2024 Renault Duster
भारत में Renault जल्द ही अपनी नई जनरेशन की Duster SUV को लॉन्च करेगा। इंटरनेशनल मार्केट में Renault की सिस्टर कंपनी दासियां ने अपनी नई Duster को लॉन्च कर दिया है और भारत में भी Renault अपनी नई जनरेशन की डस्टर को 2024 के अंत तक लॉन्च कर देगा।
रेनॉल्ट की डस्टर एसयूवी का भारत में मुकाबला हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर जैसी एसयूवी कारों से होगा।
हम आपको बताएंगे नए फीचर्स के बारे में जो आपको नई जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर में देखने को मिलेंगे।
Engine & Performance
अगर इंजन और परफॉरमेंस की बात करें तो भारत में रेनॉल्ट की डस्टर पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन की ऑप्शन में देखने को मिल सकती है।
इस एसयूवी में आपको 1.6 लीटर फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो कि हाइब्रिड की ऑप्शन में भी ऑफर की जाएगा।
इस इंजन के साथ आपको 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन की ऑप्शन भी देखने को मिल सकती है और साथ ही आपको 1.5 लीटर के डीजल इंजन की ऑप्शन भी नई जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर ऑफर कर सकती है।
नई जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर आपको फोर बाय फोर के साथ फोर बाय टू के ऑप्शन में भी ऑफर की जाएगी। इस एसयूवी में आपको मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स भी देखने को मिलेंगे।
Exterior Feature In Renault Duster
इसके बाद अगर एक्सटीरियर की बात करें तो नई जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर रेनो के नए सीएमएफ बी प्लेटफार्म पर आधारित होगी।
इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि फाइव सीटर के साथ Renault की Duster सेवन सीटर की ऑप्शन में भी ऑफर हो सकती है।
इसके एक्सटीरियर में आपको Renault की बैजिंग के साथ बड़ी और अट्रैक्टिव फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, रूफ रेल, शार्क फीट एंटीना, R 18 इंच तक के अलॉय वील्स, मस्कुलर एक्सटीरियर लुक जैसे नए फीचर्स एक्सटीरियर में आपको ऑफर किए जाएंगे।
Renault Duster Interior
इसके बाद अगर इंटीरियर की बात करें तो नई जनरेशन की Renault Duster का इंटीरियर अभी की डस्टर के मुकाबले बहुत ज्यादा प्रीमियम आपको मिलेगा।
जिसमें कि आपको ड्यूल लेयर्ड डैशबोर्ड के साथ 10 इंच तक का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, सात से लेकर आठ इंच तक का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लार्ज पैनोरमिक सनरूफ, फाइव पर्सन की कंफर्टेबल सीटिंग अरेंजमेंट, लार्ज बूट स्पेस, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे नए और एडवांस फीचर्स।
Safety Feature
अब अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई जनरेशन की Renault Duster सेफ्टी के नए और अडवांस फीचर्स के साथ आपको ऑफर की जाएगी।
इसमें आपको सेफ्टी के लिए हाई स्ट्रेंथ स्टील बॉडी, ऑल एयरबैग्स, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एक्टिव एमरजेंसी ब्रेक, इंटेलिजेंट क्रूज कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्टेंट, डाउनहिल कंट्रोल जैसे नए और एडवांस फीचर्स सेफ्टी के इस एसयूवी में आपको ऑफर किए जाएंगे।
2024 Renault Duster Price
भारत में नई जनरेशन की Renault Duster एक अनुमान के अनुसार ₹11 लाख से लेकर ₹20 लाख तक की कीमत में ऑफर हो सकती है।
Renault Duster एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, KIA सेल्टोस से लेकर टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर जैसी एसयूवी कारों से होगा।