2024 Mahindra Thar Earth Edition Launched| देखे कैसे अलग हैं Regular Thar से

WhatsApp Page Join Now

Mahindra Thar Earth Edition

महिन्द्रा ने अपनी Thar Earth Edition को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹15,40,000 रखी गई है। Mahindra Thar Earth Edition एलएक्स हार्ड टॉप वेरिएंट के ऊपर बेस्ड है।

अब देखने की बात यह है कि यह स्पेशल एडिशन ₹40,000 ज्यादा महंगा है एलएक्स ट्रिम से और यह स्पेशल एडिशन सिर्फ फोर वील ड्राइव में ही मिलेगा।

Outside Of Thar Earth

अब देखते हैं कि इतने पैसे देने पर क्या क्या चीजें हमें एक्स्ट्रा मिलेंगी। महिन्द्रा थार अर्थ एडिशन में हमें न्यू पेंट मिलेगा जिसको डेजर्ट फ्यूरी नाम से बुलाया गया है।

इस न्यू Thar में हमें Earth Edition के बैज मिलते हैं जो कि बीमब्लर और रियर फेंडर पर हैं।

Thar Earth Edition Inside View

अंदर से भी कुछ इसी तरह की कलर स्कीम है। लैदर अपहोल्स्ट्री को डुअल टोन शेड में फिनिश किया है। बेज और ब्लैक के हेडरेस्ट पर भी डेजर्ट की तरह दिखने वाली लाइन्स है।

डार्क क्रोम फिनिश है बहुत से एलिमेंट्स में जैसे स्टीयरिंग व्हील में महिन्द्रा के लोगो पर कप होल्डर, गियर नॉब और गियर कंसोल पर, महिन्द्रा ने बताया है कि वह हर Thar Earth Edition के साथ आइडेंटिफिकेशन प्लेट देंगे अंदर में जिसका स्टार्टिंग नंबर रहेगा वन।

लेकिन यह नहीं बताया है कि कितनी स्पेशल एडिशन थार को प्रोड्यूस किया जाएगा।

Engine & Performance

Mahindra Thar Earth Edition के पॉवरट्रेन और परफॉर्मेंस की बात कर लेते हैं। महिन्द्रा थार अर्थ एडिशन हमें फोर बाई फोर वेरियंट्स में ही मिलेगा जिसमें पेट्रोल और डीजल की च्वॉइस रहेंगी।

एक रहेगा दो लीटर का पेट्रोल यूनिट जो कि 152 बीएचपी की पावर & 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोवाइड करती है। यह सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।

वहीं दूसरा रहेगा 2.2 लीटर का डीजल इंजन जो कि 132 बीएचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करती है। यह भी सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी।

Waiting Period On Thar Earth

वेटिंग पीरियड की बात कर लेते हैं तो जब से रियर वील ड्राइव आया है, फोर वील ड्राइव की डिमांड ड्रॉप हो गई है। फोर वील ड्राइव मॉडल पर 4 से 5 महीने की वेटिंग है।

वहीं डीजल रीयर वील ड्राइव पर एक साल तक की वेटिंग है। थार अर्थ एडिशन को लॉन्च करने का मकसद फोर वील ड्राइव सेल्स को इन्क्रीज करना हो सकता है। सो, आप लोग मुझे नीचे कमेंट्स में बताइए कि क्या आप ₹40,000 ज्यादा देकर इस थार अर्थ एडिशन को लोगे?

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code