New Update for Ration Card Holders
अगर आप एक Ration Card होल्डर हो तो राशन कार्ड की केवाईसी करने को लेकर के सरकार की तरफ से अभी एक नया अपडेट आया है।
हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं वैसे तो आज की डेट में बहुत सारे लोगों ने अपने Ration Card की केवाईसी कंप्लीट कर ली है
लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग ऐसे रह गए हैं जो अभी तक अपने Ration Card की केवाईसी को कंप्लीट नहीं किए हैं।
तो उनको लेकर के यहां पर अभी एक नया अपडेट आया है।
अब यहां पर राशन कार्ड की केवाईसी करने की जो इससे पहले लास्ट डेट रखी गई थी वह थी 31 दिसंबर जो की बिल्कुल सर पर आ चुकी है।
लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अभी तक अपने राशन कार्ड की केवाईसी नहीं करा पाए हैं।
यहां पर आप देखोगे कि 9 लाख यूनिट केवल अकेले उत्तर प्रदेश में है। तो इन सभी लोगों को केवाईसी करने को लेकर के सरकार ने इसकी जो समय सीमा है जो कि बिल्कुल सर पर अभी डेट आ चुकी थी उसको आगे बढ़ा दिया है।
अभी आप फरवरी तक अपने राशन कार्ड की जो केवाईसी है वो कर सकते हो यानी की फरवरी 2025 तक आप राशन कार्ड की जो केवाईसी है वो होने वाली है।
आपूर्ति विभाग के जो ऑफिसर्स हैं उन्होंने कोटेदार Ration Card डीलर्स को केवाईसी पुरी करने के लिए निर्देश दिए हैं की जल्दी से जल्दी ये जो डाटा है कंप्लीट किया जाए।
जो लोग ईकेवाईसी नहीं कर पाएंगे उनके राशन कार्ड से नाम हटा दिए जाएंगे।
अब ये जो है बहुत सारे लाइन न्यूज़पेपर इस्तेमाल करते हैं इसकी क्या सच्चाई? है इसको लेकर के भी खाद्य एवं रसद विभाग ने इसको क्लियर कर दिया है ।
राशन कार्ड की केवाईसी कराने के लिए आपको Ration Card डीलर के पास में जाकर के फिजिकल फिंगरप्रिंट के माध्यम से वेरीफिकेशन कराने की जरूरत होती थी।
तभी आप सभी का जो राशन कार्ड की केवाईसी है वो हो पाती थी।
जिससे की बहुत सारे लोग राशन कार्ड की केवाईसी कराने के लिए राशन कार्ड डीलर के पास में नहीं जा पाते थे।
उसके कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे की कोई भी व्यक्ति ऐसा है जो अपने घर से बाहर है किसी काम के सिलसिले में या फिर कोई बीमार है या किसी वजह से वो राशन कार्ड की केवाईसी कराने के लिए राशन कार्ड के डीलर के पास में नहीं जा पा रहा है
तो उन सभी लोगों के लिए सरकार ने अभी Ration Card की जो केवाईसी करने की जो समय सीमा है उसको आगे बढ़ा दिया है।
साथ में केवाईसी करने का जो प्रोसेस है उसमें भी थोड़ा सा सुधार किया गया है ।
तो जैसे की आप यहां पर देखोगे राशन कार्ड की केवाईसी करने की जो लास्ट डेट रखी है सरकार ने इससे पहले कई बार बढ़ाई है।
जैसे 30 जून पहले राखी गई उसके बाद 30 सितंबर कर दिया गया।
तो यहां पर आप देखोगे कई सारे न्यूज़पेपर यह लाइन जरूर यूज करते हैं की आपका Ration Card बंद हो जाएगा या बहुत सारे न्यूज़ पेपर इसके अलावा यूट्यूब चैनल पर भी आप देखोगे तो यही बोला जाता है की अगर आपने केवाईसी नहीं करी तो आपका जो राशन कार्ड है वह बंद हो जाएगा
What happen if KYC is not done?
तो इसके पीछे क्या सच्चाई है इसको लेकर के जब बहुत सारी चीजें अफवाहें फैलने लगी तो सरकार ने अभी यहां पर क्लियर कर दिया है की केवाईसी कराना तो जरूरी होगा केवाईसी आप कर लो जिसमें की Ration Card की केवाईसी अगर आपने कर रखी है
जो इसका वितरण होता है उसकी जो प्रणाली है उसके अंदर जो बेनिफिशियरी बेनिफिट पा रहा है उसकी जो ट्रांसपेरेंसी है वो बढ़ जाएगी।
लेकिन यह साफ तौर पर क्लियर कर दिया है की यह Ration Card बंद करने की या रद्द होने की जो बात कही जा रही है, यह पूरी तरीके से गलत है।
किसी का भी राशन कार्ड बंद नहीं होगा। यहां पर आप देखोगे कि बताया गया है समय पर केवाईसी कोई व्यक्ति नहीं कर पा रहा है तो उसका जो राशन कार्ड है वह बंद नहीं होगा।
हो सकता है राशन कार्ड का वह जो व्यक्ति है उसको निष्क्रिय कर दिया जाए।
केवाईसी करने का जो ऑप्शन है वहां पर ब्लिंक करें, लेकिन यहां पर रद्द नहीं किया जाएगा।
तो ऐसे में बहुत सारे न्यूज़ पेपर में जो आप आर्टिकल पढ़ते हो तो यह रद्द रद्द करने की जो बात है वह पूरी तरीके से गलत है।
Why is KYC beneficial?
लेकिन हां आपको केवाईसी कराना जरूरी होगा क्योंकि सरकार की तरफ से जो भी आपको बेनिफिट दिए जाते हैं एक तरीके से वेरीफाई सरकार करना चाहती है।
जो भी बेनिफिट हम जिस व्यक्ति को दे रहे हैं उसको मिल रहा है या नहीं मिल रहा है।
कई बार क्या होता है किसी का आधार नंबर किसी दूसरे Ration Card में लगा रहता है।
उसका बेनिफिट दूसरे लोगों को मिला करता है जबकि उसकी कहीं शादी हो चुकी होते हैं या फिर गलती से किसी का आधार नंबर यूज हो जाता है।
इसके अलावा किसी की अगर मृत्यु हो चुकी है तो ऐसे लोगों को भी बेनिफिट मिलता रहता है।
लेकिन सरकार यहां पर केवाईसी करके यह चेक करना चाहती है जो भी लोग हमारे रियल यूजर हैं उनको यहां पर बेनिफिट दिलाया जा सके तो केवाईसी ना होने की वजह से आपका जो राशन कार्ड है वो बंद नहीं होने वाला है।
लेकिन आपको अपने राशन कार्ड की केवाईसी समय से जरूर कंप्लीट कर लेना है।
क्योंकि सरकार की तरफ से जो भी आपको बेनिफिट आगे फ्यूचर में दिए जाएं उसका जो बेनिफिट है समय से आपको मिल पाए तो यहां पर केवाईसी आप Ration Card डीलर के पास में जाकर के करा सकते हो।
How to do KYC through mobile app
अभी एक मोबाइल एप्लीकेशन भी आई है जिसके जरिए भी Ration Card की केवाईसी की जा सकती है।
तो वह जो एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी आपको सर्च करना है मेरा ई केवाईसी तो आप सभी के सामने यह जो एप्लीकेशन है ना इसी की आ जाएगी।
इसको आपको इंस्टॉल करना है यह जो एप्लीकेशन है इसके अंदर केवाईसी करने के लिए आपके आधार से आपका जो फेस है वह authenticate किया जाएगा।
तो इसके लिए यहां पर फेस आईडी करके एक एप्लीकेशन मिल जाएगी।
आपको प्ले स्टोर पर तो उसको भी यहां पर डाउनलोड करने के लिए बोला जाएगा तो इसको भी आपको इंस्टॉल करना होगा।
इसके बाद में यहां पर आपको अपनी जो स्टेट है सिलेक्ट करना है।
अब यहां पर स्टेट सिलेक्ट करने के लिए जब आप आओगे तो कुछ ही ऐसी स्टेट है यहां पर देखने को मिलते हैं।
क्योंकि अभी रीसेंट ही एप्लीकेशन आई है हो सकता है आगे चलकर के अन्य स्टेट के जो नाम जोड़े जाए, इसके बाद में आधार नंबर दर्ज करना है जेनरेट ओटीपी की टैब पर क्लिक करेंगे तो हमारे आधार से जो भी हमारा मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक ओटीपी आएगा।
वेरीफिकेशन के लिए इसको दर्ज करना है और जो कैप्चा कोड आपको दिखाया गया है, यह जैसा भी है कैपिटल स्मॉल से दर्ज करना है और यहां पर सबमिट करना है।
तो जैसे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक किया तो आप देखोगे की बेनेफिशियरी के जो डीटेल्स हैं यहां पर फेच होकर के आ चुके हैं जिसमें की नाम हो गया इसी के साथ में कार्ड नंबर है यहां पर आप देखोगे की आधार के जरिए ऑथेंटिकेशन होकर के यहां पर फेच होकर के आ चुका है।
होम डिस्ट्रिक्ट यहां पर फेच होकर के आ चुकी है तो हमें क्या करना है यहां पर फेस ए केवाईसी का जो ऑप्शन है वो दिया गया है इस पर क्लिक करना है।
कंसेंट आएगा आधार को यूज़ करने का। इसको आपको एक्सेप्ट करना है और यहां पर कैमरे की जो परमिशन है आपको अलाउ कर देना है।
परमिशन को अलाउ करने के बाद में यहां पर फेस को ऑथेंटिकेट करने के लिए जो पेज आएगा जिसमें बताया जाता है की जब भी आप इसके जरिए फेस को ऑथेंटिकेट करोगे उस समय आप सभी के पीछे कोई प्लेन वॉल होनी चाहिए।
इसी के साथ में आपके फेस पर पर्याप्त लाइटिंग हो। आपने कोई भी सनग्लासेस या फिर मास्क वियर ना कर रखा हो तो कैप्चर करने के लिए आपको आई एम अवेयर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
प्रोसीड करना है तो यहां पर आप सभी के सामने एक सर्कल आ जाएगा जिसमें की आप सभी को अपना जो फेस है सेंटर में रखना है और जैसे ही यह जो सर्कल है ग्रीन होता है।
आपको अपनी जो आंखें हैं एक दो बार ब्लिंक करना है और जैसे आप ब्लिंक करते हो तो यहां पर आप देखोगे की हमारी जो केवाईसी है वह सक्सेसफुली हो जाती है।
How To Check Status
अब केवाईसी होने के बाद में दोबारा से अगर आप अपना स्टेटस चेक करना चाहो तो सेम उसी प्रोसेस से आना है।
अपना आधार नंबर दर्ज करना है।
जेनरेट ओटीपी की टैब पर क्लिक करना है तो यहां पर आप देखोगे की हमारा जो स्टेटस है ईकेवाईसी के सेक्शन में यहां पर यस हो कर के ए चुका है।
तो इस तरीके से भी आप अपने राशन कार्ड की केवाईसी करा सकते हो।
One Nation One Ration Card Scheme
क्योंकि अभी वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंदर किसी भी स्टेट से आप क्यों ना हो।
आप दूसरे भी कहीं स्टेट में अगर आप हो तो वहां पर अपने राशन कार्ड की केवाईसी करा सकते हो।
अब जैसे कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंदर आप किसी भी स्टेट से हो आप किसी भी दूसरे स्टेट में राशन ले सकते हो।
उसी तरीके से केवाईसी यहां पर इस एप्लीकेशन के जरिए हो जा रही है।
लेकिन यह जो केवाईसी होने के बाद में हमारे राशन कार्ड का जो डाटा होता है जो कि मेरा राशन 2.0 के अंदर जो राशन कार्ड की केवाईसी का स्टेटस दिखता है वहां पर अपडेट होना जरूरी है।
अगर आपकी जो केवाईसी राशन कार्ड एप्लीकेशन के अंदर अपडेट नहीं होती है तो आपको फिर से राशन कार्ड डीलर के पास में जाकर के केवाईसी कराने की जरूरत होगी।