Work From Home Jobs For Students, Graduate | 25000 Salary |10th Pass Also Apply

WhatsApp Page Join Now

Work From Home Jobs For Students

आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे वर्क फ्रॉम होम जॉब्स के बारे में जिसके थ्रू ऑल इंडिया से फ्रेशर मेल फीमेल अप्लाई कर सकते हैं। मिनिमम ट्वेंटी फाइव थाउजेंड रुपीस पर मंथ कमा सकते हैं।

ट्वेंटी फाइव थाउजेंड से भी काफी ज्यादा भी कमा सकते हैं। लेकिन मिनिमम इसमें आपकी जो सैलरी है वह रुपी ट्वेंटी फाइव थाउजेंड पर मंथ होगी।

इसके लिए ऐसी कोई स्किल्स नहीं मांगी गई हैं। कोई एज बाउंडेशन नहीं है, कोई क्वॉलिफिकेशन बाउंडेशन नहीं है, जिसकी वजह से सिर्फ कुछ लोग ही अप्लाई कर पाएं तो ऐसा कुछ भी नहीं है।

इसमें सिर्फ एक चीज मांगी गई है कि कुछ छह,सात लैंग्वेजेज हैं वो उनमे से कोई भी एक आपको अच्छे से बोलने आती हूं । Work From Home Jobs For Students

जो काम होने वाला हैं वो सिर्फ फोन पर बात करना है। फोन पर बात करके आपको पैसे कमाने हैं, हिन्दी भी एक लैंग्वेज है, यह जॉब वैकेंसी परमानेंट वर्क फ्रॉम होम रहेगी, जिसका मतलब है कि ऐसा नहीं है कि कुछ महीने बाद आपको ऑफिस बुला लेंगे या हफ्ते में कुछ दिन आपको ऑफिस से काम करना है। कुछ दिन घर से काम करना है, ऐसा नहीं होगा। यह परमानेंट वर्क फ्रॉम होम ही रहेगी।

10th, 12th Pass

इसमें अगर आप अंडर ग्रैजुएट हैं या ग्रैजुएट हैं, तो भी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं । इसमें कोई स्ट्रीम का भी बाउंडेशन नहीं है यानी आप आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस किसी भी स्ट्रीम से आते हैं तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Vacancy Name

जिस कंपनी में जॉब वैकेंसी निकली है उसका नाम है नेक्स्ट वेव, जो एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लैटफॉर्म है। इस प्लैटफॉर्म पर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के दूसरे स्किल डेवलपमेंट वाले कोर्सेज मिल जाते हैं।

नेक्स्ट वेव जो है एनएसडीसी यानी नैशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, जो मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट के अंडर आता है इसका ऑफिशियल पार्टनर भी है।

जो डेटा मैंने आपको बताया, सिर्फ यह बताने के लिए है कि यह कंपनी अपने आप में एक बहुत अच्छी कंपनी है। एक बहुत वेल स्टैब्लिश कंपनी में जॉब वैकेंसी है। Work From Home Jobs For Students

Requirement For Job

सबसे पहले मैं यहां पर कुछ लैंग्वेज के नाम लेने वाला हूं और अगर आपको इनमें से कोई भी लैंग्वेज आती है कोई भी अगर एक लैंग्वेज भी आती है तो आप इन जॉब वेकेंसीज के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इन लैंग्वेजेस में बंगाली, ओडिया, तमिल, तेलुगू, हिन्दी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, लैंग्वेजेस में से अगर आपको कोई भी लैंग्वेज आती है, अगर आपको हिंदी भी आती है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Who Can Apply

अब इसके लिए किसको अप्लाई करना चाहिए? क्या इसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है? इसमें आपको काम क्या करना होगा, इसके बारे में यह सब डिटेल से हम डिस्कस करते हैं।

देखिए, बेसिकली यह जो जॉब वेकेंसीज है, यह बिजनेस डेवलपमेंट असोसिएट के पोस्ट पर है यानी बीडीए के पोस्ट पर। बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट क्या होते हैं? यह सेल्स एसोसिएट होते हैं, जो कॉल करते हैं।

लोगों को जो इनके कोर्सेज लेने में इंटरेस्टेड हो सकते हैं। तो अगर आपको कोई लीड मिलती है यानी कोई ऐसा पर्सन है, जिसने इनके प्लैटफॉर्म पर साइनअप किया, जिसने इंटरेस्ट दिखाया या कोई ऐसा पर्सन है, जिसका कहीं से कॉन्टैक्ट ऐसा मिला कि वह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के या जो भी कोर्सेज नेक्स्ट वेव ऑफर कर रहा है, उसमें एनरोल करने में इंटरेस्टेड है। Work From Home Jobs For Students

आपको उनको कॉल करना होगा और आपको उनकी काउंसलिंग करनी होगी। काउंसलिंग करने का मतलब है कि आपको इस कंपनी के बारे में उनके कोर्सेस के बारे में सबकुछ बता दिया जाएगा।

Eligibility Criteria

इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यह है इन लोगों को यह कोर्सेज करने चाहिए। कुछ ऐसे लोग होंगे जो शायद इंटरेस्टेड होंगे। आपका काम ऐसा बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट होगा। उन लोगों को कॉल करना, उनसे पूछना कि अगर उनको कोई डाउट है कोर्स से रिलेटेड मान लो किसी को पूछना हो की फीस कितनी होगी। तो उनको फीस के बारे में बताना, कोई डाउटफुल है कि इसमें हमको पढ़ाया क्या जाएगा? तो उसको उसके बारे में बताना।

जिसको जो भी डाउट है उनके डाउट्स क्लियर करना, उनके डाउट्स क्लियर करके उनको कन्वेंस करके सेल्स जनरेट करना। सेल्स जनरेट करने का मतलब है कि बेसिकली एडमिशन कराना।

कई सारी चीजें करनी होंगी जिससे अगर आपको कोई लीड मिलती है उसको कॉल करना। अगर किसी को डाउट है तो उसके डाउट्स क्लियर करना। Work From Home Jobs For Students

अगर कोई कहता है कि मुझे तीन चार दिन लगेंगे देख के समझने में कि मुझे एडमिशन लेना है कि नहीं तो उसको फॉलो अप कॉल करना, पूछने के लिए कि आप तीन चार दिन में डिसाइड करने वाले थे, आपने क्या डिसाइड किया? इस तरीके का काम इसमें आपको करना है।

जो सेल्स का काम होगा एक तरीके से टेली कॉलिंग वाली जॉब है यानी फोन पर बात करने वाली जॉब है। इसके अलावा नोटिफिकेशन रीड करने के लिए ऑफिशियल लिंक को पढ़ सकते हैं ।

Salary

सैलरी की बात करें तो उसमें आपकी सैलरी थ्री लाख पर एनम रहेगी यानी मंथली 25 थाउजेंड रुपीस पर मंथ इसमें आपकी सैलरी रहेगी। Work From Home Jobs For Students

लेकिन इसके अलावा जितने भी आप कन्वर्शन लाते हैं यानी जितने भी लीड्स को आप सक्सेसफुली कन्वर्ट करते हैं उसके हिसाब से आपको कंपनसेशन या इंसेंटिव जो है वो भी मिलेंगे।

Good Communication

इसमें सिर्फ एक चीज ये मांगी गई है कि आप जिस लैंग्वेज के थ्रू अप्लाई कर रहे हैं उस लैंग्वेज में आपके प्रोफिशिएंसी हो।

तो अगर आप हिंदी के थ्रू अप्लाई कर रहे हैं तो आपको हिंदी बहुत अच्छी बोलनी आती है। कन्नड़ के थ्रू अप्लाई कर रहे हैं तो आपको कन्नड़ बहुत अच्छी बोलनी आती हो। अगर आप गुजराती लैंग्वेज के बेसिस पर अप्लाई करें तो बहुत अच्छी बोलनी आती हो।

अगर आपको इंग्लिश भी अच्छे से बोलनी आती है तो इसमें ऐडेड एडवांटेज होगा।

Working Days

इसमें क्लियरली मेंशन है कि परमानेंट वर्क फ्रॉम होम जॉब है। इसके अलावा इसमें सिक्स डेज वर्किंग होगा। यानी आपको सिर्फ संडे या पूरे हफ्ते में किसी एक दिन की छुट्टी मिलेगी। छह दिन में आपको काम करना होगा।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code