2024 New Hyundai ALCAZAR Set to Launch in India: Here’s What to Expect From This SUV

WhatsApp Page Join Now

New Hyundai ALCAZAR

भारत में जल्द ही हुंडई मोटर्स अपनी पॉपुलर सेवेन सीटर एसयूवी Hyundai ALCAZAR को नए अंदाज में लॉन्च करेगा।

हुंडई मोटर्स की ALCAZAR एसयूवी का यह फेसलिफ्ट 2024 के अगस्त महीने तक आपको देखने को मिल सकता है।

New ALCAZAR काफी हद तक हुंडई मोटर्स की नई क्रेटा एसयूवी पर आधारित होने वाली है।

हम आपको हुंडई मोटर्स की ALCAZAR एसयूवी में मिलने वाले नए फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

New Hyundai ALCAZAR EXterior Looks

शुरुआत अगर एक्सटीरियर से करें तो New Hyundai ALCAZAR के एक्सटीरियर डायमेंशन बिल्कुल अभी मिलने वाले एक्सटीरियर डायमेंशन जैसे ही देखने को मिलेंगे।

पर एक्सटीरियर में आपको हुंडई की बैजिंग के साथ नई और अट्रैक्टिव फ्रंट ग्रिल, नए प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, नई हाउसिंग के साथ फॉग लैंप्स, नए एलईडी कनेक्टिड टेल लाइट्स, नया बंपर, नए रूफ रेल्स,

R17 से लेकर R18 इंच तक के अलॉय व्हील्स, नए ड्यूल टोन और मरून टोन कलर की ऑप्शन जैसे फीचर्स हुंडई मोटर्स की नई ALCAZAR एसयूवी के एक्सटीरियर में ऑफर किए जाएंगे।

Engine Performance

अगर इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो हुंडई मोटर्स की ALCAZAR अभी मिलने वाले इंजन और गियरबॉक्स के ऑप्शन में ऑफर की जाएगी।

जिसमें कि वन पॉइंट फाइव लीटर का सीआरडीआई डीजल इंजन जो कि वन फिफ्टीन बीएचपी की पावर और फिफ्टीन न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।

यह इंजन आपको सिक्स स्पीड की मैनुअल और सिक्स स्पीड के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की ऑप्शन में ऑफर की जाएगा।

इस इंजन के साथ आपको 1.5 LITRE का टीडीआई पेट्रोल इंजन जो कि 158 हॉर्स पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है, ऑफर की जाएगा।

यह इंजन भी आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में ऑफर होगा।

यह इंजन आपको फ्रंट वील ड्राइव की स्टैंडर्ड ऑप्शन में आएंगे। एसयूवी में आपको मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स की ऑप्शन भी मिलने वाली है।

New Hyundai ALCAZAR Interior Feature

अगर इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो एसयूवी का इंटीरियर थ्री रो सीटिंग अरेंजमेंट में आएगा।

इसमें ड्यूल एयर डैशबोर्ड के साथ आपको 10.25 का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जोकि टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल होगा,

लार्ज पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, थ्री रो सीटिंग अरेंजमेंट जो कि सिक्स सीटर और 7 सीटर की ऑप्शन में आएगी।

6 सीटर की ऑप्शन में आपको कैप्टन सीट्स की ऑप्शन देखने को मिलेगी। नए फीचर्स आपको हुंडई मोटर्स की ALCAZAR एसयूवी के इंटीरियर में देखने को मिलेंगे।

Safety Feature In New Hyundai ALCAZAR

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एसयूवी में आपको ADS टेक्नॉलजी, हाई टन स्टील बॉडी ऑल एयरबैग्स, 360 डिग्री राउंड व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,

हिल लॉन्च असिस्टेंट डाउनहिल कंट्रोल जैसे शानदार सेफ्टी के फीचर्स ऑफर किए जाएंगे। भारत में होंडा मोटर्स की नई ALCAZAR एसयूवी का मुकाबला टाटा की सफारी, एमजी हेक्टर, सेवन सीटर जैसी एसयूवी कारों से होगा।

New MG Hector Hybrid इस नई SUV में क्या देखने को मिलेगा

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Scan the code