Royal Enfield Hunter 350 Launched With New Color Option In 2024 – Checkout Now

WhatsApp Page Join Now

Royal Enfield Hunter 350 Launched

Royal Enfield Hunter 350 अपने 2024 मॉडल कुछ नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। तो Hunter 350 खरीदने के लिए सोच रहे होंगे तो यह भी कलर आपकी पसंद बन सकती है।

तो आइए जान लेते हैं इसमें क्या कुछ बदलाव किए गए हैं। अब इसकी क्या प्राइस रखी गई है। सबसे पहले बता दें, पहले ही Hunter 350 में काफी सारे कलर ऑप्शन मिलते थे।

यहां पर तीन वेरियंट अलग अलग मिलते थे। जिसमें से जो मिडिल वैरियंट है जोकि डायपर वेरिएंट है। इसमें तीन कलर ऑप्शन पहले मिलती थी लेकिन कंपनी ने इसमें दो नए और कलर ऑप्शन एड कर दिए हैं।

जिसमें आपको Dapper O यानी कि Dapper Orange और दूसरा Dapper G यानी कि Dapper Green के साथ इसको लॉन्च कर दिया है। Royal Enfield Hunter 350 Launched

ये कलर ऑप्शन आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा। इस नए कलर ऑप्शन में अगर आप देखेंगे तो डिजाइनिंग पर कोई भी चेंजेज नहीं किया गया है।

Green Color Hunter 350

पहले आपको डायपर व्हाइट मिलता था। उसी ग्राफिक्स के साथ आपको ग्रीन कलर के साथ मिल जाएगी। जहां पर रॉयल एनफील्ड की आपके टैंक के ऊपर स्टीयरिंग मिल जाती है।

इसके अलावा यहां पर राइड का यहां पर ग्राफिक्स दिया गया है और साइड में आपको Hunter 350 Green कलर के साथ मिल जाएगी। वील के ऊपर आपको ग्रीन कलर की स्ट्रिप मिल जाती है। तो बस यही चेंजेस किया गया है।Royal Enfield Hunter 350 Launched

Orange Color Hunter 350

वहीं अगर आप ऑरेंज कलर के साथ लेते हैं तो यहां पर आप देखेंगे तो इसमें आपको ग्राफिक्स थोड़ा सा अलग मिल जाएगा और यहां पर ऑरेंज कलर की सीट्स मिल जाती है।

टैंक के ऊपर आपको साइड में और आपको वील के ऊपर हल्की सी ग्राफिक्स मिल जाएगी।

Pricing

प्राइसिंग की अगर बात की तो इसकी प्राइस पहले से बिल्कुल भी बढ़ाई नहीं गई है। सेम प्राइस रेंज में इसको लॉन्च की गई है। Royal Enfield Hunter 350 Launched

इस नई कलर ऑप्शन के साथ या फिर डायपर कोई भी कलर लेते हैं तो इसका एक्सशोरूम प्राइस है 1,69,656 तक है और on road लगभग ₹1,94,426 तक चली जाती है।

तो अगर आपको नए कलर ऑप्शन पसंद आते हैं तो इसको आप परचेस कर सकते हैं।

Engine

बाकी इंजन स्पेक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सेम आपको 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिल जाएगा जोकि 20.2 बीएचपी का पावर से 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है।

फाइव स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। टायर्स बिल्कुल सेम है, सस्पेंशन सेम पहले जैसी है। मीटर कंसोल भी आपको वही मिलेगा जो कि राउंड शेप में डिजिटल एनालॉग मीटर कंसोल देखने को मिल जाती है। यहां पर कोई भी चेंजेस नहीं किए गए हैं।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Scan the code