Renault Duster SUV Launched 2024 Awesome Safety Features

WhatsApp Page Join Now

Renault Duster SUV

Renault ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Duster को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। टर्की की मार्केट में डस्टर एसयूवी Renault की बैजिंग के साथ आती है। जबकि यूके की मार्केट में डस्टर एसयूवी दासियां की बैजिंग के साथ आती है।

अब यह उम्मीद है कि 2024 के सैकंड या फिर थर्ड क्वार्टर तक भारत में भी रैनो की बैजिंग के साथ आपको डस्टर देखने को मिलेगी।

हम आपको बताएंगे इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुई Renault Duster में मिलने वाले फीचर्स के बारे में और इन्हीं फीचर्स के साथ भारत में भी Renault डस्टर आपको देखने को मिल सकती है।

Engine Performance

अगर इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इंटरनेशनल मार्केट में Renault की नई Duster तीन इंजन की ऑप्शन में आती है।

पहली ऑप्शन में वन प्वाइंट सिक्स लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है जिसमें आपको दो इलेक्ट्रिक मोटर की ऑप्शन देखने को मिलेंगी।

यह इंजन आपको सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलता है जबकि अगले इंजन की ऑप्शन में यह एसयूवी वन प्वाइंट लीटर के थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन की ऑप्शन है जो कि वन बीएचपी की पावर देता है।

यह इंजन आपको फोर्टी एट बोल्ट की स्टार्टर इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलता है और यह इंजन CBT की स्टैंडर्ड गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलता है।

यह एसयूवी आपको फोर बाई फोर और फोर बाय टू की ड्राइविंग रेंज में मिलती है। नई जनरेशन की Renault डस्टर Renault के सीएमएफ बी प्लैटफॉर्म पर आधारित है।

Renault Duster SUV Dimension

नई Renault Duster की लंबाई फोर प्वॉइंट थ्री फोर मीटर के करीब मिलेगी, जबकि इसका वीलबेस अभी मिलने वाले डस्टर से कम होने वाला है।

इसके एक्सटीरियर में आपको बाई शेप में एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स वह भी आपको बाई शेप में मिलेंगे।

Renault की बैजिंग के साथ अट्रैक्टिव फ्रंट ग्रिल, R 17 और R 18 इंच के अलॉय वील्स, शार्क फीट एंटीना, रूफ रेल्स जैसे फीचर्स एक्सटीरियर में Renault Duster आपको ऑफर करेगी।

Interior In Renault Duster SUV

नई जनरेशन की Renault Duster काफी मस्कुलर एक्सटीरियर लुक आपको ऑफर करने वाली है। इसके बाद अगर इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो Renault की नई Duster का इंटीरियर ड्यूल लेड डैशबोर्ड की ऑप्शन में आपको मिलेगा।

Renault Duster SUV

साथ ही आपको सात इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10 प्वाइंट एक इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जो कि एप्पल कारप्ले एंड्रॉयड ऑटो के फीचर को सपोर्ट करेगा।

इसमें आपको थ्री स्पोक का मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, लार्ज पैनोरमिक सनरूफ, एम्बियंट लाइटनिंग मोड, लार्ज बूट स्पेस जैसे नए और शानदार फीचर इंटीरियर में रेनो डस्टर आपको ऑफर करेगी।

Safety Features

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो रेनो की नई डस्टर में आपको ADAS टेक्नॉलजी मिलने वाली है।

साथ में आपको एक्टिव एमरजेंसी ब्रेक, ट्रैफिक सैनिक ऑर्गनाइजेशन और डिस्क ब्रेक, ऑल एयरबैग्स, इंटेलिजेंट क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे एडवांस सेफ्टी के फीचर्स Renault की नई Duster आपको ऑफर करेगी।

Pricing

भारत में Renault की Duster का मुकाबला टाटा की हैरियर एएमजी की हेक्टर जैसी एसयूवी कारों से होगा। एक अनुमान के अनुसार रेनो की नई Duster भारत में ₹13 लाख से लेकर ₹20 लाख तक की कीमत में मिल सकती है।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Scan the code