2024 Maruti Brezza VXi Price | Brezza VXi Finance Plan & Discount Offer

WhatsApp Page Join Now

Maruti Brezza VXi Price

मारुति सुजुकी कंपनी की Brezza XUV के VXi वर्जन की कीमत नई आ गई है 2024 के अप्रैल मंथ में।

सरकार आपको कितना जीएसटी कितना सेस लगाती है उसका अमाउंट भी बताऊंगा और बेस प्राइस कितना कम होता है और एक्स शोरूम प्राइस पर आते आते कितना टैक्स लग जाता है

इस पर आपको रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन, आरटीओ, एमसीडी फीस, इंश्योरेंस सभी चार्जेस बताऊंगा और ऑप्शनल चार्जेस में अगर आप इसका जीरो डेप प्रीमियम लेंगे तो क्या खर्चा बैठेगा।

तीन बैंकों के फाइनेंस के प्लान भी बताऊंगा जैसे एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के आपको सात साल, पाँच साल और तीन साल के फाइनेंस के प्लान देखने को मिलेंगे और 15 परसेंट की डाउन पेमेंट हम रखेंगे एक्स शोरूम प्राइस पर।

Maruti Brezza VXi Cash Price

तो आइए पहले जानते हैं इस गाड़ी का कैश प्राइज आपको क्या पड़ता है। तो Maruti Brezza VXi वर्जन का बेस प्राइस आपको पड़ेग ₹6,65,167।

👉जीएसटी 28 पर्सेंट और एक पर्सेंट सेस लगाने पर इसकी कीमत निकल कर आती है ₹2,99,333 और एक्स शोरूम प्राइस आपकी बनता है जीएसटी और सेस जुड़ने के बाद ₹9,64,500।

👉अब और टैक्स भी लगेंगे जैसे की रोड टैक्स एंड रजिस्ट्रेशन लगाने के बाद आपके पढ़ते हैं ₹68,528 और अगर आप दिल्ली से गाडी लेते हैं तो आपकी एमसीडी फीस भी लगेगी दिल्ली में पार्किंग फीस, इसके बनते हैं 4000।

👉इंश्योरेंस में आपको 29,423 पे करने होंगे।

👉फास्टैग के 600 लगते हैं और इसकी ऑन रोड प्राइस आती है सभी टैक्स को जोड़ने के बाद 10,67,051 की और ऑप्शनल के रूप में अगर आप इसका जीरो डेप प्रीमियम लेंगे तब आपको पे करने होंगे ₹4,813 और ह्य्पोथेकेशन के 1500 बैठते हैं।

Maruti Brezza VXi Finance Plan

अब बात करते हैं फाइनेंस डिटेल के बारे में तो अगर आप इसकी एक्स शोरूम प्राइस की 15 परसेंट डाउन पेमेंट करते हैं जो कि बैठती है 1,44,500 तो आपका लोन निकल कर आता है ₹8,20,000।

👉एसबीआई का अगर आप फाइनेंस का प्लान लेंगे सात साल का तो आपकी पर मंथ की क़िस्त बनती है 12,617 ।

👉अगर आप आईसीआईसीआई बैंक कर लेते हैं पाँच साल का प्लान तो आपकी पर मंथ की क़िस्त बनती है 16,708 ।

👉अगर आप लेते हैं एचडीएफसी बैंक का प्लान तीन साल के लिए तो आपकी पर मंथ की क़िस्त बनती है 25,702।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Scan the code