Aadhaar NPCI Link Online 2024
क्या आपको पता है की आज की डेट में सरकार की तरफ से जितनी भी योजनाएं चलाई जाती हैं उनका जो बेनिफिट है, जो पैसा आपको दिया जाता है वह आप सभी के बैंक अकाउंट में ना भेज कर के आपके आधार पर भेजा जाता है।
यह जो आधार है जिस भी आपके बैंक खाते से लिंक होता है इसके जो बेनिफिट है आप सभी के उस अकाउंट के अंदर आ जाते हैं।
लेकिन यहां पर प्रॉब्लम तब आती है जिन लोगों के अकाउंट से उनका जो आधार है वह लिंक नहीं होता।
तो यह जो पैसे सरकार के पास में वापस भी चले जाते हैं तो aaj हम यही आपको बताने वाले हैं कैसे आपको चेक करना है की आपके आधार से आपका जो बैंक खाता है वह लिंक है या नहीं लिंक है।
अगर कोई प्रॉब्लम है लिंक नहीं है तो कैसे आप ऑनलाइन प्रोसेस से अपना नया बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हो।
आधार को बैंक खाते से लिंक करें
सबसे पहले तो आप सभी को अपना जो ब्राउज़र है वह ओपन कर लेना है और यहां पर आप सभी को सर्च करना है एनपीसीआई तो नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की जो ऑफिशल वेबसाइट है आ जाएगी।
अब यह जो वेबसाइट है अभी गवर्नमेंट ने इस पर एक नया ऑप्शन इंटीग्रेट किया है, जहां पर आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है।
आप ऑनलाइन प्रोसेस से अपने आधार से अपना जो बैंक अकाउंट है वह जोड़ सकते हो।
डीबीटी इनेबल कर सकते हो जिससे कि सरकार की तरफ से जो भी आपको बेनिफिट ट्रांसफर किया जाए वह आपके अकाउंट में आ पाए।
तो यहां पर इस पेज में आपको नीचे की तरफ एक ऑप्शन मिलेगा कंज्यूमर का इस आइकन पर क्लिक करना है और यहां पर आपको ऑप्शन देखने को मिलता है भारत आधार सीडिंग इनेबल बीएससी का इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
उसके बाद में वेलकम टू भारत आधार सीडिंग इनेबल का जो पेज है वह आ जाता है।
अब यहां पर आप देखोगे कई सारे बैंक के जो नाम है यहां पर स्क्रोल हो रहा है।
अब यहां पर यह नया पोर्टल है जहां पर आप डिजिटल तरीके से अपने आधार से बैंक अकाउंट को लिंक करने की जो रिक्वेस्ट है आप रजिस्टर कर सकते हो।
यहां पर आपके जितने भी अकाउंट है उनके साथ में आपका जो आधार है वह लिंक किया जा सकता है।
लेकिन डीबीटी आपको जिस भी अकाउंट के अंदर गवर्नमेंट की तरफ से बेनिफिट रिसीव करना है उसके अंदर सेट करने की जरूरत होती है।
तो कैसे करना है सारे काम मैं आपको बताने वाला हूं, तो सबसे पहले यहां पर आपको आधार सीडिंग का जो ऑप्शन दिया गया है उस आइकन पर क्लिक करोगे तो एक छोटा सा फॉर्म आ जाता है
जहां पर आपको लिंक करना है तो सारी डिटेल फिल करके आप अपने आधार को अपने बैंक अकाउंट से जोड़ सकते हो।
आधार से कोई बैंक अकाउंट लिंक तो नहीं
सबसे पहले आपको यह जरूर वेरीफाई कर लेना है कि करंट में आपके आधार से कोई बैंक अकाउंट लिंक तो नहीं है।
अगर लिंक है तो उसका क्या करंट स्टेटस है यह आप आधार मैपिंग स्टेटस की टाइप पर क्लिक किया है तो यहां पर अगेन आधार नंबर को दर्ज करने का ऑप्शन आएगा।
आधार नंबर फिल करना है, कैप्चा कोड फील करना है और चेक स्टेटस की टैब पर क्लिक करना है
ओटीपी से वेरिफिकेशन करें और सबमिट करें
तो यहां पर आपके मोबाइल फोन पर वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी सेंड किया जाएगा।
यह जो ओटीपी यहां पर आपको दर्ज करना है इसके बाद में सबमिट के ऑप्शन पर जैसे क्लिक करोगे तो आप सभी के सामने आपका जो आधार नंबर है उसके अंदर डीबीटी इनेबल है या नहीं इनेबल है।
यहां पर पूरा स्टेटस पेज आ जाता है, तो जैसे की आप देखोगे की आधार से जो बैंक अकाउंट मैपिंग है वह पहले से मौजूद है।
बैंक का नाम यहां पर दिया गया है किस बैंक के अंदर मैपिंग है और डीबीटी इनेबल है या नहीं है तो यहां पर अकाउंट दिखाया गया है।
अकाउंट डीलिंक-अकाउंट लिंक
तो यहां पर अगर ये अकाउंट डीलिंक दिखता है या आपको किसी भी तरीके कोई प्रॉब्लम दिखता है आप नया अकाउंट लिंक करना चाहते हो जिसके अंदर बेनिफिट रिसीव करना चाहते हो तो यहां पर आप दोबारा से इसके अंदर रजिस्टर कर सकते हो।
कोई दूसरा अकाउंट लिंक करके नया अकाउंट भी आप जोड़ सकते हो।
तो इसके लिए आप सभी को आधार सीडिंग के ऑप्शन पर आना है अपना आधार नंबर है वो दर्ज करना है।
इसके बाद में सीडिंग डी सीडिंग वाला ऑप्शन यहां पर देखने को मिलता है।
नया अकाउंट लिंक
तो अगर आप अपने बैंक अकाउंट से एक नया अकाउंट लिंक करने वाले हो तो सीडिंग के ऑप्शन पर क्लिक करोगे या फिर कोई भी ऐसा अकाउंट लिंक है जो आपको हटाना है तो यहां पर डी सीडिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
तो यहां पर जैसे ही सीडिंग के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो अगला ऑप्शन आता है सिलेक्ट योर बैंक का, अब इस ऑप्शन में आकर के जिस भी बैंक का आप अकाउंट लिंक करना चाहते हो अपने आधार से उस बैंक का जो नाम है यहां पर सिलेक्ट करना है।
अब यहां पर आप सभी को तीन ऑप्शन मिलेंगे जिसके अंदर आपको राइट ऑप्शन पर सिलेक्शन करना है और पहला ऑप्शन दिया गया है फ्रेश आधार सीडिंग का, तो अगर आपने अभी स्टेटस चेक किया वहां पर पहले से कोई भी अकाउंट लिंक नहीं बताता है
तो पहला जो ऑप्शन है उस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपनी जो रिक्वेस्ट है वो सबमिट करना है।
अभी आपने चेक किया वहां पर आपका कोई पहले से अकाउंट दूसरा लिंक है जो आप यूज नहीं कर रहे हो। आपको किसी दूसरे अकाउंट के अंदर डीबीटी इनेबल करना है।
इसके लिए आप सभी को मोमेंट्स के दो ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें की पहला वाला जो ऑप्शन है with the same with another account का तो ये जो ऑप्शन है उन लोगों को सिलेक्ट करना है जिसमें की पहले से कोई अकाउंट आपका लिंक है और same उसी बैंक के अंदर आपका कोई दूसरा अकाउंट है।
आप उसी बैंक के अंदर अपना जो अकाउंट है वह मैपिंग चेंज करना चाहते हो।
केवल अकाउंट आपको चेंज करना है तो उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
PAN Card for Minor Step By Step Guide
बाकी अगर आपका जो बैंक अकाउंट है वह किसी दूसरे बैंक में है ,पहले से जो अकाउंट लिंक है वह डिफरेंट है, तो यहां पर आप सभी लोग आइकन पर क्लिक करोगे तो आप किसी दूसरी नई बैंक का जो अकाउंट है वह लिंक कर पाओगे।
इसके बाद में अकाउंट नंबर के सेक्शन में आएंगे, यहां पर आप जो भी बैंक अकाउंट आप लिंक करना चाहते हो उसका जो अकाउंट नंबर है दर्ज करना है।
कंफर्म के सेक्शन में रिपीट अपना जो अकाउंट नंबर है दर्ज कर देना है।
यहां पर टर्म्स एंड कंडीशन जो भी दिखाई गई है इनको आपको दोनों ही ऑप्शन पर क्लिक करके एक्सेप्ट कर लेना है।
कैप्चा कोड आपको दिखाया गया है कैप्चा कोड से ऐसे ही दर्ज कर देना है और प्रोसीड की टैब पर क्लिक करना है।
आप सभी के सामने टर्म्स एंड कंडीशंस का एक पेज आ जाएगा जहां पर इस तरीके से आपको स्क्रोल करना है और यहां पर एग्री एंड कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है और ओटीपी अगेन आप सभी को रिसीव होगा।
यह ओटीपी यहां पर आपको दर्ज करना है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
तो आप यहां पर देखोगे की यह जो रिक्वेस्ट सक्सेसफुली रजिस्टर्ड हो चुकी है।
अब यहां पर आप सभी को कुछ भी करने की जरूरत नहीं है बैंक की तरफ से इस रिक्वेस्ट को इंटरनली वेरीफाई किया जाएगा।
उसके बाद में आप सभी के आधार से ये जो बैंक अकाउंट लिंक करने की आपने रिक्वेस्ट दी है वो आपका जो अकाउंट है आपके आधार से लिंक हो जाएगा।
लिंकिंग स्टेटस चेक करें
बाकी अगर आप सभी को कभी भी अपना स्टेटस चेक करना है तो यहां पर सर्विस रिक्वेस्ट स्टेटस का ऑप्शन दिया गया है।
इस पर क्लिक करके आप अपना जो स्टेटस है वो जान सकते हो की लिंक हुआ है या नहीं हुआ है।
बाकी यहां से लिंक होने के बाद में आपको गवर्नमेंट की तरफ से जितने भी बेनिफिट ट्रांसफर किए जाएंगे वो जो भी आपने नया अकाउंट लिंक किया है उसके अंदर ही आने वाले हैं।
तो इस तरीके से हम अपने आधार से अपना जो बैंक खाता है वह ऑनलाइन प्रोसेस से लिंक कर सकते हैं।
अभी यह नया ही पोर्टल आया है बहुत सारे बैंक की जो नाम है अभी इस पर जुड़ चुके हैं और जिन बैंकों की जो नाम है अभी नहीं आए हैं कुछ दिनों के अंदर वो भी नाम आ जाएंगे।