Haryana Roadways Recruitment 2024
अगर आप हरियाणा से बिलोंग करते हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका हैं कियुकी हरियाणा रोडवेज रोहतक डिपो में 35 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इलेक्ट्रीशियन , पेंटर , फिटर, प्लम्बर, कारपेंटर , तमाम तरह की भर्ती निकली गयी हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 दिसंबर 2023 से शुरू हो गए हैं और इसकी अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2023 रखी गई है।
Details of Haryana Roadways Recruitment 2024
अब हम बात करते इसके पदों के बारे में थोड़ा विस्तार से तो इस भर्ती में कुल 35 पद है जहा पे प्लंबर के लिए एक पद,स्टेनो हिंदी के लिए एक पद, स्टेनो इंग्लिश के लिए एक पद, पेंटर के लिए एक पद, शीट मेटल वर्कर के लिए दो पद, कारपेंटर के लिए एक पद, डीजल मैकेनिक के लिए छः पद, फिटर के लिए तीन पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए नौ पद और एमएमवी के लिए दस पद हैं।
योग्यता की बात करे तो आवेदक को दसवीं पास और संबंधित ट्रेड से आईटीआई पास होना जरुरी है।
Application fee Haryana Roadways Recruitment 2024
आपको जानकार खुशी होगी इस भर्ती के लिए कोई भी फीस नहीं ली जा रही, इसके बिलकुल मुफ्त आवेदन कर सकते हैं ।
Age Range For Haryana Roadways Recruitment
आयु सीमा की बात करि जाए तो इसमें अप्लाई करने के लिए कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तक होनी चाहिए।
इसके अलावा आयु की गणना 01 जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी।
Selection Process For Haryana Roadways Recruitment 2024
अब बात करते हैं की जो आवेदन करेगा उसका सिलेक्शन किस आधार पर होगा, ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देखा जाए तो आवेदक करता का आईटीआई के नंबर के आधार पर चयन किया जाएगा, इसके बाद उसके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करे जाएंगे फिर मेडिकल भी क्लियर करना होगा तद्पश्चात उसका सिलेक्शन होगा मेरी बेस्ड पे ।
Important dates For Haryana Roadways Recruitment
इस भर्ती के फॉर्म भरने के लिए जो समय सिमा रखी गई हैं वह 28 दिसंबर 2023 से शुरू होके 03 जनवरी 2024 रखी गई है।
Notification:- | Click Here |
Apply Online:- | Click Here |