Hyundai launched Creta N Line Starting at 16.82 Lakhs इतनी महंगी गाडी के फीचर भी बड़े शानदार हैं

WhatsApp Page Join Now

Hyundai launched Creta N Line

Hyundai ने अपनी Creta N Line को लॉन्च कर दिया है। इसके प्राइसेज भी आ चुके हैं और N Line को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है N 8 और N 10 ।

N 8 एसएक्स टेक पर बेस्ड है और N 10 एसएक्स ऑप्शनल पर बेस्ड है। प्राइसिंग वगैरह की बात करने से पहले देख लेते हैं कि क्रेटा N Line में क्या डिफरेंट है। सबसे पहले इसमें डिफरेंट कलर्स मिलेंगे, जैसे ग्रे, ब्लू और ब्लैक कलर।

Creta N Line Front Side

फ्रंट से जब हम देखेंगे तो Creta N Line का बंपर टोटली चेंज है। साथ ही स्मॉलर ग्रिल भी मिलती है, जिसमें N Line का लोगो दिया गया है। बंपर में नीचे रेड इंसर्ट भी मिलेंगे।

बाकी एलईडी डीआरएल और हेडलाइट्स बिल्कुल सेम रखे गए हैं। साइड की तरफ बढ़ते हैं तो इसमें फिर से रेड इंसर्ट देखे जा सकते हैं साइड कटिंग में, साथ ही बड़ा R18 इंच के अलॉय वील्स मिलते हैं जिसमें N Line का लोगो है।

इन वील्स का डिजाइन भी डिफरेंट है रेग्युलर क्रेटा से और इसमें रेड कलर के ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं।

Back Side

पीछे की तरफ बढ़ते हैं तो Creta N Line में स्पोर्टी स्पॉइलर मिलता है N Line की बैजिंग टेलगेट पर रिफ्लेक्टर्स भी थोड़े से चेंज है और साथ ही रियर बम्पर भी ओवरऑल चेंज किया गया है जिसमें रेड शर्ट्स मिलते हैं।

डुअल एग्जॉस्ट भी प्रोवाइड किया गया है। एक्सटीरियर से Hyundai Creta N Line को काफी हद तक चेंज किया गया है।

Inside Look Creta N Line

अब बात कर लेते हैं अंदर की तो Creta N Line में हमें फुल ब्लैक इंटीरियर मिलता है जिसमें पियानो ब्लैक फिनिश में डोर हैंडल्स रखे गए हैं।

ब्लैक आउट सीट्स रेड स्टिचिंग के साथ जिसमें N Line का लोगो प्रोवाइड किया गया। काफी रेड एलिमेंट्स को सीट्स पर भी ऐड किया गया है।

एसी वेंट्स और इंफोटेनमेंट यूनिट के नीचे रेड एलिमेंट्स मिल जाते हैं।

स्पोर्टी मेटल एक्सिलेटर और ब्रेक पैडल्स प्रोवाइड किए गए हैं और सबसे बड़ा चेंज जो है वह है स्टीयरिंग वील जो कि पूरा चेंज किया गया और Hyundai स्ट्राइप का स्टीयरिंग वील अपनी N Line मॉडल्स के साथ ही प्रोवाइड करती है।

N Line की बैजिंग को गियर नॉब के ऊपर भी डाला गया है और साथ ही रेड कलर की एम्बिएंट लाइटिंग भी देखने के लिए मिल जाती है।

Power & Performance

पॉवरट्रेन ऑप्शंस की बात कर लेते हैं तो Hyundai Creta N Line में हमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल जाएगा जोकि 160 पीएस की पावर, 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करेगी।

यह हमें सिक्स स्पीड मैनुअल और सेवेन स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिलेगा।

Creta N Line Pricing

अब प्राइस की बात कर लेते हैं तो Hyundai Creta N Line का N8 मैनुअल ट्रांसमिशन हम को 16,82,300 का देखने के लिए मिल जाएगा। यह स्टार्टिंग प्राइस है Creta N Line की और Hyundai ने इसको इंट्रोडक्टरी प्राइस पर रखा है।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code