Maruti Suzuki Spresso VXi Price
Maruti Suzuki कंपनी की कम प्राइस में आने वाली मिनी एसयूवी के बारे में जिसका नाम है Spresso और इसका जो वर्जन सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वो है VXi वर्जन इसकी अपडेट कीमत के बारे में बात करेंगे ।
अगर आप इसको खरीदते हैं अभी के समय में यानी की 2024 के अप्रैल मंथ में तो Spresso की कीमत क्या चल रही है मार्किट में उसके बारे में डिसकस करेंगे।
जैसे कि अगर आप इसको कैश में खरीदते हैं तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस क्या होगी।
एक्स शोरूम प्राइस पर जीएसटी सेस कितना परसेंटेज में लगता है? रजिस्ट्रेशन आरटीओ रोड टैक्स का खर्चा क्या होगा?
इंश्योरेंस में क्लेम कितना मिलता है थर्ड पार्टी और ओन डैमेज का, फास्टैग + ह्य्पोथेकेशन और कैश में कितनी की पड़ेगी।
डिस्काउंट ऑफर भी काफी बढ़िया चल रहे हैं अप्रैल मंथ में, काफी भारी छूट आपको होगी इस गाड़ी पर मिलेगी ।
आखिर में बताऊंगा फाइनेंस के बारे में यानी की अगर आप इसको किस्तों पर खरीदना चाहते हैं तो मैं आपको बहुत ही कम डाउन पेमेंट पर इसका फाइनेंस का प्लान भी आपको बताऊंगा जिसमें आप पर मंथ की किस्त और इसका ब्याज वगैरह सभी जानकारी ले सकेंगे।
Maruti Suzuki Spresso VXi Cash Price
तो आइए पहले जानते हैं इस गाड़ी का कैश प्राइज आपको क्या मिलेगा अभी के समय में, तो Maruti Suzuki Spresso VXi वर्जन का एक्स शोरूम प्राइज आपको पड़ेग अभी के समय में 5,21,500 की और
इस कीमत में आपकी 28 परसेंट जीएसटी और एक परसेंट सेस की कीमत पहले से ही जुड़ी हुई है।
👉बात करें रजिस्ट्रेशन यानी की आरटीओ रोड टैक्स की तो इसके लग जाएंगे ₹46,720।
👉इंश्योरेंस में आपको तीन साल का थर्ड पार्टी क्लेम एक साल का ओन डैमेज क्लेम मिलेगा जिसके बनते हैं ₹26,777।
👉फास्टैग + ह्य्पोथेकेशन के 2000 बैठते हैं और आपको Spresso VXi वर्जन के साथ कैश में पड़ेगी 5,96,997 का,
Maruti Suzuki Spresso VXi Discount Offer
अब बात करें डिस्काउंट ऑफर की तो इस गाड़ी पर आपको कैश डिस्काउंट मिलेगा 35,000 का
👉पुरानी गाड़ी एक्सचेंज करने पर 15,000 का एक्सचेंज बोनस
👉सरकारी नौकरी अगर आप करते हैं तो आपको 6000 का कॉर्पोरेट बेनिफिट भी मिलेगा।
Maruti Suzuki Spresso VXi Finance Plan
अब बात करते हैं इसकी फाइनेंस के बारे में तो लोन कराने के लिए आप इसकी कम से कम डाउन पेमेंट करते हैं 76,000 की तो आपका लोन अमाउंट निकल जाता है 5,20,997 का,
ब्याज दर 8.75 परसेंट लगाने पर जोकि एसबीआई कार लोन ऑफर कर रहा हैं अपने कस्टमर्स के लिए जो सबसे कम ब्याज दर है कार लोन पर तो अगर आप इसको पाँच साल, छह साल, सात साल तक फाइनेंस कराते हैं 76,000 के डाउनपेमेंट पर तो
👉सात साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती 8,316 की,
👉छह साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती 9,326 की
👉पाँच साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती 10,751 की