Maruti Suzuki Baleno Sigma New Price
Maruti Suzuki कंपनी की नेक्सा शोरूम में आने वाली Baleno गाड़ी के बेस वर्जन यानी की Sigma वर्जन की 2024 के अप्रैल मंथ में कीमत आपको क्या मिलेगी।
मैं आपको सभी जो टैक्स लगते हैं जैसे कि एक्स शोरूम प्राइस, रजिस्ट्रेशन, आरटीओ रोड टैक्स और आपको इंश्योरेंस में कितना खर्चा लगेगा और अगर आप अलग से ओन डैमेज और फुल अश्योर्ड गाडी चाहते हैं इंश्योरेंस से तो उसका क्या खर्चा होगा
डिस्काउंट ऑफर बताऊंगा इस गाड़ी पर काफी बढ़िया डिस्काउंट ऑफर चल रहे हैं कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट आपको क्या मिलेगा
अगर आप इसकी 12 पर्सेंट की डाउन पेमेंट करते हैं एक्स शोरूम प्राइस पर तो कितना आपका लोन अमाउंट बैठेगा ईएमआई वगैरा।
मैं आपको पाँच साल, छह साल और सात साल के प्लान बताऊंगा
Suzuki Baleno Sigma New Price
तो आइए जानते हैं इस गाड़ी का कैश प्राइज क्या मिलता है सभी टैक्स को जोड़ने के बाद तो Maruti Suzuki Baleno Sigma बेस वर्जन का आपको एक्स शोरूम प्राइज मिलेगी 6,61,000 और इसमें 28 परसेंट जीएसटी और एक पर्सेंट सेस की कीमत पहले से ही जुडी हुई है।
बात करें रोड टैक्स चार्जेस की तो इसके लग जाएंगे आपके ₹2,880।
इंश्योरेंस का खर्चा पड़ेगा 23,932 का, रजिस्ट्रेशन की फीस लगेगी ₹600, फास्टैग के 600 लगेंगे और ह्य्पोथेकेशन के आपके खर्चे बैठेंगे 1500
एचएसआरपी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के आपके लग जाएंगे ₹500 और सभी टैक्स को जोड़ने के बाद ये कैश में आपको पड़ेगी 7,41,012 की।
Suzuki Baleno Sigma Discount Offer
बात करें डिस्काउंट ऑफर की तो कैश डिस्काउंट गाड़ी पर 30,000 का,
एक्सचेंज बोनस है 15,000 का
अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं तो आपको कॉरपोरेट बेनिफिट मिलेगा 7000 का।
Suzuki Baleno Sigma Finance Plan
अब बात करते हैं फाइनेंस के बारे में तो अगर आप इसकी डाउन पेमेंट करते हैं 12 पर्सेंट के आसपास जो की बैठती है ₹90,000 तो आपका लोन आएगा 6,51,012 का,
ब्याज दर 8.75 परसेंट लगाने पर जो कि मैं एसबीआई बैंक का आपको बता रहा हूं तो अगर आप इस पर पाँच साल, छह साल और सात साल तक का प्लान लेते हैं फाइनेंस का, तो 90,000 के डाउन पेमेंट पर
सात साल के लिए आपकी पर मंथ की किस्त बनती है 10,392 की
छह साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती 11,654 की
पाँच साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती 13,435।