RRC NR Recruitment 2024
RRC NR के द्वारा स्पोर्ट्स कोटा के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए मेल फीमेल दोनों अप्लाई कर सकते हैं जिसके ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर 2023 से शुरू हो जाएंगे।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 रखी गई है। रेलवे की इस नौकरी के लिए ट्रायल और शारीरिक परीक्षा 19 फरवरी 2024 को होगी।
Details of RRC NR Recruitment 2024
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नॉर्थ रेल के द्वारा निकली गयी इस भर्ती के लिए कुल 21 पद है। हालांकि पदों की संख्या कम रखी गई हैं, बहुत से स्टूडेंट यही सोच के अप्लाई नहीं करेंगे, लकिन आप ऐसी गलती मत करना आज ही निचे दिए बटन पे जाके अप्लाई कर दो ।
Age Range RRC NR Recruitment 2024
इस नौकरी के लिए जो आयु सीमा हैं वो 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक होनी चाहिए, अगर आवेदन करता कीसी प्रकार की चलाकी दिखाने की कोसिस करता हैं तो उस्का फॉर्म रद कर दिया जाएगा, इसलिए अपनी उम्र का चुनाव सही से करे, आयु की गणना 01 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।
Application fee For RRC NR Recruitment
रेलवे की इस भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी कैटेगरी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा है।
और इसके अलावा एससी कैटिगर, एसटी कैटगरी, महिला और ईबीसी के लिए ₹250 फीस रहेगी।
Selection Process For RRC NR Recruitment
अब बात करते हैं की जो आवेदन करेगा उसका सिलेक्शन किस आधार पर होगा, चयनित होने के लिए आवेदक को सबसे पहले ट्रायल या शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उसके डॉक्यूमेंट जांच करे जाएंगे ।
डॉक्यूमेंट जांच होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। अंत में मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
Important dates For RRC NR Recruitment
तारीख की बात करि तो इस भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन 29 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया गया है। और आवेदन 30 दिसंबर 2023 से शुरू हो गए है जिसकी अंतिम तारीख 30 जनवरी 2024 रखी गई है। इस भर्ती के लिए ट्रायल की तिथि 19 फरवरी 2024 रखी गयी है।
How to apply
इस नौकरी के लिए अप्लाई करना बहुत ही सरल हैं, हमने निचे अप्लाई नाउ का बटन दिया हैं उसपे क्लिक करेंगे तो सीधा आप रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पे पहुंच जाएंगे, जिसके बाद आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं ।
अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ ले और अच्छे से जांच करने के बाद ही अप्लाई करे ।
अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें – लॉगिन बॉक्स दो विकल्पों के साथ दिखाई देगा यानी पहले से ही लॉगिन करें
पंजीकृत उम्मीदवार और नए आवेदन के लिए क्लिक करे, नए आवेदन का चुनाव करके आगे बड़े जिसके बाद फॉर्म फील करना फोटो, सिग्नेचर ऐड करके पेमेंट करनी हैं ।
FAQ ( सामान्य प्रश्न )
-
RRC NR के लिए कोन कोन अप्लाई कर सकता हैं ?
RRC NR के लिए 12th पास या कॉलेज पास आउट स्टूडेंट अप्लाई कर सकता हैं
-
RRC NR में सैलरी पैकेज क्या होगा
Level 2- Rs. 19900-63200/
Level 3- Rs. 21700-69100
Notification:- | Click Here |
Apply Online:- | Click Here |