2024 New Maruti Suzuki Swift Hatchback पूरी तरह से आकर्षक इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ

WhatsApp Page Join Now

New Maruti Suzuki Swift

इंटरनैशनल मार्केट में सुजुकी ने अपनी Swift को लॉन्च कर दिया है और भारत में भी मारुति सुजुकी इसी स्विफ्ट को 2024 के सैकेंड या फिर थर्ड क्वार्टर तक लॉन्च कर देगा।

आज हम आपको बताएंगे उन सब फीचर्स के बारे में जो इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुई Suzuki Swift में आपको मिलते हैं और भारत में भी Maruti Suzuki अगर स्विफ्ट को लॉन्च करता है तो ये फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे।

New Suzuki Swift Exterior

एक्सटीरियर की बात करें तो मारुति सुजुकी की New Swift सुजुकी की के नए हाईटेक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी

अगर डायमेंशन की बात करें तो नई स्विफ्ट पुरानी Swift के मुकाबले 15 मिलिमीटर लंबी होने वाली है, 40 मिलीमीटर कम चौड़ी होने वाली है और 30 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची आपको नई स्विफ्ट पुरानी के मुकाबले देखने को मिलेगी।

रीडिजाइन फ्रंट ग्रिलनई हाउसिंग के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप्स
नए फॉग लैंप्सनई एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स
नई टेल लाइट्सR16 इंच के नए अलॉय व्हील
स्टील बिल्ड की ऑप्शननए मोनो टोन
ड्यूल टोन कलर्सऑटो फोल्डेबल ओआरवीएम

Engine & Performance

इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो New Maruti Suzuki Swift में आपको अभी मिलने वाला 1.3 लीटर थ्री सिलेंडर, जेड सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 82 बीएचपी की पावर और 108 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।

यह इंजन आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में ऑफर की जाएगा। इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुई नई स्विफ्ट आपको मिड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के इंजन के साथ आती है।

इसमें आपको डीसी सिंक्रोनस मोटर मिलती है जो कि 3.1 बीएचपी की पावर और 60 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करती है।

इस हाइब्रिड इंजन के साथ इंटरनेशनल मार्केट में Suzuki Swift आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलती है।

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में भी मारुति सुजुकी की New Swift आपको पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड की ऑप्शन में देखने को मिल सकती है।

Interior In Suzuki Swift Hatchback

इसके बाद अगर इंटीरियर की बात करें तो New Maruti Suzuki Swift में आपको नया डैशबोर्ड के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जो कि एप्पल कारप्ले एंड्रॉयड ऑटो के फीचर को सपोर्ट करेगा।

सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फाइव पर्सन की कंफर्टेबल सीटिंग अरेंजमेंट, लार्ज बूट स्पेस, बॉटल एंड कप होल्डर।

रियर सीट में आपको एसी वेंट्स और यूएसबी चार्जिंग जैसे फीचर्स New Swift के इंटीरियर में ऑफर किए जाएंगे।

Safety Feature In New Suzuki Swift

अब सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो New Swift में आपको ऑल डिस्क ब्रेक, ऑल एयरबैग्स, हाई स्टांस स्टील बॉडी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे शानदार और नए एडवांस फीचर्स भी ऑफर हो सकते हैं

भारत में Maruti Suzuki की New Swift का मुकाबला खासतौर से टाटा की Altroz, हुंडई की i20 जैसी हैचबैक कारों से होगा।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code