Jobs In Indian Army Indian Navy & Indian Air Force
आज बात करेंगे किसी भी ट्वेल्थ में पढ़ने वाले स्टूडेंट या कोई भी ऐसा कैंडिडेट जो ऑलरेडी ट्वेल्थ पास है या अभी अपने कॉलेज के फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने वाला है, उनके लिए इंडिया की वन ऑफ द हाईएस्ट पेइंग गवर्नमेंट जॉब वैकेंसी के बारे में।
इसके लिए ऑल इंडिया से मेल फीमेल फ्रेशर्स एक्सपीरियंस कैंडिडेट्स किसी भी स्ट्रीम से अप्लाई कर सकते हैं। इन वेकेंसी के थ्रू आप एक बहुत अच्छी सैलरी उठा सकते हैं, जो कि बिगिनिंग में ही 70 to 75 थाउजेंड रुपीस पर मंथ होगी, जो अगर आप देखेंगे जितनी भी ऑल इंडिया जॉब्स होती हैं किसी भी ट्वेल्थ पास के लिए उनमें वन ऑफ द हाईएस्ट सैलरी है।
इसके थ्रू आप इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स, इंडियन नेवी ज्वाइन कर सकते हैं। इन वैकेंसी का ऑफिशियल नाम है एनडीए यानी नैशनल डिफेंस अकैडमी, जो एक्चुअली में एक अकैडमी का नाम है, जो खडकवासला पुणे में लोकेट है। Jobs In Indian Army Indian Navy & Indian Air Force
एनडीए के थ्रू आप ट्रेनिंग लेने के बाद इंडियन मिलिट्री अकैडमी, इंडियन एयरफोर्स अकैडमी, इंडियन नेवल अकैडमी जॉइन कर सकते हैं।
ऐसे कैडेट जहां पर एक साल की ट्रेनिंग करेंगे और इसके बाद आप ऑफिसर कमीशन हो जाएंगे। लेकिन एनडीए में आपकी साढ़े 3 से 4 साल की ट्रेनिंग होती है।
एनडीए का एग्जाम हर साल यूपीएससी कंडक्ट करवाती है साल में दो बार और अभी 2024 में जो उनका पहला एग्जाम होने वाला है। यह फॉर्म उसके लिए निकले हैं। इसलिए इन वेकेंसीज का ऑफिशियल नाम है एनडीए वन 2024 ।
Eligible Criteria For NDA 2024
सबसे पहले इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की बात करते हैं ताकि जो लोग एलिजिबल नहीं हैं उनको पहले ही पता चल सके । Jobs In Indian Army Indian Navy & Indian Air Force
इसके लिए ऑल इंडिया से फ्रेशर्स एक्सपीरियंस कैंडिडेट्स मेल फीमेल दोनों एप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए इंडियन, नेपाली, भूटानी जो अब इंडिया के सिटिजन हो गए हैं या एक स्पेसिफिक टाइम से इंडिया में रह रहे हैं, वह इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं तो बेसिकली सारे इंडियंस इसके लिए एलिजिबल हैं।
Age
इसके लिए आपकी एज होनी चाहिए साढ़े 16 से साढ़े 19 साल यानीआपका जन्म 2nd जुलाई 2005 से 1st जुलाई 2008 का हो ।
Qualification
क्वालिफिकेशन में मांगा गया है कि कोई भी ट्वेल्थ पास इसके लिए अप्लाई कर सकता है जिसने किसी भी स्ट्रीम से अपना ट्वेल्थ किया हो। इंडियन आर्मी ज्वाइन करने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से आप अप्लाई कर सकते हैं।
लेकिन एयरफोर्स नेवी जॉइन करने के लिए आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स की जो स्ट्रीम है यानी पीसीएम की जो स्ट्रीम है वह होना कंपल्सरी है। Jobs In Indian Army Indian Navy & Indian Air Force
Exam Pattern
इसके एग्जाम पैटर्न सिलेबस को समझते हैं। यानी इसमें क्या क्या स्टेजेस होते हैं और आप इन स्टेजेस को कैसे क्लियर कर सकते हैं, इसका पूरा सिलेक्शन प्रोसेस है। काफी स्ट्रेट फॉरवर्ड है।
इसमें आपका एक रिटन एग्जाम और एक इंटरव्यू होता है, जिसके बाद आपका एक मेडिकल एग्जाम होता है। बीच में आपके डॉक्यूमेंट्स भी वेरीफाई होते हैं जो ड्यूरिंग इंटरव्यू वेरिफाई होते हैं।
जब आपका इंटरव्यू चल रहा होता है उसी टाइम पर आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन चलता है। जो एसएसबी है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे लेकिन आपका जो पहला स्टेज होगा वह रिटन एग्जाम होगा।
आपका जो रिटन एग्जाम है वह एक सिंगल एग्जाम होगा। यानी एक ही दिन में आपका पेपर चलेगा, लेकिन उसमें आपके दो पेपर्स होंगे।Jobs In Indian Army Indian Navy & Indian Air Force
आपका पहला पेपर मैथ्स का होगा, जो ढाई घंटे का पेपर होगा। इसमें आपके 120 क्वेश्चन आएंगे। हर क्वेश्चन ढाई नंबर का होगा। टोटल थ्री हंड्रेड मार्क्स का आपका यह पेपर होगा।
आपका सेकंड पेपर होगा यह होगा जनरल अवेयरनेस का और इस एक पेपर में आपके दो सेक्शंस होंगे इंग्लिश एंड जनरल नॉलेज।
यह पेपर भी आपका ढाई घंटे का होगा। इसमें इंग्लिश से आपके 200 मार्क्स के एंड जनरल नॉलेज से 400 मार्क्स के क्वेश्चन आएंगे तो टोटल 600 मार्क्स का पेपर होगा, जो ढाई घंटे का होगा।
सो, आपकी मैथ्स के 300 मार्क्स और आपके जनरल अवेयरनेस के 600 मार्क्स मिलाकर टोटल आपका 900 मार्क्स का रिटन एग्जाम होगा। तो यह टोटल नाइन हंड्रेड मार्क्स का आपका रिटन एग्जाम हुआ।
इसको जो लोग क्लियर करेंगे। इसके बाद उन्हें एसएसबी इंटरव्यू में अपीयर होने का मौका मिलेगा। जो अगेन 900 मार्क्स का इंटरव्यू होगा। Jobs In Indian Army Indian Navy & Indian Air Force
Centres
इसके लिए आपको ऑल इंडिया जो एसएसबी सेंटर्स हैं उनमें से कोई सेंटर मिलेगा। वहां जाकर आपका पाँच दिन का इंटरव्यू चलेगा, जिसमें आपका साइकोलॉजी, आपका पर्सनल इंटरव्यू और आपका ग्राउंड टास्क या जो ग्रुप टास्क होता है टू चेक आप इन ग्रुप में कैसे परफार्म करते हैं, यह आपके टेस्ट में होंगे।
आपके जो फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी यह इन सब मार्क्स को मिलाकर बनेगी। यानी रिटेन के 900 मार्क्स एंड इंटरव्यू के 900 मार्क्स मिलाकर आपकी मेरिट लिस्ट बनेगी।
जब आप फॉर्म फिल कर रहे होंगे तब आपको प्रिफरेंस देनी होगी। हम इससे रिलेटेड कुछ दूसरी इम्पोर्टेन्ट डिटेल्स डिस्कस करते हैं जैसे कि सबसे पहले इसके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है वह 9th जानवरी 2024 है जिसमें आपको सिक्स पीएम तक इसके लिए अप्लाई करना है।
जिसके बाद उसके एडमिट कार्ड से आपको मार्च के लास्ट वीक में मिल जाएंगे। इसके बाद आपका जो एग्जाम है 21st अप्रैल को होगा।Jobs In Indian Army Indian Navy & Indian Air Force
यानी अभी आपके पास प्रिपरेशन के लिए अच्छे खासे फोर मंथ्स बाकी हैं।
Total Vacancy
टोटल नंबर वेकेंसीज की बात करें तो यहां पर टोटल 400 वेकेंसीज हैं । आर्मी में 208 , नेवी में 42, एयर फोर्स में 120, नेवल अकैडमी में टोटल 30 वेकेंसीज हैं।
एग्जाम सेंटर्स जो हैं इसके ऑल ओवर इंडिया हैं। इसके लिए अप्लाई करने के लिए जो फॉर्म फीस है वो 100 रुपीस है, जो फीमेल कैंडिडेट्स के लिए एग्जेम्प्ट है।
Salary
सैलरी की बात करें तो आपको कमीशन हो जाने के बाद इसमें जो सैलरी मिलेगी वह होगी अराउंड 70-75 थाउजेंड रुपीस ।
लेकिन आपको आपके ट्रेनिंग ड्यूरेशन में अराउंड 25-30 थाउजेंड पर मंथ का स्टाइपेंड मिलता है। इसके अलावा आपको रहना और खाना और आपकी जो कंप्लीट ट्रेनिंग है वह फ्री होती है।
How To Apply
अब आप इसके लिए अप्लाई कैसे कर सकते, इसके लिए अप्लाई करने का जो ऑफिशियल लिंक है वह मैं निचे दे दूंगा । ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप Upsc.online.nic.in पर जा सकते हैं।
जहां पर आप उसका एडमिट कार्ड भी आएगा और इसका रिजल्ट भी आप वहीं पर चेक कर सकते हैं। तो इसका लिंक भी मैं आपको डायरेक्ट निचे दे दूंगा । वहां से जाकर आप ऑनलाइन इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। एनडीए से रिलेटेड अगर आपको कोई भी डाउट है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Apply For Job | Click Here |
Official Notification | Click Here |
FAQ
-
कोन अप्लाई कर सकता हैं इस वेकन्सी के लिए
मेल फीमेल फ्रेशर्स एक्सपीरियंस कैंडिडेट्स किसी भी स्ट्रीम से अप्लाई कर सकते हैं।
-
सैलरी कितनी मिलेगी इस जॉब में
70 to 75 थाउजेंड रुपीस पर मंथ होगी
-
टोटल कितनी वेकन्सी हैं
यहां पर टोटल 400 वेकेंसीज हैं ।