Online Part Time Work From Home Job For Students, Freshers Apply Now 2024

WhatsApp Page Join Now

Online Part Time Work From Home

आज हम बात करेंगे वर्क फ्रॉम होम, पार्टटाइम जॉब्स के बारे में जिसके थ्रू आप अपने घर पर बैठकर दिन में सिर्फ 2 से 3 घंटे काम करके अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं। यह दोनों ही एक बहुत रेपुटेड ऑर्गेनाइजेशन में निकली वेकेंसीज हैं तो आपको कोई डाउट करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी कि यह रियल है या फेक है।

Who Can Apply For This Job

यहां पर मैं आपको बता दूं कि ऑल इंडिया से मेल फीमेल दोनों अप्लाई कर सकते हैं। फ्रेशर एक्सपीरियंस कैंडिडेट दोनों अप्लाई कर सकते हैं। आप किसी भी स्ट्रीम से आते हैं आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। Online Part Time Work From Home

Qualification Requirement

बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, एमबीए कुछ भी आपने किया हो। इन डिग्री के अलावा भी कुछ भी ग्रैजुएशन किया है। कोई भी पोस्ट ग्रैजुएशन की है या अगर आपने ग्रैजुएशन की भी नहीं है। अभी आप सिर्फ पढ़ रहे हैं, तब भी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें कोई स्ट्रीम नहीं मांगी गई है।

Age Limit

कोई इसमें एज क्राइटेरिया नहीं है। आप 20 साल के हैं, 25 साल के हैं, 30 साल के हैं, 35 साल के हैं। जो भी आपकी एज हो, आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आपको यह चिंता भी नहीं करना है कि हमें कुछ पे तो नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि इनकी वेबसाइट में बहुत बोल्ड लेटर्स में सामने ही लिखा हुआ है कि आपको इसमें कुछ भी पे नहीं करना है तो यह फ्री ऑफ कॉस्ट है।

About This Job

इसको आप अपनी ग्रैजुएशन करते हुए, कोई जॉब करते हुए या अगर आप अभी किसी चीज की तैयारी कर रहे हैं, कोई जॉब ढूंढ रहे हैं, पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं, इन सबके साथ इस जॉब को कर सकते हैं। ये दोनों जॉब वेकेंसीज हैं। Online Part Time Work From Home

ये निकली हैं आईआईएससी बैंगलोर में यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस इंडिया का बहुत वेल रेपुटेड एंड स्टैब्लिश ऑर्गेनाइजेशन है। बहुत रेपुटेड साइंस इंस्टीट्यूट है।

आप कह सकते हैं तरीके से साइंस का कॉलेज है जिसको जमशेदजी टाटा ने स्टैब्लिश किया था। तो ऐसा नहीं है कि एक रैंडम जगह पर यह जॉब वेकेंसी है । यह आईआईएससी बैंगलोर में है जो बहुत फेमस है।

इसका खुद का विकीपीडिया पेज भी है। आप इसके बारे में और पढ़ सकते हैं। आईआईएससी बैंगलोर फिलहाल एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जो स्पीच रिकॉग्निशन के ऊपर काम करेगा।

Speech recognition Job

स्पीच रिकॉग्निशन क्या होता है? आप वॉइस असिस्टेंट यूज़ करते होंगे जैसे एलेक्सा यूज़ करते हैं। ओके गूगल में कोई टास्क बोलते हैं कि ओके गूगल प्ले सॉन्ग, तो जब आप बोलते हैं तो वह आपकी स्पीच को आइडेंटिफाई करता है।

इसको स्पीच रिकॉग्निशन कहते हैं तो इसके ऊपर एक इनका प्रोजेक्ट है जिसका नाम है ड्रेप्स यानी रिकॉग्नाइज स्पीच इन इंडियन लैंग्वेज एंड इस प्रोजेक्ट में डेवलपमेंट के लिए ये दोनों वैकेंसीज निकली हुई है।

पहली जो वैकेंसी है ये स्पीच रिकॉग्निशन की है ।Online Part Time Work From Home

Qualification For Speech recognition Job

स्पीच रिकॉग्निशन एंड ट्रांसक्रिप्शन वाली जॉब के लिए इसमें आपसे क्या क्या मांगा गया है? इसमें मांगा गया है कि इसके लिए कोई भी अंडरग्रैजुएट ग्रैजुएट या पोस्ट ग्रैजुएट अप्लाई कर सकता है या कर सकती है।

फ्रेशर्स एंड एक्सपीरियंस कैंडिडेट दोनों अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर आपको 20 मिनट काम करने के फाइव हंड्रेड रुपीस मिलेंगे। Online Part Time Work From Home

लेकिन शर्त ये है कि आपका जो काम है वह प्रॉपर हो और वह रिजेक्ट ना हो। रिजेक्ट ना हो का मतलब यह है कि आपने काम प्रॉपर्ली किया हो, उसमें कहीं लूपहोल्स ना हो, कुछ गलतियां ना हो और काम वेल एक्सेप्टेबल हो।

How To Work In Speech recognition Job

काम इसमें आपको क्या करना होगा?

यहां पर आपको कुछ जेनरल डोमेन जैसे कि एग्रीकल्चर एंड फाइनेंस से रिलेटेड टॉपिक्स दिए जाएंगे जिसके बारे में आपको थोड़ा सा स्टडी करना है और फिर उस टॉपिक से रिलेटेड आपको बात करनी है अपने फैमिली फ्रेंड से।

उस बात को आपको रिकॉर्ड करना है और उसको ट्रांसक्रिप्ट करना है। सिंपल आपको बस इसमें यही करना है। आपको इसमें रिकॉर्डिंग एंड ट्रांसक्रिप्शन दोनों ही सबमिट करना है।

अब इसमें चीज क्या है कि आपकी जो रिकॉर्डिंग है वह लोकल भाषा में होनी चाहिए। लोकल भाषा में होने का मतलब है कि आप घर पर जो भी भाषा बोलते हैं, आप चाहे हिंदी बोलते हैं, आप चाहे गुजराती बोलते हैं, चाहे आप मराठी बोलते हैं, जो भी आपकी लोकल लैंग्वेज है, उसमें ही आपको रिकॉर्ड करना है।

Purpose Of Speech recognition Job

इसके पीछे का पर्पस क्या है, मैं आपको यह भी बता देता हूं। आपने कई बार जब गूगल असिस्टेंट यूज किया होगा या एलेक्सा या सीरी यूज किया होगा तो आपने देखा होगा हम भले इंग्लिश में भी बोलें लेकिन क्योंकि हम इंडियंस का एक्सेंट थोड़ा सा अलग होता है तो जो वॉइस असिस्टेंट होता है वह एक्सेंट को नहीं पिक कर पाता।

हम कुछ टास्क करने को बोलते हैं और वहां पर लिखा था सॉरी डोंट कैच दैट। तो क्योंकि यह जो सॉफ्टवेयर है, यह मोस्टली जो गरीब फार्मर्स है, उनके लिए डेवलप हो रहा है तो ताकि उनकी जो स्पीच है, भाषा है, जो टोन है वह पिक कर पाए। Online Part Time Work From Home

इसलिए यह इस चीज को डेवलप कर रहे हैं। जो अलग अलग तरीके की बातें बोलने वाले लोग होते हैं, जो अलग अलग तरीके से बात करते हैं।

हर स्टेट में आपने देखा होगा, अगर चार स्टेट हैं जो हिंदी बोलते हैं तो उन चारों का जो हिंदी बोलने का तरीका है जैसे जो हरियाणवी हिंदी होती है और जो यूपी की हिंदी होती है और जो मध्यप्रदेश की हिंदी होती है और जो राजस्थान की हिंदी होती उनकी टोन, सेलेक्शन वर्ड्स थोड़े अलग अलग होते हैं तो उसी के लिए इसको सिलेक्ट किया गया है।

Computer & Typing Skills Required

कुछ और चीजें भी इसमें आपसे मांगी गई है जैसे कि आपको बेसिक कंप्यूटर नॉलेज हो और टाइपिंग स्किल्स हो। ऐसा नहीं मांगा है कि आपने कोई कंप्यूटर कोर्स किया है, आपके पास कोई कंप्यूटर का सर्टिफिकेट है या आपको बहुत हाई फाई लेवल का कंप्यूटर चलाना आता है, आपको सिंपल कंप्यूटर चलाना आता है।

आप ऑन ऑफ कर पाते हैं, फाइल्स ओपन कर पाते हैं। आपको कोई टास्क दिया जाये कि कंप्यूटर में स्क्रीन में टाइप कर दो तो आप बेसिक चीजें कर पाते हैं। यह मांगा गया है।

सेकंड आपको बेसिक टाइपिंग आती है। इसमें ऐसा नहीं मांगा कि आपकी टाइपिंग स्पीड इतनी अच्छी होनी चाहिए कि आप थर्टी फाइव वर्ड पर मिनट की टाइपिंग स्पीड लाएं या आपका एक्यूरेसी लेवल यह होना चाहिए, ऐसा कुछ भी नहीं मांगा गया। Online Part Time Work From Home

आप सिंपल कीबोर्ड पर अच्छे से टाइप कर पाते हैं। यह इन्होंने मांगा है। सेकंड इसमें मांगा गया आपकी जो भी लोकल लैंग्वेज चाहे वह हिंदी ही क्यों ना हो। आप उसमें काम कर सकते हैं और समझ सकते हैं ।

थर्ड आपको अगर कोई भी लोकल लैंग्वेज की यानी नेटिव लैंग्वेज की डिग्री है तो आपके लिए प्लस पॉइंट है। आपको यह याद रखना है कि यह सिर्फ प्लस पॉइंट है।

प्रेफरेंस मिलेगा इसका यह मतलब नहीं है कि जिनके पास मान लेते हैं बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए कोई इस टाइप की डिग्री है, वह लोग नहीं अप्लाई कर सकते।

आपको गूगल डॉक्यूमेंट्स, गूगल शीट और गूगल ट्रांसलिटरेशन यूज करना हो तो। आई थिंक सबको आता है गूगल डॉक्यूमेंट लेकिन अगर आपको नहीं भी आता है तो आप यूट्यूब पर अगर डालेंगे गूगल डॉक्स ट्यूटोरियल तो आपको 20-30 मिनट की ऐसी वीडियो मिल जाएंगी जिसमें आपको पूरा गूगल डॉक्स यूज करना या गूगल शीट्स यूज करना सिखा दिया जाएगा। Online Part Time Work From Home

Laptop Required For This work

इसके अलावा आपके पास खुद का घर पर एक लैपटॉप या डेस्कटॉप होना चाहिए। अगर नहीं है आप किसी का le भी सकते हैं।

एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए और आपके घर पर अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। बस इसमें यही चीजें मांगी गई हैं।

इसमें आपको जो सिलेक्शन होगा, वह इस बेसिस पर होगा कि पहले आपको एक टास्क दिया जाएगा। आपको टास्क करके दिखाना है और आपने वह टास्क कितने अच्छे से किया उसके बेसिस पर आपको सिलेक्ट करेंगे।

How To Apply

इसके लिए आपको अप्लाई कैसे करना है, मैं आपको इसका ऑफिशियल लिंक दूंगा तो आपके सामने फर्स्ट नंबर पर लिखा आएगा स्पीच रिकॉर्डिंग एंड ट्रांसक्रिप्शन। Online Part Time Work From Home

जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे, पीडीएफ डाउनलोड होगा। जब आप उस पीडीएफ को खोलेंगे तो यह सब डिटेल्स जो मैंने आपको बताया वह तो पढ़ सकते हैं।

वहां पर लिखा हुआ क्लिक टू अप्लाई नाउ। आप जैसे इस पर क्लिक करेंगे तो इसका जो फॉर्म है वह डायरेक्टली खुल जाएगा।

Content Writing Job

सेकंड जॉब वैकेंसी की बात करते हैं जो है कॉन्टेन्ट राइटिंग की। इसके लिए अगेन सेम चीजें मांगी गई है कि आपको बेसिक कंप्यूटर नॉलेज हो।

आपके पास अगर कोई इंग्लिश या कोई लैंग्वेज रिलेटेड डिग्री है तो आपको प्रेफरेंस दी जाएगी। लेकिन अगर नहीं है तब भी आप अप्लाई कर सकते हैं। Online Part Time Work From Home

आपके पास खुद का लैपटॉप या डेस्कटॉप हो। आपको अच्छा नॉलेज हो, गूगल डॉक्यूमेंट्स का अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी हो और अगर आपको एक्सपीरियंस है तो आपको प्रायोरिटी मिलेगी।

इसके लिए आप कहीं से भी काम कर सकते हैं। वर्क फ्रॉम होम जॉब है। अंडरग्रैजुएट, ग्रैजुएट्स, पोस्ट ग्रैजुएट सभी अप्लाई कर सकते हैं।

फ्रेशर्स एक्सपीरियंस कैंडिडेट्स सभी अप्लाई कर सकते हैं।

Salary In Content Writing Job

इसमें आपको पर मंथ 10,000 रुपीस दिए जाएंगे और इसमें आपको क्या काम करना होगा कि आपको एक बेसिक राइटर प्रोवाइड कर दिया जाएगा। यानी एक टॉपिक से रिलेटेड आपको चीजें लिखी हुई है।

टॉपिक मोस्टली एग्रिकल्चर, फाइनेंस या जनरल डोमेन से रिलेटेड होंगे। आपको उसको पूरा पढ़कर उस पर एक कॉन्टेन्ट लिखना है जो आपको स्टोरी के फॉर्मेट में लिखना है।

तो अगर आपकी अच्छी इंग्लिश है तो आप अच्छा लिख पाएंगे। आपकी स्टोरी ऐसी होनी चाहिए कि वह कॉमन या जो लोकल पीपल हैं उनको इम्प्रोवाइज्ड कर पाए। Online Part Time Work From Home

Part time work

यह काम करने के लिए आपको दिन में 2 से 3 घंटे काम करना पड़ेगा। दिन में 2 से 3 घंटे का राइटिंग वर्क है और इसके लिए आपको टेन थाउजेंड मिलेंगे।

इसका सिलेक्शन भी ऐसे होगा कि जब आप अप्लाई करेंगे तो आपको पहले वहां पर एक टास्क दिया जाएगा। यही कॉन्टेन्ट राइटिंग का और अगर आपका कंटेंट राइटिंग उन्हें अच्छा लगता है तो आपको सिलेक्ट कर लिया जाएगा।

यहां पर दो चीजों का आपको ध्यान रखना है कि आप जो भी कॉन्टेंट लिखेंगे उसका आपके पास कोई कॉपीराइट नहीं है

क्योंकि इसके लिए आपको पे किया जा रहा है और आप जो भी कॉन्टेंट लिखेंगे आप उसको कहीं पर शेयर नहीं कर सकते क्योंकि वह आईआईएससी बैंगलोर की प्रॉपर्टी है और पे फॉर इट वॉन्ट टू रिमेन कॉन्फिडेंशियल।

How To Apply For Content Writing Job

इसके लिए कैसे अप्लाई करना है सेम? एक लिंक दूंगा । यहां पर स्पीच रिकॉर्डिंग के जस्ट नीचे कॉन्टेन्ट राइटर वाला आपको दिख रहा होगा ऑप्शन आप इस पर क्लिक करेंगे।

इसका पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। आप ये सब डिटेल्स जो मैंने बताई पढ़ के देख सकते हैं। जैसे ही आप क्लिक टू अप्लाई पर क्लिक करेंगे तो इसका जो ऑनलाइन फॉर्म है वह ओपन हो जाएगा। तो यह दोनों वर्क फ्रॉम होम जॉब, वेकेंसी।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code