2024 Volkswagen Taigun: Introducing the GT Line and GT+ Sport Variants in India

WhatsApp Page Join Now

Volkswagen Taigun

Volkswagen ने भारत में अपनी ब्लैक स्पोर्ट्स थीम पर आधारित Taigun GT Line और Taigun GT+ Sport को लॉन्च किया है।

Taigun GT Line की शुरुआती कीमत 14,08,000 हज़ार रुपए है, जबकि Taigun GT+ Sport वेरिएंट की कीमत ₹18,53,000 से शुरू है।

हम आपको Volkswagen Taigun GT Line और GT Line Sport में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं।

Engine & Performance

शुरुआत में अगर Volkswagen Taigun GT Line की बात करें तो एसयूवी का यह वेरिएंट वन प्वॉइंट जीरो लीटर के टीएसआई थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन की ऑप्शन में आता है जो कि सिक्स स्पीड की मैनुअल और सिक्स स्पीड की ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की ऑप्शन में मिलता है।

जबकि दूसरी तरफ Volkswagen Taigun GT Line Sport वेरिएंट में आपको 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर ईवी इंजन मिलता है जो कि वन फिफ्टी पीएस की पावर और टू फिफ्टीन न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।

यह इंजन आपको सिक्स स्पीड की मैनुअल और सैवन स्पीड की डीएसजी ट्रांसमिशन की ऑप्शन में मिलता है।

Exterior & Interior Feature

Taigun GT Line में आपको जीटी लायन की बैजिंग आपको इंटीरियर और एक्सटीरियर में मिलती है।

इसकी लुक काफी स्पोर्टी आपको मिलती है। साथ ही आपको R17 इंच के अलॉय वील्स, Dark थीम के साथ एलईडी हैडलैंप्स और डीआरएल, जबकि इंटीरियर में आपको सॉफ्ट टच डैशबोर्ड के साथ 10 इंच तक का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जैसे फीचर्स Volkswagen Taigun GT Line में आपको मिलते हैं।

आपको बता दें कि यह वेरिएंट स्टैंडर्ड Taigun से 16 एक्सटीरियर और 13 इंटीरियर के नए फीचर्स के साथ मिलता है।

Volkswagen Taigun GT Line का यह Sport वेरिएंट आपको स्टैंडर्ड Volkswagen Taigun से 19 एक्सटीरियर और 15 इंटीरियर फीचर्स एक्स्ट्रा के साथ मिलता है।

Volkswagen Taigun Pricing

अब अगर कीमतों की बात करें तो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ₹14,08,000 की कीमत में मिलता है, जबकि Volkswagen Taigun GT Line 1.0 लीटर ऑटोमैटिक के साथ ₹15,63,000 की कीमत में मिलता है।

जबकि दूसरी तरफ फॉक्सवैगन टाइकून जीटी प्लस स्पोर्ट्स वेरिएंट आपको वन प्वाइंट फाइव लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ₹18,53,000 की कीमत में मिलता है,

जबकि Volkswagen Taigun GT+ Sport वेरिएंट 1.5 लीटर डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ ₹19,73,000 की कीमत में मिलता है।

New MG Hector Hybrid Set to Launch in India

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code