Hyundai Creta N Line
हुंडई मोटर्स अपनी पॉपुलर Hyundai Creta N Line वेरिएंट 11 मार्च को भारत में लॉन्च करने वाला है। आप पहले भी N Line वेरिएंट को हुंडई आई ट्वंटी और हुंडई वेन्यू में देख चुके हैं।
अब बारी है हुंडई क्रेटा की आज आपको बताएंगे कि क्या फीचर्स हुंडई मोटर्स की आने वाली एसयूवी Creta N Line में देखने को मिलेंगे।
Engine Performance
शुरुआत में अगर इंजन और परफॉरमेंस की बात करें तो होंडा मोटर्स की इस आने वाली Creta N Line में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जोकि फोर सिलेंडर इंजन है और यह इंजन 160 हॉर्स पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।
यह इंजन आपको सिक्स स्पीड मैनुअल और सेवन स्पीड की डीसीटी गियरबॉक्स की ऑप्शन में ऑफर की जाएगा। इस एसयूवी में आपको नए सस्पेंशन के साथ नया स्टेरिंग मिलेगा।
Exterior Features
अब अगर एक्सटीरियर की बात करें तो Hyundai Creta N Line में आपको डायमेंशन अभी मिलने वाले क्रेटा जैसे ही मिलेंगे।
पर इसके एक्सटीरियर में आपको रीडिजाइन फ्रंट लुक के साथ नया बंपर, नए कट्स और चौड़े विंड एयर इनलेट देखने को मिलेंगे।
जबकि एलईडी डीआरएल रेगुलर क्रेटा की हाउसिंग के साथ ही आने वाले हैं। इसमें आपको R 18 इंच के अलॉय वील्स, N Line की बैजिंग, फ्रंट रियर और साइड प्रोफाइल में देखने को मिलेगी।
लार्ज रूफ माउंटेड स्पॉइलर, स्पोर्टियर बंपर, ड्यूल एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। Hyundai Creta N Line वेरिएंट दो कलर्स की ऑप्शन में आएगा जो कि ब्लू और मैटी ग्रे हैं।
Interior Feature
Creta N Line वेरियंट पूरी तरह से ब्लैक इंटीरियर के साथ आएगा जिसमें आपको 10 इंच के करीब टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लार्ज पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लार्ज बूट स्पेस जैसे फीचर्स अभी मिलने वाले क्रेटा जैसे देखने को मिलेंगे।
Creta N Line Price
अब अगर कीमतों की बात करें तो Hyundai Creta एसयूवी का यह वेरिएंट 50 हज़ार रुपये कीमत स्टैंडर्ड क्रेटा के मुकाबले ज्यादा आपको ऑफर करेगा।