Renault Duster SUV 13 लाख में आने वाली अपने शानदार फीचर से धमाल मचाएगी

WhatsApp Page Join Now

Renault Duster

इंटरनेशनल मार्केट में Duster एसयूवी Dacia और रैनो की बैजिंग के साथ लॉन्च हो चुकी है। भारत में भी नई Duster रेनो के द्वारा 2024 के थर्ड क्वार्टर तक लॉन्च हो सकती है।

भारत में लॉन्च होने वाली नई जनरेशन की Renault Duster, टाटा की हैरियर, एमजी की हैक्टर जैसी एसयूवी कारों को भी कड़ा मुकाबला पेश करेगी।

भारत में अगर Duster एसयूवी लॉन्च होती है तो इसमें आपको क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे। शुरुआत में मैं आपको बता दूं कि नई जनरेशन की Renault Duster सीएमएफ बी प्लेटफार्म पर आधारित होगी।

यह वही प्लेटफार्म है जिसके ऊपर रेनो की जोग्गेर एसयूवी भी आधारित है। इस बात से यह उम्मीद है कि भारत में रैनो की Duster फाइव सीटर के साथ सैवन सीटर की ऑप्शन में भी लॉन्च की जाएगी जो कि एमजी फैक्टर प्लस जैसी एसयूवी कारों को भी कड़ा मुकाबला पेश करेगी।

Renault Duster Exterior

अगर एक्सटीरियर की बात करें तो नई जनरेशन की Renault Duster नए डायमेंशन के साथ आएगी।

इसके एक्सटीरियर में आपको बाई शेप में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, रूफ रेल और R18 इंच तक के अलॉय व्हील्स, शार्क फिट एंटीना, ड्यूल टोन और मोनो टोन कलर्स की ऑप्शन, मस्कुलर एक्सटीरियर लुक जैसे फीचर्स नई जनरेशन की रेनो डस्टर के एक्सटीरियर में ऑफर किए जाएंगे।

Engine Performance

अब अगर इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो भारत में नई जनरेशन की Renault Duster पेट्रोल, हाइब्रिड और डीजल इंजन की ऑप्शन में आपको देखने को मिल सकती है।

एक अनुमान के अनुसार भारत में नई जनरेशन की Duster 1.6 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन की ऑप्शन में आएगी।

यह इंजन आपको हायब्रिड की ऑप्शन में भी ऑफर की जाएगा। इस इंजन के साथ नई जनरेशन Renault Duster आपको 1.2 लीटर के 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन की ऑप्शन में भी ऑफर हो सकती है।

यह इंजन आपको सीबीटी और मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन में ऑफर किए जाएंगे। नई जनरेशन की Renault Duster फ्रंट वील ड्राइव और फोर बाई फोर की ऑप्शन में ऑफर की जाएगी।

इस एसयूवी में आपको मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स, मल्टीपल ट्रैक्शन मोड की ऑप्शन भी देखने को मिलेगी।

Renault Duster Interior

अब अगर इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो नई जनरेशन की Renault Duster में आपको ड्यूल रियर डैशबोर्ड देखने को मिलेगा।

इसमें आपको 10 इंच तक का अल्ट्रा एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जो कि एप्पल कारप्ले एंड्रॉयड ऑटो के फीचर्स को सपोर्ट करेगा।

इसमें आपको सात इंच तक का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो कि पूरी तरह से कॉन्फिग्रेशन होगा।

इसमें आपको लार्ज पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लार्ज बूट स्पेस, फाई पर्सन और सेवेन पर्सन की सीटिंग अरेंजमेंट, टेन स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स इंटीरियर में ऑफर की जाएंगे।

Safety Features In Duster

अब सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई जनरेशन की Renault Duster, हाई स्टांस स्टील बॉडी, ऑल एयरबैग्स, 360 डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, ट्रैफिक साइन रिकॉगनिशन , इंटेलिजेंट अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्टैंट जैसे शानदार और नए सेफ्टी के फीचर्स नई जनरेशन की Renault Duster में आपको ऑफर की जाएंगी।

Renault Duster Suv Pricing

भारत में Renault Duster एसयूवी एक अनुमान के अनुसार ₹13 लाख से लेकर ₹20 लाख तक की कीमत में लॉन्च हो सकती है। भारत में रैनो की Duster फाइव सीटर और सेवन सीटर की ऑप्शन में आएगी।

इस एसयूवी का मुकाबला एमजी हेक्टर, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा हैरियर, हुंडई क्रेटा या सेल्टोस जैसी एसयूवी कारों से होगा।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code