2024 Mahindra Scorpio N Z8 Select Variant 16.99 लाख रुपये के साथ लॉन्च हो चूका हैं

WhatsApp Page Join Now

Scorpio N Z8 Select Variant

Mahindra Scorpio N Z8 Select वेरिएंट। महिंद्रा ने अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो N की लाइनअप में नया Z8 Select Variant लॉन्च किया है।

इस नए वेरिएंट के साथ महिन्द्रा और ज्यादा ऑडियंस को अट्रैक्ट करने वाला है। महिन्द्रा का नया इंट्रोड्यूस हुआ Z8 Select Variant आपको डीजल और पेट्रोल इंजन की ऑप्शन में आता है।

Engine Specs

इसमें आपको 2.0 लीटर का TGDI पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 200 बीएचपी की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।

यह इंजन आपको सिक्स स्पीड की मैनुअल और सिक्स स्पीड की ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलता है। इस इंजन के साथ आपको 2.2 लीटर का एम हॉक डीजल इंजन भी मिलता है जो कि 172 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।

यह इंजन आपको सिक्स स्पीड की मैनुअल और सिक्स स्पीड की ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की ऑप्शन में ऑफर की जाता है।

इन इंजन ऑप्शन के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो का यह Z8 Select Variant फोर बाई टू स्टैंडर्ड ऑप्शन में मिलता है।

Z8 Select Variant Petrol Engine Price

अब अगर कीमतों की बात करें तो महिंद्रा का यह नया इंट्रोड्यूस हुआ Z8 Select Variant आपको सेवेन सीटर कॉन्फिगरेशन में पेट्रोल इंजन की ऑप्‍शन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 16.99 लाख रुपये की कीमत में मिलता है।

जबकि पेट्रोल की ऑप्शन में ही ऑटोमैटिक के साथ ट्रिम आपको 18.49 लैक रुपीस की कीमत में मिलता है।

Z8 Select Variant Diesel Engine Price

जबकि सेवेन सीटर की ऑप्शन में ही डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में यह मॉडल आपको 17.99 लाख रुपये की कीमत में मिलता है।

ऑटोमैटिक के साथ डीजल इंजन की ऑप्शन में यह आपको 18.99 लाख रुपए की कीमत में मिलता है। इन कीमतों के साथ महिन्द्रा के नए इंट्रोड्यूस हुए Z8 Select Variant में आपको मिडनाइट ब्लैक एक्सटीरियर कलर के साथ कॉफी ब्लैक इंटीरियर मिलता है।

Touchscreen

साथ ही आपको 20.32 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है जो कि एप्पल CAR प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और कनेक्टिविटी के एडवांस फीचर्स को सपोर्ट करता है।

साथ ही आपको 17.78 सेंटीमीटर का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ जैसे एडवांस फीचर मिलते हैं।

Safety Feature In Z8 Select Variant

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सिक्स एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके साथ आपको इसमें R 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स जैसे फीचर्स भी महिंद्रा के नए इंट्रोड्यूस हुए Z8 Select Variant में आपको मिलते हैं।

भारत में महिंद्रा के लॉन्च हुए इस Z8 Select Variant का मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी, एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर प्लस जैसी एसयूवी कारों से है।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code