Mahindra Thar 5 Door 14 लाख की कीमत के साथ जल्द ही आने वाली हैं | Thar Armada 2024

WhatsApp Page Join Now

Mahindra Thar 5 Door

Mahindra Thar 5 Door, थ्री डोर वर्जन से कैसे अलग होगी। क्या सिर्फ वीलबेस में ही ज्यादा है या फीचर्स को भी ऐड किया है? थार फाइव डोर के प्राइसेज एंड लॉन्च डेट के बारे में भी बात करेंगे।

अभी हम देखेंगे 10 ऐसे फीचर जो Thar 5 Door में ज्यादा मिलेंगे।

Sunroof

थ्री डोर वर्जन से सबसे बड़ा फीचर रहेगा सनरूफ, सभी लोग चाहते थे कि थार थ्री डोर में सनरूफ मिल जाए, लेकिन ऐसा हुआ तो नहीं, Mahindra Thar 5 Door वर्जन में सनरूफ देगी।

लेकिन यह पैनारोमिक सनरूफ नहीं रहेगा, सिंगल पेन सनरूफ रहने वाला है।

Dual Ac

दूसरा फीचर रहेगा डुअल जोन एसी। महिंद्रा अब डुअल जोन एसी को अपनी Thar Armada में देगी जैसे एक्सयूवी, 700 और स्कॉर्पियो N जैसी प्रीमियम एसयूवी में आता है।

5 Door Thar को थार अरमाडा के नाम से लॉन्च किया जाएगा। डुअल जोन इसी के साथ साथ रीयर एसी वेंट्स भी मिलेंगे जो कि थार थ्री डोर में मिसिंग थे।

Disc Brake

तीसरे फीचर की बात करें तो वो है रियर डिस्क ब्रेक काफी सोर्सेज की तरफ से बताया जा रहा था कि थार थ्री डोर में हमें रियर डिस्क ब्रेक्स मिलेंगे।

लेकिन अभी तक कोई भी ऐसी थार डोर वर्जन नहीं है जिसमें रियर डिस्क ब्रेक्स मिलते हों। अब महिंद्रा इसको अपनी न्यू 5 Door Thar में देगी। देखने की बात यह है कि थार फाइव डोर के अलॉय वील्स भी काफी ज्यादा अलग हैं।

Mahindra Thar 5 Door

Touchscreen

चौथी फीचर की बात करते हैं तो वो है बिगर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट। व्हीलबेस तो बढ़ाया ही है और साथ ही इंफोटेनमेंट यूनिट भी बढ़ाना बनता है।

अब हमें 5 Door Thar में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलेगा। यह वही इन्फोटेनमेंट है जो न्यू एक्सयूवी 400 ईवी के साथ मिलता है।

इसमें वायरलेस, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले भी मिलेगा जो कि थार थ्री डोर वर्जन में मिसिंग था।

Digital Display

पांचवे फीचर की बात करते हैं तो वह है डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले। एक और प्रीमियम फीचर जो 5 Door Thar में आएगा वो है डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जो कि फिर से न्यू एक्सयूवी 400 ईवी से ही लिया जाएगा।

अभी वाली थार में हमें ऐनालॉग सेटअप मिलता है जिसके मिडल में एमआईबी प्रोवाइड की जाती है।

Fuel Opener

बढ़ते छठे पॉइंट की तरफ जो की है इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड फ्यूल ओपनर, एक छोटी सी दिक्कत जो हर थार ओनर को आती थी, वो था फ्यूल लिक्विड को खोलना।

जा के इसे मैनुअली ओपन करना पड़ता था। लेकिन अब महिंद्रा ने इसको रिजॉल्व किया है। 5 Door Thar में हमें इलेक्ट्रिक फ्यूल ओपनर मिलेगा। इसका बटन राइट साइड में स्टीयरिंग व्हील के पास मिलेगा।

Camera

थार काफी लंबी होने वाली है। इसकी वजह से इसको बैक करना, छोटी जगह से निकालना थोड़ा मुश्किल होगा। इसीलिए महिंद्रा अपनी 5 Door Thar में रिवर्स कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर्स को प्रोवाइड करेगी जो कि फिर से थ्री डोर वर्जन में मिसिंग था।

Armrest

एक छोटा सा लेकिन काफी कंफर्टेबल फीचर। महिंद्रा ने अपनी 5 Door Thar में दिया है जो है रीयर सेंटर आर्मरेस्ट। थार को प्रीमियम बनाने की तैयारी महिंद्रा काफी जोरो शोरो से कर रही है।

अब यह कार सिर्फ कंफर्टेबल और फीचर्स से लोडेड मिलेगी।

Airbags

बढ़ते अपने नवे फीचर की तरफ जो है सिक्स एयरबैग्स। 3 डोर में हमें सिर्फ फ्रंट डुअल एयरबैग्स मिलते हैं।

लेकिन अब 5 Door Thar में हमें सिक्स एयरबैग्स मिलेंगे जो कि गवर्नमेंट की तरफ से भी मैंडेटरी किया जा रहा है।

360 Degree Camera

लॉन्च डेट और प्राइस की बात करने से पहले अपने आखरी और सबसे बड़े फीचर की बात करते हैं जो है 360 डिग्री कैमरा, जैसा मैंने बताया था कि थार काफी बड़ी हो जाएगी, तो टाईट स्पेस से निकलना मुश्किल होगा, इसीलिए महिंद्रा अब इसमें थ्री सिक्सटी डिग्री कैमरा देगी।

5 Door Thar Launching Date

बात करते हैं लॉन्च डेट और प्राइस के बारे में, 5 Door Thar इंडियन मार्केट में जल्द आएगी, जहां अनवील MAY तक हो जाएगी और प्रॉपर लॉन्चिंग प्राइस के साथ फिफ्टीन अगस्त यानी इंडिपेंडेंस डे के दिन होगा क्योंकि महिंद्रा सारी मेजर कार को इसी दिन लॉन्च करती है।

Price Of 5 Door Thar

प्राइस की बात करें तो बेस मॉडल एक्सपेक्टेड 13 से 14 लाख का होगा। एक्स शोरूम वही टॉप मॉडल एक्सपेक्टेड 20 से 21 लाख का होगा एक्स शोरूम, जहां काफी लोग फीचर से खुश हैं, वहीं कुछ लोग परेशान भी हैं क्या इतने फीचर ऐड होने से 5 Door Thar अपनी ऑफरोड कैपेबिलिटीज को लूज कर देगी?

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Scan the code