2024 Tata Nexon Vs Hyundai Creta
टाटा और ह्युंडई की टक्कर तो हमेशा से ही चलती आ रही है। जहां ह्युंडई काफी समय से अपनी कार को भारत में लॉन्च कर रही है वहीं टाटा अपनी सुरक्षित गाड़ियों को देकर भारतीय लोगों के दिलों पर राज कर रही है।
इन दोनों ही कंपनीज के टॉप सेलिंग एसयूवीज को कंपेयर कर लेते हैं। मैं बात कर रहा हूं Tata Nexon और Hyundai Creta की।
Price & Dimension
अब देखने की बात यह है कि Tata Nexon हमें 8 लाख से 16 लाख के बीच में मिल जाती है और वही Creta हमें 11 लाख से 20 लाख के बीच में मिलती है। यानी Creta का टॉप मॉडल ₹4 लाख से भी ज्यादा महंगा है, नेक्सॉन से।
तो चलिए सबसे पहले दोनों ही गाड़ियों के डाइमेंशन्स की बात कर लेते हैं।
Tata Nexon की length 3995 mm, विड्थ 1804 mm, हाइट 1620 mm और वीलबेस 2498 mm की मिलती है। वहीं Hyundai Creta की लेंथ 4330 mm, विड्थ 1790 mm, हाइट 1835 mm और वीलबेस 2610 mm की मिलती है।
टटा नेक्सॉन में तीन लोग पीछे आराम से बैठ पाएंगे।
Exterior View
अब बात कर लेते हैं दोनों ही गाड़ियों के एक्सटीरियर के बारे में। बाहर से दोनों ही कार्स टोटली डिफरेंट दिखती हैं। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको देखने में कौन सी ज्यादा अच्छी लगती है।

बात कर लेते हैं दोनों ही गाड़ियों के कॉमन एक्सटीरियर फीचर्स के बारे में।
➤ कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स, एलईडी हेडलाइट, सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम, शार्क फिन एंटीना, फ्रंट डिस्क ब्रेक्स और डिफॉगर दोनों ही गाड़ियों में मिलते हैं।
➤ लेकिन Creta के टॉप मॉडल में हमें 17 इंच के अलॉय वील्स मिलते हैं और नेक्सॉन के टॉप मॉडल में हमें 16 इंच के अलॉय वील्स प्रोवाइड किए जाते हैं।
➤ अब बात कर लेते हैं उन फीचर्स की जो नेक्सॉन में तो हैं पर Creta में नहीं आते हैं तो वो है रेन सेंसिंग वाइपर, सिक्वेंस, सेंसर इंडिकेटर जैसे फीचर्स।
➤ वहीं बात करते हैं उन फीचर्स की जो Creta में तो हैं पर नेक्सॉन में नहीं आते हैं तो वो हैं कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, रियर डिस्क ब्रेक्स एंड पैनारोमिक सनरूफ। जहां नेक्सॉन में हमें सिंगल मेन सनरूफ प्रोवाइड किया जाता है।
Interior Feature
टाटा नेक्सॉन और Hyundai Creta दोनों ही कार के इंटीरियर टोटली डिफरेंट मिलते हैं।
जहां Creta में हमें डुअल स्क्रीन सेटअप और कमाल की एसी वेंट्स मिलते हैं वहीं दूसरी तरफ नेक्सॉन में भी कमाल का इंटीरियर मिल जाता है।
दोनों ही कार्स में बहुत सारे डिफरेंसेज हैं, लेकिन उससे पहले कॉमन इंटीरियर फीचर्स की बात कर लेते हैं।
10.25 इंच का इंफोटेनमेंट यूनिट | 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले |
एम्बिएंट लाइटिंग | कनेक्टिड कार टेक |
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स | रियर आर्मरेस्ट |
वायरलेस फोन चार्जर | पैडल शिफ्ट |
सिक्सटी फोर्टी रियर स्प्लिट सीट्स | थ्री सिक्सटी डिग्री कैमरा |
इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन | क्रूज कंट्रोल |
रियर एसी वेंट | कूल्ड ग्लव बॉक्स |
ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल | ड्राइव मोड |
Tata Nexon का स्टीयरिंग वील ह्युंडई क्रेटा के स्टीयरिंग वील से ज्यादा प्रीमियम दिखता है क्योंकि उसमें हमें टाटा का लोगो इल्लुमिनटिंग मिलता है।

लेकिन वहीं Creta में हमें एक्सट्रा फीचर्स मिलते हैं जैसे इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और डुअल जोन एसी जैसे फीचर्स।
Safety Feature
अब बात कर लेते हैं दोनों ही गाड़ियों के सेफ्टी फीचर्स के बारे में। सेफ्टी का सुनते ही टाटा की याद आ जाती है। Tata Nexon को एनकैप में पाँच स्टार मिले हैं।
वहीं New Creta अभी तक एनकैप में नहीं गई है, यह तो साफ है कि सेफ्टी में नेक्सॉन सबसे बेस्ट रहेगी लेकिन दोनों ही कार्स के कॉमन सेफ्टी फीचर्स को देख लेते हैं।
सिक्स एयरबैग्स, एबीएस ईबीडी, डीबीएमएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओ फिक्स चाइल्ड माउंट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स दोनों ही गाड़ियों में कॉमन मिल जाते हैं।
लेकिन Creta में हमें लेवल टू ADAS मिलता है जो कि नेक्सॉन में नहीं आता है।
Diesel Engine
अब बात कर लेते हैं इंजन ऑप्शन्स की, Tata Nexon में हमें 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो कि 117 बीएचपी की पावर एंड 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करती है। यह हमें सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ प्रोवाइड की जाती है।
वहीं Hyundai Creta हमें 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ मिलती है जो कि 116 पीएस की पावर, 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोवाइड करती है। सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलती है।
Petrol Engine
वहीं पेट्रोल की बात करते हैं तो Tata Nexon अपने न्यू 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो कि 118 बीएचपी की पावर 225 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करती है।
यह हमें फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, सिक्स स्पीड एएमटी, सेवेन स्पीड डीसी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ प्रोवाइड की जाती है।

वहीं Hyundai Creta हमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ प्रोवाइड की जाती है 1.5 लीटर नेचुरल एसपी रेटेड पेट्रोल जो कि 115 बीएचपी की पावर एवं न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोवाइड करती है।
ये सिक्स स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है और साथ ही 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है जोकि 157 बीएचपी की पावर एंड 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करती है।
यह हमें सिर्फ डीसीटी ऑप्शन के साथ प्रोवाइड किया जाता है। दोनों ही कार के इंजन ऑलमोस्ट सेम ही पावर्ड लीवर करते हैं। लेकिन ह्युंडई का इंजन टाटा के इंजन से ज्यादा रिफाइंड मिलता है।
Tata Nexon EV ऑलरेडी लॉन्च हो चुकी है और Hyundai Creta EV भी जल्द ही मार्केट में आने वाली है।
Mileage
अब बात कर लेते हैं दोनों ही कार्स के माइलेज के बारे में। Tata Nexon का 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 16.4 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देता है।
वहीं Creta का 1.5 लीटर नैचुरल एसपी रेटेड पेट्रोल 16.7 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देता है। दोनों ही कार्स के माइलेज ऑलमोस्ट सेम ही मिलेंगे इंजन वाइज,
Conclusion
Tata Nexon और Hyundai Creta दोनों ही अलग सेगमेंट है। जहां Tata Nexon सब फोर मीटर एसयूवी है वहीं क्रेटा फोर मीटर से ज्यादा लंबी है।
लेकिन अगर आप अपने लिए एक छोटी और सेफ कार ढूंढ रहे हैं तो नेक्सॉन सबसे बेस्ट रहेगी।
वहीं अगर आप बड़ी और फीचर लोडेड कार ढूंढ रहे हैं तो क्रेटा भी सबसे बेस्ट रहेगी क्योंकि इसमें हमें एडीएस वगैरह मिल जाता है।
Tata Nexon कम दाम में बड़ा धमाका है और क्रेटा थोड़े ज्यादा दाम में उससे भी बड़ा धमाका है।