Maruti Suzuki Brezza LXi Price
Maruti Suzuki कंपनी की एसयूवी गाड़ी जिसका नाम है Brezza और इसका बेस वर्जन जो है LXI इसकी 2024 के मई में आपको क्या कीमत अब देखने को मिलती है।
अगर आप इसको कैश में खरीदते हैं तो कैश में खरीदने पर इसपर नया एक्स शोरूम प्राइज क्या होगा, एक्स शोरूम प्राइस पर कितना परसेंटेज जीएसटी, कितना परसेंट सेस लगता है,
रजिस्ट्रेशन आरटीओ रोड टैक्स के खर्चे क्या होंगे, इंश्योरेंस में क्लेम कितना मिलता है थर्ड पार्टी और ओन डैमेज का, फास्टैग का खर्चा क्या होगा।
यह कैश में ओवरऑल कितने की पड़ेगी सभी टैक्स को जोड़ने के बाद।
अगर आप इसको फाइनेंस कराते हैं मई के महीने में 2024 में तो एचडीएफसी बैंक काफी बढ़िया इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रही है।
बहुत ही कम डाउनपेमेंट पर इसका फाइनेंस का प्लान बताऊंगा तीन प्लान,पाँच साल, छह साल और सात साल तक के।
Maruti Suzuki Brezza LXI Cash Price
तो आइये पहले जानते हैं इस गाड़ी का कैश प्राइज आपको क्या मिलता है अभी के समय में तो Maruti Suzuki Brezza LXI यानी बेस वर्जन और बात करेंगे उत्तर प्रदेश के जमशेदपुर सिटी के प्राइज के बारे में तो जमशेदपुर में इसकी एक्स शोरूम प्राइज आपको पड़ेगी ₹8,33,942
इस कीमत में आप 28 परसेंट जीएसटी और एक परसेंट सेस कीमत पहले से ही जुड़ी हुई है।
👉बात करें रजिस्ट्रेशन यानी की आरटीओ रोड टैक्स की जिसके लग जाएंगे आपके ₹58,036।
👉इंश्योरेंस में आपको तीन साल का थर्ड पार्टी क्लेम एक साल का ओन डैमेज क्लेम मिलेगा जिसके बनते आपके ₹3,854,
👉फास्टैग + ह्य्पोथेकेशन के मिलाकर 2000 बैठते हैं और कैश में पड़ेगी ब्रेजा LXI वर्जन के साथ 9,37,832 की।
Maruti Suzuki Brezza LXI Finance Plan
अब बात करते हैं जो फाइनेंस में कराना चाहते हैं गाड़ी को।
तो अगर आप इसकी कम से कम 2,50,000 यानी की ढाई लाख की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपका लोन अमाउंट निकल कर आता 6,87,832 का
ब्याज दर 8.90 परसेंट लगाने पर जोकि एचडीएफसी बैंक ऑफर कर रही है कार लोन पर ।
तो अगर आप इसको पाँच साल, छह साल, सात साल तक फाइनेंस कराते हैं तो ढाई लाख की डाउनपेमेंट पर
👉सात साल के प्लान पर आपकी पर 11,206 की
👉छह साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती है 12,535 की
👉पाँच साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती है 14,412 की।