5 Bank Increase FD Interest Rate 2023 | Interest Rate Upto 9.2%

WhatsApp Page Join Now

Bank Increase FD Interest Rate

दिसंबर के अंदर काफी सारे बैंक ने अपने फिक्स डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट को फिर से इनक्रीज कर दिया है। अब जो कि लगभग लास्ट टाइम था आने वाले समय में बहुत ही कम चांस है। कोई भी बैंक अपने फिक्स डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट को अब इनक्रीज करेगा इसके बहुत ही ज्यादा चांस है कि 2024 के अंदर सभी बैंक अपने फिक्स डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट को सेम रखेंगे या फिर कम भी कर सकते हैं।

तो अगर आप भी पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं फिक्स डिपॉजिट के अंदर तो अभी सही समय हैं। तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे बैंक की जिन्होंने दिसंबर के अंदर अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट को इनक्रीज किया है और वहां पर अभी के टाइम में आपको बहुत अच्छा इंटरेस्ट रेट मिल रहा है।

तो अगर आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो जरूर अभी अपना पैसा फिक्स डिपॉजिट में जमा कर सकते हैं। एफडी के इंटरेस्ट रेट की बात करें उससे पहले एक इम्पोर्टेन्ट पॉइंट आपको बता देता हूँ। काफी सारे लोग क्या करते हैं पहले से सोचकर जाते हैं बैंक के अंदर जिस बैंक में उनका अकाउंट है वो बोलते हैं हमको तो यहाँ पर जाकर दो साल के लिए पैसा जमा करवाकर आना है तो ऐसी गलती न करें।

काफी सारे लोग ऐसी गलती में क्या करते हैं। छह परसेंट, साढ़े छह परसेंट के ऊपर एफडी ओपन करवा लेते हैं। क्योंकि आज के टाइम में अगर आप किसी गवर्नमेंट सेक्टर बैंक में भी जायेंगे आपको सात परसेंट तो आराम से इंटरेस्ट रेट मिल जाएगा।

उसके ऊपर आप प्राइवेट सेक्टर में जाते हैं तो आपको आठ परसेंट, स्मॉल फाइनेंस में जाते हैं तो आपको साढ़े आठ, नौ परसेंट तक का इंटरेस्ट रेट देखने को मिल जायेगा। तो पहले से मन बनाकर नहीं जाएं।

आपका जिस बैंक में अकाउंट है, जरूरी नहीं है आप उसी में एफडी ओपन करवाएं। आप दूसरे बैंक में भी अकाउंट खुलवा सकते हैं अगर नहीं खुलवाना, आप फिजिकल ब्रांच में जाना चाहते हैं ऐसे डायरेक्ट एफडी भी ओपन करवा सकते हैं। अब ऑनलाइन उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एफडी भी ओपन कर सकते हैं बिना अकाउंट ओपन कराए ।

Bandhan Bank Increase FD Interest Rate

तो चलिए सबसे पहले बात कर लेते हैं बंधन बैंक की जहां पर 4 दिसंबर को इंटरेस्ट रेट को रिवाइज किया गया था। तो आज के टाइम में अगर आप बंधन बैंक के अंदर फिक्स डिपॉजिट करवाना चाहते हैं। 500 दिन की एफडी के ऊपर आपको 7.85 परसेंट का इंटरेस्ट मिल जाएगा और अगर आप एक सीनियर सिटीजन हैं तो आपको 8.35 परसेंट का इंटरेस्ट देखने को मिल जायेगा।

500 दिन कितना होता है? एक साल, चार महीने और 13 दिन की फिक्स डिपॉजिट ओपन करवाएंगे तो आपको इतना इंटरेस्ट रेट देखने को मिल जाएगा।

उसके अलावा अगर आप एक साल से लेकर पाँच साल तक की फिक्स डिपॉजिट करवाते हैं तो आपको 7.25 परसेंट मिल जाएगा। क्लियरली 0.6 परसेंट एक्सट्रा इंटरेस्ट मिल जाएगा आपको 500 दिन की एफडी करवाने पर बाकी ड्यूरेशन पर सब में सेम है 7.75 है सीनियर सिटीजन के लिए।

DCB Bank Increase FD Interest Rate

उसके बाद में बात करते हैं डीसीबी बैंक की जिसने यहां पर अभी 13 दिसंबर को अपने इंटरेस्ट रेट को फिर से रिवाइज किया था। तो यहां पर आज के टाइम में आपको जो इंटरेस्ट मिल जाएंगे वो मिलेंगा 12 महीने एक दिन से लेकर के आप 10 दिन तक की एफडी करवाते हैं। यानी कि 12 महीने प्लस एक दिन से लेकर के 12 महीने 10 दिन तक की अगर आप फिक्स डिपॉजिट ओपन करवाते हैं डीसीबी बैंक में तो आपको 7.85 परसेंट का इंटरेस्ट देखने को मिल जाएगा।

और वहीं अगर आप एक सीनियर सिटीजन है तो आपको 8.35 परसेंट का इंटरेस्ट डीसीबी बैंक के अंदर मिल जाएगा। उसके अलावा बाकी ड्यूरेशन की बात करें तो 25 और 26 महीने की फिक्स डिपॉजिट पर आपको आठ परसेंट, सीनियर सिटीजन को 8.6 परसेंट का इंटरेस्ट मिल जाएगा।

इसी ड्यूरेशन पर अगर आप एसबीआई या फिर किसी दूसरे सरकारी बैंक में भी एफडी करवा लेते हैं ना तो आपको सात पर्सेंट का भी इंटरेस्ट नहीं मिलेगा तो उससे बेहतर है कि कोई प्राइवेट सेक्टर बैंक की तरफ जाएं।

आपको अच्छा इंटरेस्ट जहां मिल रहा है उसकी तरफ जाएं और अपना पैसा अगर आप लंबे समय के लिए फिक्स डिपोजिट करवाना चाहते हैं तो यह सही समय है।

इंटरेस्ट रेट एकदम पीक पर चल रहे हैं तो अपना पैसा डालकर छोड़ सकते हैं और वहीं 37 और 38 महीने के ऊपर सीनियर सिटीजन को साढ़े आठ पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट मिल जाएगा डीसीबी बैंक के अंदर ।

Indusind bank Increase FD Interest Rate

अब बात कर लेते हैं इंडसइंड बैंक की, जिसने कि 1 दिसंबर को अपने फिक्स डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट को फिर से रिवाइज किया था।

तो इंडसइंड के अंदर अगर आप फिक्स डिपॉजिट करवाते हैं तो आपको एक साल से लेकर दो साल तक की फिक्स डिपॉजिट पर साढ़े सात पर्सेंट और सीनियर सिटीजन को सवा आठ परसेंट का इंटरेस्ट मिल जाएगा और

दो साल से लेकर पाँच साल तक की फिक्स डिपॉजिट पर आपको 7.25 परसेंट का इंटरेस्ट मिल जाएगा और आठ पर्सेंट का इंटरेस्ट मिल जाएगा अगर आप एक सीनियर सिटीजन है ।

Mahindra kotak bank Increase FD Interest Rate

उसके अलावा बात कर लेते हैं कोटक की। कोटक महिंद्रा बैंक ने 11 दिसंबर को अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट चेंज किए थे।

अगर आप यहां पर 391 दिन से लेकर के 23 महीने तक की फिक्स डिपॉजिट ओपन करवाते हैं तो आपको 7.2 और सीनियर सिटीजन को 7.7 परसेंट का इंटरेस्ट मिल जाएगा और 23 महीने से लेकर दो साल तक की अगर आप फिक्स डिपॉजिट करवाते हैं तो आपको 7.25 परसेंट और सीनियर सिटीजन को 7.8 मिल जाएगा।

Federal bank Increase FD Interest Rate

उसके अलावा बात कर लेते हैं एक और ऐसे बैंक की जिसने इंटरेस्ट रेट चेंज करे थे वो है फेडरल बैंक, फेडरल बैंक के अंदर 500 दिन की अगर आप फिक्स डिपॉजिट करवाते हैं तो अभी के टाइम में आपको साढ़े सात पर्सेंट का और सीनियर सिटीजन को आठ पर्सेंट का इंटरेस्ट मिल जाएगा।

तो ये थे पाँच ऐसे बैंक जिन्होंने दिसंबर के अंदर फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट चेंज किए। इनके अलावा भी और भी काफी सारे बैंक थे, जिन्होंने इंटरेस्ट रेट को चेंज किया। लेकिन उनके जो इंटरेस्ट रेट है, वह काफी कम है तो उसकी बात हम नहीं कर रहे हैं।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Scan the code