Ather Apex 450 Fastest Scotty Launched | New & Attractive Design

WhatsApp Page Join Now

Ather Apex 450

आखिरकार Ather Energy ने इंडिया में Ather Apex 450 को लॉन्च कर दिया है। जहां पर आपको सिंगल कलर ऑप्शन के साथ मिलेगी जो की इंडियन ब्लू कलर मिल जाती है।

यहाँ पर ऑरेंज कलर की काफी अच्छी फिनिश दी गई है। विल की कलर आपको ऑरेंज मिल जाती है। इसके अलावा इसमें सबसे बड़ा चीज अपडेट यहां पर देखने को मिल रहा वो बॉडी पैनल जोकि साइड का है वह आपको ट्रांसपेरेंट देखने को मिल जाती है।

सबसे बड़ा हाइलाइट लुक आपको यही लग रही है। बाकी इसमें और भी काफी सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। सबसे पहले तो इसमें पीएमएस मोटर पहले की तरह दिया गया, लेकिन इसका मोटर पहले से ज्यादा पीक पावर जनरेट करती है।

7 किलोवाट की पीक पावर जनरेट करती है 26 NM का टॉर्क जनरेट करती है।

बैटरी पैक 3.7 किलोवाट HOUR की लीथियम आयन दी गई है जोकि फिक्स बैटरी है। इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 5 HRS 45 MINUTE का समय लेती है।

सिंगल चार्ज होने के बाद आईडीसी रेंज 157 किलोमीटर पर चार्ज की देती है। लेकिन इसकी ट्रू रेंज है 110 KMPH तक है।

इसमें आपको पांच अलग अलग राइडिंग मोड्स मिल जाते हैं, जिसमें आपको स्मार्टीको, ईको, राइड, स्पोर्ट और रैप प्लस मिल जाता है।

जिसमें से रैप प्लस नया इसमें ऐड किया गया है, जिससे इसकी टॉप स्पीड हो जाती है वह 100 KMPH तक देखने को मिल जाती है।

साथ ही जीरो टू फोटी की रफ्तार मात्र 2.9 सेकंड पकड़ लेती है। इसके टायर साइज ब्रेकिंग सिस्टम सारे पहले जैसी हैं। इसमें आपको नया जो मीटर कंसोल है, इसमें नई

यूआई आपको देखने को मिल जाती है। जो इसकी थीम है वह आपको थोड़ा सा अलग देखने को मिल जाता है। सेवेन इंच का टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाती है, जोकि कनेक्टिविटी फीचर के साथ मिल जाएगी।

गूगल मैप्स दिए गए डॉक्यूमेंट सेव कर सकते हैं। फाइंड में स्कूटर का इंफॉर्मेशन आपके देखने को मिल जाती है। साथ ही इसमें आपको ट्वंटी टू लीटर का बूट स्पेस मिल जाएगा।

इसके अलावा इसमें आपको ऑटो होल्ड का फीचर मिल जाता है। पार्किंग सेंसर दिया गया इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल भी दिया गया। लेकिन इसमें आपको एक नया मैजिक ट्विस्ट करके नया फीचर्स मिल जाता है।

यानी कि जो आपका थ्रोटल है। अगर आप इसको रिवर्स चलाते हैं तो ऐसे में आपके जो स्कूटर है वह स्लोडाउन होती जाएगी और एक टाइम पर यह रुक भी जाएगी तो यह नया फीचर दिया गया है।

बाकी प्राइसिंग की बात करें तो कहीं न कहीं यह स्कूटर थोड़ी सी महंगी है क्योंकि इस पर आपको फेम टू सब्सिडी देखने को नहीं मिल रहा है और इसकी एक्स शोरूम प्राइज है ₹1,89,000 तक रखी गई है। यानी कि लगभग 2 लाख के आसपास चली जाएगी।

Bajaj Chetak New Model 2024

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code