2024 Hyundai Creta N Line Vs Normal Creta कोनसी लेनी चाहिए?

WhatsApp Page Join Now

Creta N Line Vs Normal Creta

Hyundai ने क्रेटा को इंडियन मार्केट में लॉन्च करके धूम मचा दी है। जब से New Creta को लॉन्च किया गया है, बुकिंग्स ऑलमोस्ट डबल हो गई हैं।

लेकिन अब Hyundai अपनी क्रेटा 2024 की N लाइन को भी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है।

आज हम देखेंगे कि कैसे Hyundai Creta N लाइन Normal Creta से अलग है। Hyundai Creta N Line को ऑलरेडी अनवील कर दिया गया है और आप इस कार को 25 हज़ार रुपए देकर बुक करा सकते हैं।

Creta N Line Front Look

अब सबसे पहले बात कर लेते हैं फ्रंट की जो सबसे बड़ा डिफरेंस है, N लाइन में वो है इसका अपीयरेंस जो कि पूरा डिफरेंट है Normal Creta से फ्रंट ग्रिल को कंप्लीटली रीडिजाइन किया गया है।

N लाइन के बैज को ऐड किया गया है। बम्पर डिजाइन भी टोटली न्यू है और लोवर बम्पर में रेड इंसर्ट भी मिलते हैं।

जो सेम है वो है कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलाइट्स। इनकी पोजिशनिंग भी Normal Creta जैसी ही है।

N Line Side Look

बढ़ते हैं साइड की तरफ तो सबसे पहली नजर पड़ती है साइड कटिंग पर जिसमें रेड इन्सर्ट हैं और N लाइन में हमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं जिसमें रेड पेंटेड ब्रेक कैलिपर्स आते हैं।

वहीं रेगुलर वर्जन में हमें 17 इंच के अलॉय वील्स मिलते हैं।

Creta N Line Rear Look

बढ़ते हैं रियर की तरफ तो रीयर हमें काफी सिमिलर मिलता है Normal Creta से यहां पर इतने चेंजेज नहीं हैं।

रियर में ट्वीक बम्पर डिजाइन, N लाइन बैज, टेलगेट पर डुअल टेप एग्जॉस्ट और स्पोर्टियर रूफ इंटिग्रेटेड स्पॉइलर मिलता है। थोड़ा सा रिफ्लेक्टर को भी चेंज किया गया है।

Creta N Line Interior

बात करते हैं इंटीरियर की, Hyundai ने ऑफिशियल इंटीरियर को रिवील नहीं किया है।

बस कुछ इमेज है जहां इसका स्टेरिंग चेंज लग रहा है और अंदर डैशबोर्ड पर रेड इंसर्ट देखे जा सकते हैं।

ये स्टीयरिंग सिमिलर है जो हुंडाई अपनी N Line मॉडल्स के साथ देती है। इसके अलावा ह्युंडई ने बताया है कि इसमें ब्लैक इंटीरियर मिलेगा जिसमें रेड क्रॉस स्टिचिंग रहेगी।

वहीं Normal Creta हमें सिर्फ लाइटर केबिन थीम पर मिलती है।

Engine Option

पॉवरट्रेन ऑप्शंस की बात करें तो Hyundai Creta N Line 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जोकि 160 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करेगी।

इसमें सिक्स स्पीड मैनुअल और सेवेन स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं Normal Creta में हमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल सिर्फ टॉप मॉडल में मिलता है और सिर्फ सेवेन स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Price & Launch Date

एक्सपेक्टेड प्राइस की बात करें तो Hyundai Creta N Line को ₹17,50,000 के प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा।

कोई खास कॉम्पटीशन होगा नहीं इसका Hyundai Creta N Line को 11 मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया जाएगा। जहां कुछ लोगों को इस कार का इंतजार है वहीं कुछ लोगों को ये कुछ खास पसंद नहीं आ रही है।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Scan the code