2024 Hyundai Creta Vs Tata Curvv कोनसी कार सबसे खतरनाक परफॉरमेंस देती हैं

WhatsApp Page Join Now

Hyundai Creta Vs Tata Curvv

क्या आप भी creta लेने की सोच रहे हैं? तो मैं आपको बता दूं कि Tata Curvv जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली है और इसका सबसे बड़ा कॉम्पटीटर रहेगी Hyundai Creta। तो चलिए देखते हैं दोनों ही कार्स में क्या क्या डिफरेंस है।

Dimension

सबसे पहले बात करेंगे डाइमेंशन्स की तो Tata Curvv की लेंथ 4308mm, विड्थ 1810mm, 1630mm और वीलबेस 2560mm की मिलेगी। वहीं Hyundai Creta की लेंथ 4330mm, विड्थ 1790mm, हाइट 1635mm और वीलबेस 2610mm की मिलती है।

यानि Tata Curvv 22 एमएम शॉर्ट लेंथ में, 5 एमएम हाइट में छोटी है और 50 एमएम वीलबेस में छोटी है। लेकिन Tata Curvv ट्वेंटी एमएम ज्यादा वाइड है Creta से, इसका मतलब क्या? इसका मतलब Tata Curvv के रियर में तीन लोग आराम से बैठ पाएंगे।

Exterior Design

अब बात कर लेते हैं दोनों ही गाड़ियों के एक्सटीरियर के बारे में। बाहर से दोनों ही कार्स टोटली डिफरेंट दिखती हैं क्योंकि Tata Curvv हमें कूप शेप में मिलती है और क्रेटा नॉर्मल एसयूवी लुक में आती है।

बात कर लेते हैं दोनों ही कार्स के कॉमन एक्सटीरियर फीचर्स के बारे में। कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, कनेक्टिड एलईडी टेललैंप्स, एलईडी हेडलाइट्स, पैनारोमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम, शार्क फिन एंटीना और डी fogger दोनों ही गाड़ियों में मिलते हैं।

Hyundai Creta Vs Tata Curvv

लेकिन क्रेटा के टॉप मॉडल में हमें 17 इंच के अलॉय वील्स मिलते हैं और Tata Curvv के टॉप मॉडल में हमें 18 इंच के अलॉय वील्स प्रोवाइड किए जाते हैं।

बात कर लेते हैं उन फीचर्स की जो curvv में है, बट क्रेटा में नहीं मिलते हैं तो वह फीचर है और सिक्वेंस टर्न इंडिकेटर। फिलर डोर हैंडल्स हमें Curvv में मिलेंगे और क्रेटा में हमें नॉर्मल डोर हैंडल्स मिलते हैं।

दोनों में ही रिक्वेस्ट सेंसर्स प्रोवाइड किए जाएंगे। Curvv में हमें सीक्वेंस टर्न इंडिकेटर भी मिलेगा जैसा नेक्सॉन में प्रोवाइड किया जाता है। अब बात करते हैं उन फीचर्स की जो क्रेटा में तो हैं लेकिन कर्व में नहीं आएंगे तो वो है रियर वाइपर।

क्रेटा में हमें रियर वाइपर प्रोवाइड किया जाता है लेकिन Curvv कूप है तो उसमें रियर वाइपर प्रोवाइड नहीं किया जाएगा।

Interior Design

अब बात कर लेते हैं दोनों ही कार के इंटीरियर के बारे में, Tata Curvv का इंटीरियर ऑलमोस्ट प्रोडक्शन रेडी फॉर्म में दिखा है और क्रेटा को तो ह्युंडई ने लॉन्च कर दिया है। तो इंटीरियर कौन सा ज्यादा अच्छा है इसका फैसला आपलोग नीचे कमेंट्स में कर लो।

इन दोनों ही कार्स में बहुत सारे डिफरेंसेज मिल जाते हैं लेकिन उससे पहले कॉमन फीचर्स की बात कर लेते हैं।

दोनों ही कार्स में हमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टैग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रियर आर्मरेस्ट, वायरलेस फोन चार्जर, पैडल शिफ्टर, 60/40 रियर स्प्लिट सीट्स, थ्री सिक्सटी डिग्री कैमरा, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स एंड रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स कॉमन मिलते हैं।

New Tata Curvv EV And ICE

लेकिन Curvv में हमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलेगा। जहां Hyundai Creta में हमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलता है।

Tata Curvv का स्टीयरिंग वील क्रेटा के स्टीयरिंग वील से ज्यादा प्रीमियम दिखेगा क्योंकि उसमें टाटा का लोगो illuminating मिलता है।

Tata Curvv में हमें जेबीएल का साउंड सिस्टम प्रोवाइड किया जाएगा और ह्युंडई क्रेटा में हमें 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम मिलता है।

Safety Feature

अब बात कर लेते हैं सीवीटी की और सेफ्टी का बोलते ही टाटा की याद आ जाती है। तो यह तो साफ है कि Tata Curvv Hyundai Creta से ज्यादा सेफ रहेगी। लेकिन दोनों ही कार्स के कॉमन सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात कर लेते हैं।

दोनों ही कार्स में हमें लेवल टू एडीएस सिस्टम मिलेगा, सिक्स एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओ फिक्स टाइम माउंट जैसे फीचर्स कॉमन मिलते हैं।

Engine Types

Curvv

अब बात कर लेते हैं मेन पॉइंट इंजन ऑप्शन की। Tata Curvv में हमें वन पॉइंट फाइव लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जो कि 115 पीएस की पावर एंड 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करेगी।

यह सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही प्रोवाइड किया जाएगा। वहीं क्रेटा हमें वन पॉइंट फाइव लीटर के डीजल इंजन के साथ मिलेगी जो कि 116 पीएस की पावर 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोवाइड करती है।

यह सिक्स स्पीड मैन्युअल एंड सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिलेगी। वहीं पेट्रोल में Tata Curvv अपने न्यू 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को यूज करेगी, जो कि 123 पीएस की पावर 225 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोवाइड करेगी।

Creta

वहीं क्रेटा में हमें वन प्वाइंट फाइव लीटर का नैचुरली एसपी रेटेड पेट्रोल इंजन मिल जाता है जो कि 115 बीएचपी की पावर 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोवाइड करती है।

यह सिक्स स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है। कुछ सोर्सेज की बताएं तो Tata Curvv में हमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल यूनिट भी मिल सकता है जो कि 168 पीएस की पावर 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोवाइड करेगी।

यह डायरेक्टली कम्पीट करेगी Hyundai Creta के वन प्वाइंट फाइव लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ जो कि 157 बीएचपी की पावर 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोवाइड करती है।

यह हमें सिर्फ डीसीटी में अवेलेबल कराई जाती है। दोनों ही कार के इंजन ऑलमोस्ट सेम ही पावर डिलीवर करते हैं लेकिन ह्युंडई का इंजन ज्यादा रिफाइंड मिलता है टाटा के कम्पैरिजन में, Tata Curvv ईवी और हुंडाई क्रेटा ईवी बहुत जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च की जाएंगी।

Mileage

अब बात कर लेते हैं दोनों ही कार्स की माइलेज के बारे में। Tata Curvv का 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल का माइलेज 16.4 किलोमीटर पर लीटर का है।

वहीं क्रेटा के 1.5 लीटर नैचुरली स्प्रेड पेट्रोल का माइलेज 16.7 किलोमीटर पर लीटर का है। दोनों ही कार की माइलेज ऑलमोस्ट सेम ही मिलेंगे।

Final Word

अब चलते हैं कंक्लूजन की तरफ सारी चीजों को देखते हुए यह तो समझ आ रहा है कि Tata Curvv Hyundai Creta को जबरदस्त टक्कर देगी। Tata Curvv को टाटा की तरफ से जुलाई से सेप्टेम्बर में लॉन्च किया जाएगा।

अब देखते हैं कि आपको दोनों में से कौन सी कार लेनी चाहिए। फीचर इंजन वाइज दोनों ही कार्स ऑलमोस्ट सेम है। कोई ज्यादा बड़ा फर्क देखने के लिए नहीं मिलता है।

लेकिन अगर बात करते हैं सेफ्टी की तो Tata Curvv बहुत ही जबरदस्त सेफ्टी के साथ आएगी।

वहीं Hyundai Creta अभी तक एनकैप में नहीं गई है और आफ्टर सेल्स की बात करें तो आफ्टर सेल्स ह्युंडई बहुत ही बढ़िया ऑफर करती है। अब सारी चीजें आप पर डिपेंड करेंगी की आपको कौन सी ज्यादा पसंद आती है।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Scan the code