Maruti Suzuki Eeco AC CNG Price
Maruti Suzuki Eeco गाड़ी के फाइव सीटर AC CNG वर्जन की कीमत के बारे में तो बात करेंगे, Eeco के फाइव सीटर AC CNG वर्जन की 2024 में अप्रैल मंथ में आपको इसकी नई कैस कीमत क्या पड़ेगी,
सभी नए टैक्स आ चुके हैं जैसे कि नया एक्स शोरूम प्राइस क्या होगा, एक्स शोरूम प्राइस पर कितना परसेंटेज जीएसटी, कितना परसेंटेज सेस लगेगा, रजिस्ट्रेशन, आरटीओ, रोड टैक्स के खर्चे क्या होंगे,
इंश्योरेंस में कितना क्लेम मिलता है, थर्ड पार्टी और ओन डैमेज का फास्टैग + ह्य्पोथेकेशन का खर्चा क्या होगा
केस में कितने की पड़ेगी यानी कि इसका ऑन रोड प्राइस क्या होगा और आखिर में फाइनेंस के बारे में बात करूँगा यानि की अगर आपका बजट कम है तो मैं आपको फाइनेंस डिटेल बताऊंगा जिससे की बहुत ही कम डाउन पेमेंट करके आप इसको आसानी से किस्तों पर भी खरीद सकते हैं।
सबसे कम इंटरेस्ट रेट जो बैंक दे रहा है उसके बारे में बात करेंगे और पाँच साल, छह साल और सात साल तक के हम प्लान आपको बताएंगे ।
Maruti Suzuki Eeco AC CNG Cash Price
तो पहले जानते हैं इस गाड़ी का कैश प्राइज आपको क्या पड़ेगा तो Maruti Suzuki 5 Seater Eeco AC CNG वर्जन इसका एक्स शोरूम प्राइस आपको पड़ेगा अप्रैल मंथ में ₹6,58,000 और इस कीमत में आपको 28 परसेंट जीएसटी और एक परसेंट सेस की कीमत पहले से ही जुड़ी हुई है।
बात करें रजिस्ट्रेशन यानी की आरटीओ रोड टैक्स की तो इसके लग जाएंगे आपके टोटल ₹57,640।
इंश्योरेंस में आपको तीन साल का थर्ड पार्टी और एक साल का ओन डैमेज मिलेगा जिसके बनते हैं ₹37,561।
फास्टैग + ह्य्पोथेकेशन के 2000 बनते हैं । ऑन रोड प्राइस कैश में पड़ेगी 7,55,201 की ।
Maruti Suzuki Eeco AC CNG Finance Plan
अब बात करेंगे आखिर में Eeco AC CNG फाइनेंस के बारे में यानी कि लोन के बारे में तो मान लो इसको लोन कराने के लिए कम से कम डाउनपेमेंट करते हैं 98,000 कि तो आपका लोन अमाउंट निकल कर आएगा 6,57,201 का,
ब्याज दर 8.75 परसेंट लगाने पर जो कि एसबीआई कार लोन ऑफर कर रहा है।
अगर आप पाँच साल, छह साल या सात साल तक अगर आप फाइनेंस करते हैं इस गाड़ी को तो
सात साल के प्लान पर 98,000 की डाउनपेमेंट पर पर मंथ की क़िस्त बनती है 10,490
छह साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती है ₹11,765
पाँच साल का अगर आप प्लान लेते हैं तो आपकी पर मंथ की किस्त बनती है ₹13,562।