India Post Staff Car Driver Job
About India Post Staff Car Driver
10वी पास विद्यार्थि के लिए अच्छा मौका हैं नौकरी पाने का Department Of Post Office की तरफ से ड्राइवर के 7 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुवा हैं, अगर आप 12th पास भी हैं तब भी इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सैलरी भी अच्छी खासी मिलने की उम्मीद हैं, कुछ न करने से कुछ करना बेहतर हैं ।
अगर इस नौकरी को पाने के लिए आवेदन की तारीख की बात करि जाए तो 20 दिसंबर 2023 से शुरू होकर 20 जनवरी 2024 तक चलेंगे । बाकी अन्य महत्पूर्ण जानकारी हम निचे प्रदान कर देंगे वहा से पढ़ कर आज ही अप्लाई कर देना ।
Application fee 4 India Post Staff Car Driver
आपको ये जानकार बेहद खुशी होगी की इस vacancy के लिए जो फीस रखी गयी हैं वह बहुत ही कम हैं, तो चलिए बात करते हैं सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ₹100 रखी गई हैं ।
इसके अलावा इससे बाहर किसी प्रकार की जाती आती हैं जैसे अनुसूचित जनजाति और महिला के लिए ₹0 यानी उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा वो मुफ्त में आवेदन कर सकेंगे ।
Details of India Post Staff Car Driver Job
इस भर्ती के बारे में थोड़ा विस्तृत रूप बताते चलते हैं इस भर्ती में जो पदों की संख्या रखी गई हैं वो कूल 7 हैं जिसमें से 5 जनरल केटेगरी के लिए राखी गयी हैं और 2 एसटी वालों के लिए रखी हैं, देखा जाए तो पदों की संख्या बहुत ही कम हैं जिसकी किस्मत चमकी उसे ये जॉब मिल जाएगी, लकिन प्रयास जरूर करना ।
Qualification
अगर योगयता की बात करे तो अभ्यार्थी 10वी पास जरूर होना चाहिए, इससे निचे वाला आवेदन नहीं कर सकता परन्तु इसमे एक सर्त ये भी हैं की जो आवेदन कर रहा हैं नौकरी के लिए उसके पास हेवी मोटर व्हीकल लाइसेंस के साथ-साथ 3 साल का अनुभव होना चाहिए ।
Age Range For India Post Staff Car Driver
कार ड्राइवर की नौकरी के लिए जो आयु सीमा हैं वो 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तक होनी चाहिए, अगर आवेदन करता कीसी प्रकार की चलाकी दिखाने की कोसिस करता हैं तो उस्का फॉर्म रद कर दिया जाएगा, इसलिए अपनी उम्र का चुनाव सही से करे ।
India Post Staff Car Driver Selection Process
अब बात करते हैं की जो आवेदन करेगा उसका सिलेक्शन किस आधार पर होगा, ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देखा जाए तो आवेदक करता को written test क्लियर करना होगा अगर वह रिटेन टेस्ट पास कर लेता हैं ।
तो उसको ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद उसको अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाने होंगे और अंत में उसका मेडिकल टेस्ट होगा अगर आवेदक ये सब क्लियर कर लेता हैं तब जाके उसका सिलेक्शन होगा ।
Important dates
ड्राइवर की भर्ती के फॉर्म भरने के लिए जो समय सिमा रखी गई हैं वो एक महीने हैं यानी आप इसको 20 दिसंबर 2023 से लेके 20 जनवरी 2024 के बिच में भर सकते हैं लकिन आप जितना जल्दी भरेंगे उत्तना आपके लिए सही रहेगा, कियुकी इसके बाद आप एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं ।
How to apply India Post Staff Car Driver job
इस भर्ती के लिए आवेदक करता को Offline Mode से आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं और यहां पर बाकी सभी महत्पूर्ण जानकारी देख लेनी है ।
उसके बाद आवेदन फार्म को डाउनलोड करके उसमें पूछी गई जानकारी को सही प्रकार से भरना है। अन्य सभी जरूरी दस्तावेज और फोटो आवेदन फार्म में जोड़ कर इस पते पर भेजना है:-“Assistant Director (Staff), O/o the chief postmaster General, Chhattisgarh Circle, Raipur-492001” ये एड्रेस आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर भी लिखा मिल जाएग, पोस्ट करने के बाद अभ्यर्थी रिसीप्ट याद करके अपने पास रखे ।
FAQ ( सामान्य प्रश्न )
-
India Post Staff Car Driver Last Date
20 जनवरी 2024
-
कौन आवेदन कर सकता हैं India Post Staff Car Driver के लिए
10वी पास
Start application ➛ | 20 दिसंबर 2023 |
End application ➛ | 20 जनवरी 2024 |
Notification ➛ | Check Here |
Apply Online ➛ | Click Here |
Official Website ➛ | Check Now |