Central Police Constable Vacancy for 10th/ 12th Pass Freshers | SSC GD: CRPF, CISF, BSF, SSB Apply Now

WhatsApp Page Join Now

Central Police Constable Vacancy

आज हम सभी टेंथ पास कैंडिडेट्स के लिए एक जॉब अपॉर्च्युनिटी के बारे में बात करेंगे जिसके थ्रू आप सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में जैसे कि सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, आसाम राइफल्स में कॉन्स्टेबल की पोस्ट पर ज्वाइन कर सकते हैं।

यह सेंट्रल गवर्नमेंट की जॉब रहेगी जो मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अंडर आएगी। इन जॉब वेकेंसीज को SSC GD स्टाफ सिलेक्शन कमिशन, जनरल ड्यूटी भी कहते हैं और ऐसा हो सकता है कि आपने ऑलरेडी इसके फॉर्म फिल कर दिए हों।

लेकिन अगर अभी तक आपने फॉर्म फिल नहीं किए हैं तो आपको इसके बारे में कंप्लीट डिटेल्स पता चल जाएंगी। तो जितनी भी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज होती हैं। इन सब में ऑल इंडिया से मेल फीमेल फ्रेशर्स एक्सपीरियंस कैंडिडेट्स जॉइन कर सकते हैं।

Total Vacancy For Central Police Constable Vacancy

कॉन्स्टेबल की पोस्ट पर इन वैकेंसी के बारे में सबसे अच्छी चीज यह है कि यहां पर 26000+ वेकेंसीज हैं, जो बाकी किसी भी सरकारी नौकरी के मुकाबले में बहुत ज्यादा हैं।

अगर आप सेंट्रल गवर्नमेंट के साथ यानी केंद्रीय सरकार के साथ सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और वह भी टेंथ पास तो यह वन ऑफ द बेस्ट अपॉर्च्युनिटी में से एक है। यहां पर बीएसएफ में 6000 प्लस वेकेंसीज हैं। सीआईएसएफ में 11000 प्लस हैं। सीआरपीएफ में 3000 प्लस हैं। एसएसबी में 605 हैं। आईटीबीपी में 3000 प्लस हैं। असम राइफल्स में 190 हैं एंड एसएसएफ में 206 वेकेंसीज हैं।

Process Of Filling Form

जब आप एसएससी जीडी का फॉर्म फिल करेंगे तो आपको प्रिफरेंस देनी होगी कि आप इनमें से किसको ज्वॉइन करना चाहते हैं। इन सभी के लिए आपको अलग अलग फॉर्म फिल करने की जरूरत नहीं है। एक सिंगल फॉर्म फिल किया जाएगा जिसके थ्रू आप इन सभी के लिए एक साथ अप्लाई कर पाएंगे।

फिर आपकी क्या रैंक आती है, उसके ऊपर डिपेंड करेगा कि आप इनमें से क्या ज्वाइन करेंगे।

Eligibility Criteria Central Police Constable Vacancy

सबसे पहले उसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया डिस्कस करते हैं, ताकि जो लोग एलिजिबल नहीं हैं, उनका टाइम वेस्ट ना हो। इसके लिए ऑल इंडिया से मेल फीमेल दोनों अप्लाई कर सकते हैं। फ्रेशर्स एक्सपीरियंस कैंडिडेट दोनों अप्लाई कर सकते हैं।

इसमें अप्लाई करने के लिए आपकी एज ट्वेंटी थ्री के बीच में होनी चाहिए। तो जो लोग सेकंड जनवरी टू थाउजेंड वन से लेकर फर्स्ट जनवरी 2006 के बीच में पैदा हुए हैं, वो लोग इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यहां पर एससी एसटी को फाइव ईयर, ओबीसी को थ्री ईयर, एक्स सर्विसमैन को थ्री ईयर का रिलैक्सेशन भी मिलेगा। क्वालिफिकेशन की बात करें तो कोई भी टेंथ पास जिसने किसी भी स्ट्रीम में कितने भी परसेंट के साथ किसी भी ईयर में अपना टेंथ क्लियर किया है इसके लिए अप्लाई कर सकता है या कर सकती है।

Selection Process Central Police Constable Vacancy

इसके सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो इसका सिलेक्शन प्रोसेस बहुत सिंपल है जिसमें आपका एक सिंगल रिटन टेस्ट होगा, एक ऑनलाइन टेस्ट होगा और उसके बाद आपका फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

जिसको पीटी भी कहते हैं वह होगा तो सिर्फ दो स्टेजेस होंगी। तो सबसे पहले जो आपका स्टेज वन है यानी जो आपका ऑब्जेक्टिव टेस्ट है, जो आपका ऑनलाइन रिटेन टेस्ट है, इसके बारे में बात करते हैं कि इसमें आपका एक सिंगल पेपर होगा, जिसमें आपके चार सब्जेक्ट आएंगे।

चार सब्जेक्ट होंगे इंग्लिश, जनरल नॉलेज, मैथ्स, रीजनिंग और हर सेक्शन से 20, 20, 20 20 क्वेश्चन आएंगे। टोटल चार सेक्शन। 80 क्वेश्चन्स आपके टोटल आएंगे। यहां पर हर क्वेश्चन दो नंबर का होगा।

यानी 160 मार्क्स का आपका पेपर आएगा, जिसको कंप्लीट करने के लिए आपको एक घंटे का समय मिलेगा। यहां पर आपकी जीरो पॉइंट फाइव मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी होगी जो पूरा एग्जाम पैटर्न है तो जो लोग इस पेपर को क्लियर करेंगे इसके बाद उनका फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होगा।

अब इस पेपर को कैसे क्लियर करना है? इस पेपर को क्लियर करने के लिए आप मॉक टेस्ट ले सकते हैं, सैंपल पेपर सॉल्व कर सकते हैं और जितने ज्यादा पेपर सॉल्व करेंगे, उतना आपके लिए अच्छा होगा क्योंकि उतना ज्यादा आपकी प्रैक्टिस होगी।

Time In Exam

आपका टाइम मैनेजमेंट स्किल इम्प्रूव होगा, क्योंकि यहां पर आपको सॉल्व करने के लिए एक घंटे का समय मिल रहा। यानी हर क्वेश्चन के लिए आपको एक मिनट से भी कम मिल रहा है।

तो अपना स्पीड मेंटेन करना पेपर के लिए बहुत अच्छी स्ट्रैटेजी हो सकती है।

Physical Test Central Police Constable Vacancy

अब फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट की बात करते हैं। इसके लिए सबसे पहले मैं बता दूं आपका एक हाइट टेस्ट होगा जिसमें जो male कैंडीडेट्स से उनकी हाइट नापी जाएगी।

मेल कैंडिडेट्स की मिनिमम हाइट 177 सेंटीमीटर, फीमेल कैंडिडेट्स की मिनिमम हाइट 157 सेवेन सेंटीमीटर होनी चाहिए। सेकंड टेस्ट आपका चेस्ट का होगा जो सिर्फ मेल कैंडीडेट्स के लिए होगा।

जिसमें आपकी चेस्ट 18 सेंटीमीटर जो आपका मिनिमम एक्सपेंशन है यानी पूरा जब इनहेल करते हैं उसके बाद वह 5 सेंटीमीटर का मिनिमम एक्सपेंशन आना चाहिए।

अब इसके बाद आपका जो थर्ड टेस्ट होगा, वह रनिंग का टेस्ट होगा। रनिंग में देखिए ऑल इंडिया के मेल कैंडिडेट्स फीमेल कैंडीडेट्स के लिए अलग होगा और लद्दाख से जो मेल फीमेल कैंडिडेट्स आते हैं उनके लिए अलग टेस्ट होगा।

ऑल इंडिया के मेल कैंडिडेट्स के लिए फाइव किलोमीटर in 24 मिनट का टेस्ट होगा। फीमेल कैंडीडेट्स के लिए वन पॉइंट सिक्स किलोमीटर 8.5 मिनट का टेस्ट होगा।

लद्दाख के जो कैंडिडेट्स होंगे, इनके लिए मेल कैंडिडेट्स के लिए वन पॉइंट सिक्स किलोमीटर सेवेन मिनट का टेस्ट होगा और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 800 मीटर फाइव मिनट का टेस्ट होगा।

Medical Test For Central Police Constable Vacancy

जो लोग इस टेस्ट को क्लियर कर लेंगे उनका मेडिकल टेस्ट होगा जो आपका सभी सरकारी नौकरियों में होता है तो आपको अभी उसकी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है, जिसमें आपके बेसिक आपका ब्लड प्रेशर ठीक है कि नहीं, आपके जो बेसिक बॉडी फंक्शन है वह कैसे हैं। इसका टेस्ट होगा।

आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। यानी आप सच में टेंथ पास हैं कि नहीं, आपकी एज क्या है, वह सब आपके टेंथ के पासिंग सर्टिफिकेट से मार्कशीट से वेरिफाई किया जाएगा।

यह सब करने के बाद आपकी एक मेरिट लिस्ट बनेगी, जो केवल आपके रिटन एग्जाम के बेसिस पर बनेगी। तो आपका जो फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट था, आपकी जो हाइट वेट थी, उसके बेसिस पर नहीं बनेगी।

आपकी जो मेरिट लिस्ट है, यह तीन बेसिस पर बनेगी। पहला, आपके स्टेट के बेसिस पर तो स्टेट बेस्ट होगी। सेकंड कैटेगरी बेस्ट होगी।

यानी जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी सबकी अलग अलग होगी और थर्ड फोर्स बेस्ट होगी। यानी आप सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, असम राइफल्स इनमें से किसमें ज्वाइन करने के लिए एलिजिबल हैं

Last Date For Central Police Constable Vacancy

लास्ट डेट की बात कर लेते। इसके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 dec 2023 है। इसके एग्जाम मार्च के मंथ में होंगे। तो आपके पास प्रिपरेशन के लिए 2-3 मंथ्स रहेंगे।

Fees

फॉर्म फीस की बात करें तो जेनरल, ओबीसी एंड ईडब्ल्यूएस के कैंडिडेट्स के लिए हंड्रेड रुपीस, एससी एसटी सभी फीमेल कैंडिडेट्स के लिए कोई फॉर्म फीस इसमें नहीं होगी।

आपको कोई भी तीन प्रिफरेंस देने हैं। जो बेस्ट अवेलेबल होगा वह आपको मिल जाएगा।

Salary

फाइनली इसकी सैलरी की बात करें तो यहां पर आपको रुपीस 30000-35000- मंथ की सैलरी मिलेगी जो हर साल रिवाइज होती जाएगी। जब भी नया पे कमीशन बैठेगा वह बढ़ती जाएगी।

तो कुछ साल पहले एसएससी जीडी की जो सैलरी है वह 20000-25,000 हुआ करती थी, लेकिन अब बढ़ बढ़कर थर्टी फाइव थाउजेंड तक पहुंच गई है।

तो आप एक्सपेक्ट कर सकते हैं कि आगे आने वाले सालों में और भी ज्यादा बढ़ेगी। तो यह थी इस वेकेंसी से रिलेटेड सभी इंपॉर्टेंट डिटेल्स।

FAQ ( सामान्य प्रश्न )

  1. कोन कोन अप्लाई कर सकता हैं Central Police Constable Vacancy के लिए ?

    कोई मेल फीमेल कैंडिडेट अप्लाई कर सकता हैं एज ट्वेंटी थ्री के बीच में होनी चाहिए।

  2. वेकन्सी कहा की हैं

    आल ओवर इंडिया की जॉब हैं

  3. लास्ट डेट क्या हैं Central Police Constable Vacancy के लिए ?

    अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 dec 2023 है।

  4. Central Police Constable Vacancy 2023 सैलरी

    30000-35000- मंथ की सैलरी होगी

Start application24-11-2023
End application31-12-2023
Official NotificationCheck Here
Apply OnlineClick Here
WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Scan the code