Uttar Pradesh SI/ASI Recruitment 2024
उन सभी स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी हैं जिनको up पुलिस में लगने का इन्तजार रहता हैं कियुकी उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रमोशन बोर्ड लखनऊ के द्वारा सब इंस्पेक्टर (SI ) के पदों पर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पदों पर 921 भर्ती निकाली गई हैं जिसका ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
तो इस भर्ती के लिए आपसे ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी 2024 से मांगे जा रहे हैं । आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 रखी गई है।
Details of Uttar Pradesh SI/ASI Recruitment
इस भर्ती के बारे में थोड़ा घहराई से जानते हैं, इस भर्ती में जो पदों की संख्या रखी गई हैं वो कूल 921 जिसमे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर क्लर्क के लिए 449 पद और सब इंस्पेक्टर के लिए 268 पद और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एकाउंट्स के लिए 204 पद हैं।
Application fee Uttar Pradesh SI/ASI Recruitment
इस भर्ती में थोड़ा अलग रुख रखा गया हैं, इस बार जो भी आवेदक अप्लाई करेगा उन सभी को 400 rs की फी भरनी हैं, किसी भी वर्ग का हो सबके लिए यही हैं ।
Age Range
Up पुलिस की भर्ती के लिए आयु सीमा कुछ इस प्रकार हैं कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तक रहनी चाहिए।
इसके अलावा आयु की गणना जो हैं वो 01 जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी।
Selection Process For Uttar Pradesh SI/ASI Recruitment
अब बात करते हैं की जो आवेदन करेगा उसका सिलेक्शन किस आधार पर होगा, ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देखा जाए तो आवेदक करता को written test क्लियर करना होगा अगर वह रिटेन टेस्ट पास कर लेता हैं ।
उसके बाद उसको अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाने होंगे और अंत में उसका मेडिकल टेस्ट होगा अगर आवेदक ये सब क्लियर कर लेता हैं तब जाके उसका सिलेक्शन होगा ।
Important dates For Up SI/ASI Recruitment
ऑफिशल नोटिफिकेशन 28 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया जिसके बाद इसके आवेदन 07 जनवरी 2024 से शुरू हो गए है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 रखी गई है।
FAQ
-
ये नौकरी कोन कर सकता हैं ?
मेल-फीमेल कोई भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता हैं
Start application : | 07 जनवरी 2024 |
End application : | 28 जनवरी 2024 |
Apply Online:- | Click Here |