New Ather 450 Apex Electric Scooter Announce Launching Date – First Look, Pricing 2024

WhatsApp Page Join Now

Ather 450 Apex Electric Scooter

Ather कंपनी एक और अपनी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च करने वाली है जो कि Ather 450 Apex होगा और एपेक्स का मतलब ही हाईएस्ट प्वाइंट होता है।

Pre Booking

इसे कंपनी 6 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगी। कंपनी ने लॉन्चिंग डेट भी बता दी है और इसकी प्री बुकिंग भी कंपनी ने स्टार्ट कर दी है। ₹2,500 का प्री बुकिंग अमाउंट देकर इसको प्री बुकिंग करा सकते हैं और इसका प्री बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल भी है।

कंपनी ने एक टीजर इमेज भी जारी किया है जहां पर इसका लुक भी थोड़ा बहुत यहां पर देखने को मिल रहा है। हालांकि जो करेंट मॉडल में 450x बेचा जाता है वैसे लुक यहां पर भी देखने को मिल रही है।

Ather 450 Apex Electric Scooter Design & Looks

यहां पर आपको फ्रंट में डिस्क भी देखने को मिल रहा है। लेकिन कंपनी इसके ब्रेकिंग में ही अपडेट करने वाली है तो एक्चुअल में कौन सा अपडेट होने वाला है इसके ब्रेकिंग में इसकी जानकारी जब लॉन्च होगी तो पता चल जाएगा।

इसके अलावा ज्यादातर उम्मीद है कि इसका जो बॉडी पैनल है वह ट्रांसपेरेंट आपको देखने को मिल सकता है। तो यह भी एक अपडेट हो सकता है।

बाकी ओवरऑल जो डिजाइनिंग है, वह पहले जैसी देखने को मिल रही है। इस तरह इसमें मिड माउंट मोटर भी लगा हुआ है, जिसमें आपको हो सकता है पहले से ज्यादा पावर देखने को मिले, क्योंकि इसकी स्पीड भी पहले से ज्यादा होने वाली है।

Speed In Ather 450 Apex Electric Scooter

करेंट मॉडल की 90 KMPL स्पीड है। इसकी 100 KMPL तक भी जा सकती है। रेंज की अगर बात करें तो जो करेंट मॉडल बेची जाती है 450x उसमें 110 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

लेकिन कंपनी में अगर एपेक्स मॉडल में बैटरी पैक इन्क्रीज करती है तो कहीं न कहीं रेंज भी आपको थोड़ा सा ज्यादा मिलने वाला है, इसकी प्राइसिंग भी पहले से थोड़ी सी बढ़ सकती है।

Pricing Ather 450 Apex Electric Scooter

क्योंकि करेंट मॉडल की प्राइसिंग की बात करें तो 1,45,000 रुपीस एक्स शोरूम प्राइस बेंगलुरु में है तो ऐसे में नया मॉडल एपेक्स आने वाली है हो सकता है अगर अपडेट किया जाता है इसके बैटरी पैक में इसके प्राइस आराम से 20-40 हजार बढ़ सकता है।

इस क्लास में आपको एलईडी हेडलैम्प सेटअप नए मॉडल्स में देखने को मिल जाएगा। सीट पहले जैसी देखने को मिल रही है लेकिन इसमें जो राइडिंग मोड है वहां पर चेंज किया गया है।

पहले इसमें केवल ईको राइड, स्पोर्ट और रैप मिलता था, लेकिन अब इसमें ईको राइड स्पोर्ट और रैप प्लस दे दिया गया है। यानी कि वहां पर आपको टॉप स्पीड बेहतर देखने को मिलेगी।

रैप प्लस में तो यह भी आपको एक नया अपडेट देखने को मिल जाएगा। तो जैसे इसको लॉन्च किया जाता है। कौन कौन से कलर नए अपडेट होते हैं, किस प्राइस रेंज में लॉन्च की जाती है, कौन कौन से ऑप्शन आते हैं, किस डिजाइन के साथ आती है। कम्पलीट जनकारी आपको मिल जाएगी।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code