Nissan Magnite XE Price
अगर आपका बजट कम है एक आप एक्सयूवी गाडी खरीदना चाहते हैं तो Nissan Magnite को आप खरीद सकते हैं।
इसका बेस वर्जन आपको काफी अफोर्डेबल प्राइस में मिल जाएगा। इस गाडी पर काफी बढ़िया डिस्काउंट ऑफर भी आपको देखने को मिल जायेंगे।
अगर आप इसको 2024 के अप्रैल मंथ में खरीदते हैं तो मैं आपको बताऊंगा इसकी कैस कीमत आपको क्या पड़ेगी, सभी नई टैक्स क्या होंगे, इसकी ऑन रोड प्राइस क्या होगी।
अगर आप इसको फाइनेंस कराते हैं तो मैं आपको बहुत ही कम डाउनपेमेंट पर इसका फाइनेंस का प्लान भी बताऊंगा और पाँच साल, छह साल और सात साल तक की हमने मंथली किस्त रखी हैं।
Nissan Magnite XE Cash Price
पहले बात करेंगे इस गाड़ी की कैश प्राइज अपडेट के बारे में तो Nissan Magnite XE वैरिएंट यह बेस्ट वर्जन है तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस आपको पड़ेगी 5,99,900
इस कीमत में आपको 28 परसेंट जीएसटी और एक पर्सेंट सेस की कीमत पहले से ही जुडी हुई है।
👉 बात करें रजिस्ट्रेशन यानी की आरटीओ रोड टैक्स की तो इसके लग जाएंगे ₹50,642।
👉 इंश्योरेंस का खर्चा पड़ता है 34,227 का, फास्टैग + ह्य्पोथेकेशन के 2000 बैठते हैं
Nissan Magnite XE बेस वर्जन के साथ कैश में पड़ेगी जिसका ऑन रोड प्राइस हैं ₹6,86,769 का।
Nissan Magnite XE Discount Offer
अब बात करें डिस्काउंट ऑफर की तो इस गाड़ी पर दो साल तक आपको प्रीपेड सर्विस पैक मिलेगा।
👉 20,000 का कैश डिस्काउंट, 35,000 का एक्सचेंज बोनस और 10,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा।
👉 अगर आप इसको फाइनेंस कराते हैं तो आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर यानी कि 6.99 परसेंट की ब्याज दर पर यह गाड़ी फाइनेंस हो सकती रिनॉल्ट शोरूम से।
Nissan Magnite XE Finance Plan
अब बात करेंगे इसकी फाइनेंस डिटेल के बारे में, तो मान लीजिए अगर आप इसको फाइनेंस कराने के लिए इसकी 90,000 के आस पास कम से कम डाउन पेमेंट करते हैं तो आपका लोन अमाउंट निकल जाता है ₹5,96,769 का, ब्याज दर 8.75 परसेंट लगाने पर एसबीआई कार लोन का हम आपको इंटरेस्ट रेट बता रहे हैं।
फिलहाल अगर आप ऑफर के तहत लेंगे तो आपको 6.99 परसेंट भी ब्याज दर देखने को मिल सकता है कार लोन पर।
तो फिलहाल बात करें एसबीआई के इंटरेस्ट रेट की तो आपको यही देखने को मिलेगा।
इंडिया में सबसे कम ब्याज दर है ये और मान लीजिए अगर आप इसको पांच साल, छह साल, सात साल तक फाइनेंस कराते हैं
👉तो अगर आप मैक्सिमम समय का प्लान लेते हैं सात साल का तो आपकी पर मंथ की किस्त बनती है 9,525 की
👉 अगर आप छह साल का प्लान लेते हैं तब आपकी पर मंथ की किस्त बनती है 10,683 की
👉अगर आप लेते हैं इसका पाँच साल का प्लान तो आपकी पर मंथ की किस्त बनती है 12,315 की ।