटिंग फिनिश उसके फीचर्स देख लो आप एक नंबर की गाड़ी है तो ये एक पहला disadvantage फैक्टर है।

2nd Disadvantage Of Nexon Facelift

दूसरी चीज इसकी लुक्स, डिजाइन, इसकी लुक्स एंड डिजाइन आप बाहर से देख लो। फ्यूचरिस्टिक तो लगती है और थोड़ा सा सेगमेंट में काफी अलग भी है। रोड में अगर आप लेकर चलते हो तो लोग नोटिस करते हैं। परन्तु बहुत ही ज्यादा सब्जेक्टिव है।

मतलब आप 10 में से तीन चार ऐसे बंदे आपको मिल जाएंगे जिनको नेक्सॉन फेसलिफ्ट का लुक बिल्कुल भी नहीं पसंद है। बहुत ज्यादा ओवर वर्क लगता है जैसे इतने सारे कट्स, क्रीज़ हैं, लाइट कुछ भी है, कलर पता नहीं क्या क्या है। Disadvantage Of Nexon Facelift

मतलब इतना कह सकते क्लासी लुक नहीं है। तो जिस बंदे को क्लासी या थोड़ा सा डीसेंट गाड़ी चाहिए ना तो उनको नेक्सॉन का लुक अच्छा नहीं लगेगा, ये आपको पता होना चाहिए।

मुझे भी नेक्सॉन का फेसलिफ्ट एक्सटीरियर से उतना पसंद नहीं आया। मैं आपको क्लियरली बता रहा हूं क्योंकि बहुत ही ज्यादा ओवर वर्क लगता है। पर आप क्रेटा देख लो, सेल्टोस देख लो कितनी क्लासी और डिसेंट लगती है, ऐसा लगता है कि आज आप खरीद लोगे तो पाँच साल बाद भी इसकी डिजाइन आउटडेटेड नहीं लगेगी।

 Nexon Facelift Review

3rd Disadvantage Of Nexon Facelift

थर्ड इसमें कमी लगी कि इसमें ना बहुत सारी चीजें ठीक है अच्छी बात है technology का यूज करा गया है। बहुत अच्छे से फीचर्स हैं। एलिमिनेटर टाटा का लोगो है और बहुत सारे फीचर्स है इनका जो एसी का टच पैनल है जो कैपेसिटिव टच पैनल जिसको टाटा बोल रहा है।

पूरा सेंटर कंसोल पूरा टच के साथ काम करता है। ये उतना एफिशियंट तरीके से काम नहीं करता। ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हो जैसे आप ड्राइव कर रहे ना तो आपको वो टच देखना पड़ेगा कि आपने सही से टच करा के नहीं टच करा और कभी कभी मैंने तो टेस्ट ड्राइव लेते समय नोटिस किया कि टच करते टाइम एक बार टच करने पर नहीं हुआ फिर दुबारा टच करना पड़ा, तीन बार टच करना पड़ा तो यह बहुत हेक्टिक टाइप का लगता है।

अगर गाड़ी खड़ी है तो आप ईजिली कर लोगे वह दिक्कत नहीं। लेकिन आप सोचो हाईवे में ड्राइव कर रहे हो और आपको कुछ भी करना है चेंज करना है। तो आपको थोड़ा सा मतलब ऐसा हो सकता है कई बार की आप एक बार टच करो टच ना हो तो मेरे हिसाब से स्विच वाला या बटन टाइप का जो चीज रहता है वह ज्यादा सही रहता है आज के जमाने पर क्योंकि इतना एडवांस है नहीं कहीं से भी आप कुछ रख रहे हो तब भी टच हो जाएगा तो ये एक चीज है।

मतलब तो या तो उसमें कुछ न कुछ और इम्प्रूवमेंट की जरूरत है तो यह एक कमी मुझे लगी जो मुझे पसंद नहीं आई । इसके टच में तो सारे फीचर्स दे दिए, बूट खोलना है तो भी आपको टच करना है। सारे ही टच से हो रहा hazard लेना तब भी आपको टच करना हैं Disadvantage Of Nexon Facelift

4th Disadvantage Of Nexon Facelift

फोर्थ चीज नेक्सॉन फेसलिफ्ट में कि इनका इंजन अच्छा परफॉर्म करता है, सब कुछ अच्छा है लेकिन तीन सिलिंडर का इंजन है इनका जो पेट्रोल इंजन उसकी बात कर रहा हूं।

1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल लगभग 118 बीएचपी का पावर निकालता है और 117 न्यूटन मीटर के आसपास का टॉर्क निकालता है।

इंजन अच्छा है, परफॉर्मेंस बेहतर है। टॉर्क बढ़िया है लेकिन तीन सिलेंडर होने की वजह से फेसलिफ्ट होने के बाद भी इसमें आपको केबिन में एक noise फील होगा, उतना स्मूद नहीं लगेगा।

गीयर लगाओगे मैनुअल में तब भी आपको थोड़े बहुत वाइब्स फील हो सकते हैं। तो डेफिनेटली यह सेगमेंट में इतने ज्यादा चार्ज तो कर रहे हैं। इतनी महंगी तो है बट उस लेवल का केबिन में इंसुलेशन भी आपको नहीं मिलता ।

कुल मिलाकर कहना है कि उतना लग्जीरियस आपको लगेगा नहीं इतने पैसे देने के बाद भी क्योंकि तीन सिलेंडर इंजन हैं, थोड़े से वाइब्रेशंस आपको डेफिनेटली फील होंगे।

5th Disadvantage Of Nexon Facelift

इसी के साथ फिफ्थ डिसएडवांटेज है फिट एंड फिनिश को ले करके अब देखो फिट एंड फिनिश को लेकर के इसलिए डिसएडवांटेज कह रहा हूं क्योंकि इसकी प्राइस ज्यादा है।

अगर प्राइस ब्रेजा या इनके आसपास होती तो मैं फिट एंड फिनिश से बिल्कुल खुश होता क्योंकि प्राइस अफोर्डेबल रखी गई है। लेकिन एक तो ओवर प्राइस है इतनी ज्यादा प्राइस ले रहे, ऊपर से कहीं न कहीं फिट एंड फिनिश में भी मुझे उतनी बेहतर नहीं लगती। Disadvantage Of Nexon Facelift

अगर शोरूम पर आप जाओगे तो देखना, टच करना, तो वो क्वालिटी आपको लगती नहीं है। चाहे डैशबोर्ड आप देख लो उतना प्रीमियम लगता नहीं है। थोड़े बहुत सॉफ्ट टच वाला जो पार्ट यूज हुआ है, वह भी मुझे उतना हाई क्वालिटी के नहीं लगा। वह भी मुझे चीप ही लगता है, बाकी डैशबोर्ड जो है इतना ।

कुल मिलाकर कहना यह है कि फिट एंड फिनिश प्राइस को जस्टिफाई नहीं कर रही है। आपके पास नेक्सॉन फेसलिफ्ट है तो क्या डिसएडवांटेज आपको लगते हैं? कमेंट बॉक्स में बताओ और हां खरीदने वाले हो तो आप मार्केट में और ऑप्शन देख सकते हो।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Scan the code