Internship In Reliance Jio 2024
आज हम बात करेंगे जियो की तरफ से एक ऐसी इंटरनशिप अपॉर्च्युनिटी के बारे में जिसके लिए ऑल इंडिया से फ्रेशर अप्लाई कर सकते हैं आप किसी भी स्ट्रीम से हो आप अप्लाई कर सकते हैं।
किसी भी स्टेट, सिटी से आप अप्लाई कर सकते हैं और आपकी मैक्सिमम एज जो भी हो अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि इसमें कोई मैक्सिमम एज क्राइटेरिया नहीं है।
Internship name
इस इंटर्नशिप को जियो समर इंटर्नशिप कहते हैं क्योंकि ये मोस्टली समर के महीने में चलेगी। यह जानवरी से स्टार्ट होकर के मई-जून तक चलेगी और उसके बाद खत्म हो जाएगी।
यहां पर 60 अलग अलग इंटर्नशिप है तो इसमें 60 अलग अलग कैटेगरीज है। टोटल फाइव पेजेस पर ये इंटर्नशिप है और हर पेज पे सिक्स इंटर्नशिप अपॉर्च्युनिटी है, टोटल थर्टी इंटर्नशिप है और आप उनमें से जिसमें भी इंटरेस्टेड है या जो भी आपकी स्ट्रीम से मैच करती हैं उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इनमें से कुछ इंटर्नशिप वन मंथ की हैं और कुछ टू मंथ की हैं तो अलग अलग इंटर्नशिप का ड्यूरेशन अलग है। यह एक ऑफलाइन इंटर्नशिप है, जिसका मतलब है कि आपको घर से बैठकर इंटर्नशिप नहीं करनी है।
आपको ट्रैवल करना पड़ेगा, जहां जहां इंडिया में जियो के ऑफिस है, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु एंड पूणे में, तो इनमें से जिस लोकेशन पर भी आप कंफर्टेबल है, वहां पर ट्रैवल करके आप इंटर्नशिप कर सकते हैं।
Eligibility Criteria
सबसे पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बात करते हैं । एज क्राइटेरिया इसमें मिनिमम एज मांगी गई 18 साल है और मैक्सिमम एज जैसा कुछ भी नहीं माँगा है। Internship In Reliance Jio 2024
दूसरी क्वालिफिकेशन की बात करें तो कोई भी पर्सन जो भी अपना ग्रैजुएशन या अपना डिप्लोमा या अपना पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहा है, जैसे कुछ लोग अगर डेटा साइंस का कोर्स कर रहे हैं तो अगर आप एक डिप्लोमा कोर्स में भी हैं या पढ़ रहे हैं, चाहे आपकी जो भी एज हो चाहे 25 साल के हैं, 27 साल के हैं, 30 साल के हैं, 32 साल के हैं आप अप्लाई कर सकते हैं।
लेकिन एक छोटी सी शर्त ये है कि आप जिस भी डिग्री या डिप्लोमा में पढ़ रहे हैं, वहां की रिटर्न परमिशन आपके पास होनी चाहिए कि अगर आप इंटर्नशिप के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं आपका जो इंस्टीट्यूट है, आपके जो ऑर्गेनाइजेशन है वह आपको अलाउ करेगी जाके वहां पर इंटर्नशिप करने के लिए।
क्योंकि इनमें से कुछ इंटर्नशिप दो महीने की है, तो क्या आपका कॉलेज आपको अलाउ करेगा दो महीने के लिए बाहर जाने के लिए? और अगर आप किसी ऑफलाइन डिग्री या ऑफलाइन डिप्लोमा में है, तो समस्या नहीं होगी।
How To Apply
अब बात करते हैं इसके लिए अप्लाई कैसे करना है
उप्पर दिए गए लिंक पर जैसे ही क्लिक करेंगे आप जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर लैंड होंगे, जिसमें आपके सामने एक पेज खुलेगा आप इसको स्क्रोल करके देखेंगे तो अबाउट इंटर्नशिप, इसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इसमें आपको क्या सीखने को मिलेगा? वो सब दे रखा है।
अगर आप स्क्रोल डाउन करेंगे तो आप देखेंगे यहां पर जो इंटर्नशिप है वो सारी आई हुवी है और उससे थोड़ा और नीचे नेक्स्ट का ऑप्शन है जिसमें पेज नंबर भी सिलेक्ट करने का ऑप्शन होगा।
इसमें आप टोटल 5 दिए होंगे इन पेज में से कोई सा भी पेज सिलेक्ट कर सकते हैं। हर पेज में 6-6 इंटर्नशिप है तो मान लो हम पेज नंबर 5 सिलेक्ट करते हैं। Internship In Reliance Jio 2024
पेज नंबर फाइव पर आप देखेंगे कई सारे ऑप्शंस खुले हुए आएँगे । इसमें कंज्यूमर एक्सपीरियंस फोर जी, फाइव जी यहाँ आप इसमें कंज्यूमर एक्सपीरियंस वाले पर क्लिक करते हैं। इसमें ड्यूरेशन में ऑलमोस्ट दो महीने की इंटर्नशिप है।
और उसके राइट में आपको सबमिट इंटरेस्ट का ऑप्शन दिख रहा होगा। जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे। एक एप्लीकेशन पॉपअप होगी आपको बस वह एप्लीकेशन फिल करनी है जिसमें आपकी पर्सनल डिटेल्स, आपके कॉन्टैक्ट डिटेल्स, आपकी क्वालिफिकेशन डीटेल्स हैं।
फिल करके आपको सबमिट कर देना है और इसके लिए आपका ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस है वह कंप्लीट हो जाएगा।
इसके अलावा अगर उनको आपसे कुछ और डिटेल्स चाहिए जैसे आपका सीवी या अगर आपको इंटरव्यू करना चाहते हैं तो आपको बाद में इसके बारे में इन्फॉर्म करेंगे। Internship In Reliance Jio 2024
अभी आपको बस यही करना होगा। तो इसकी जो इंटर्नशिप है, और आपको देखना हैं कोनसी इंटर्नशिप कब से शुरू हो रही है, क्या उसकी लोकेशन है? वो सब उस इंटर्नशिप के नीचे है जो आप खुद चेक कर सकते हैं। जो भी आपके क्वॉलिफिकेशन से मैच करती है, आप उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Work From Home Jobs For Students