Pan Card Big Update 2024
हम बात करने वाले हैं Pan 2.0 के बारे में जो की आपने भी सुना होगा की कैबिनेट के अंदर Pan 2.0 को अप्रूवल है मिल चुका है।
इसके अंदर 14000 करोड़ रुपए से भी अधिक जो धनराशि है वह सरकार ने सुनिश्चित की है पैन इकोसिस्टम को अपडेट करने के लिए।
क्या आपका पुराना पैन कार्ड बंद हो जाएगा?
अब यहां पर यह जो न्यूज़ है जब से आई है सोशल मीडिया पर एक ऐसी लहर चल गई है की अब आपका जो पुराना पैन कार्ड वो खराब हो जाएगा।
आपको एक नया पैन कार्ड बनवाने की जरूरत होगी तो इसमें क्या सच्चाई है?
आपको अब क्या करना होगा? अगर आपके पास में पहले से पैन कार्ड है तो क्या आपको इनरोलमेंट कराना होगा।
इसको लेकर के अभी गवर्नमेंट की तरफ से एक नोटिफिकेशन आ चुका है जहां पर सारी इनफार्मेशन आपको दी गई है की यह जो पैन कार्ड होगा इसमें क्या क्या खास होने वाला है।
नए पैन कार्ड की विशेषताएं
क्या आपको बेनिफिट मिलेंगे? क्या आपको एक नया पैन कार्ड बनवाना पड़ेगा? तो ये सारे सवालों के जो जवाब गवर्नमेंट ने इस नोटिफिकेशन के अंदर दे रखे हैं।
तो सबसे पहले तो जो नया पैन कार्ड होगा इसके अंदर पैन कार्ड को बनाने का जो प्रोसेस है उसको काफी सिंपलीफाइड किया जाएगा।
अब आप सभी को पता होगा की पैन कार्ड अभी तक जिस प्रोसेस से बनाए जाते हैं वह प्रोसेस काफी पुराना है जिसमें की गवर्नमेंट चाहती है कि ये जो प्रोसेस है इसके अंदर जितने भी पैन कार्ड अभी तक जारी किए गए हैं उनको अपग्रेड किया जा सके।
इसमें एक सिंगल पोर्टल बनाया जाएगा पैन या फिर टैन से रिलेटेड जितनी भी सर्विसेज हैं जो सारे यूजर्स एक ही जगह से एक्सेस कर पाएंगे।
यहां पर इजी फ्रेंडली प्रोसेस होने वाला है, जिसमें की पेपरलेस प्रोसेस से आप बहुत सारी सर्विसेज को एक्सेस कर पाओगे।
यह पैन कार्ड फ्री ऑफ कॉस्ट जारी किया जाएगा यानी कि यहां पर जो पैन कार्ड है आपको बिना कोई शुल्क के मिल जाएगा और यह जो प्रोसेसिंग टाइम होगा बनाने का वह भी काफी कम होगा।
क्विक प्रोसेस के अंदर अपना जो पैन कार्ड है आप बना सकते हो।
डिजिटल सुरक्षा के उपाय
बाकी आप सभी के पैन कार्ड पर जो भी आपकी पर्सनल डिटेल होती है, डेमोग्राफिक जो भी डाटा होता है उसको सिक्योर करने के लिए भी गवर्नमेंट की तरफ से इस पर काफी काम किया जा रहा है।
जिसमें की अभी जो पैन कार्ड का डाटा है आपने देखा होगा की कई सारे स्कैम फ्रॉड हो जाते हैं की पैन कार्ड को यूज करके कोई भी अदर व्यक्ति लोन ले लेता है।
तो यहां पर यह जो सिक्योरिटी मेजर्स किए जा रहे हैं इसके अंदर आपके पैन कार्ड पर जो क्यूआर कोड होगा उसके जरिए आप सभी की जो इंफॉर्मेशन है वह वैलिडेट की जा सकती है।
डेडिकेटेड कॉल सेंटर की सुविधा
यहां पर आप सभी के लिए एक डेडीकेटेड कॉल सेंटर भी होगा जहां पर आप सभी की जो भी पैन कार्ड से रिलेटेड या फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से रिलेटेड जो भी आपके इश्यूज हैं उनको आप यहां पर रिजॉल्व कर सकते हो।
Pan 2.0 के अंदर गवर्नमेंट का ये लक्ष्य है की जो भी पैन कार्ड को बनाने के लिए अभी जो प्रणाली है उसको काफी अपग्रेड किया जाए।
समय के हिसाब से जैसे की डिजिटल इंडिया काफी आगे बढ़ चुका है, यहां पर Pan 2.0 के अंदर लोगों को निशुल्क पैन कार्ड प्रोवाइड किया जाए।
इसी के साथ में इसको बनाने का जो प्रोसेस है उसको भी इंप्रूव किया जाए।
जैसा की आप सभी को पता होगा की अभी के टाइम पर पैन कार्ड जो भी बनाए जाते हैं उनके लिए अलग अलग तीन ऐसे ऑर्गेनाइजेशन हैं जहां से आपका जो पैन कार्ड है वो बनाया जाता है।
सबसे पहले तो अभी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की खुद की ई फाइलिंग पोर्टल से भी पैन कार्ड अभी बनना शुरू हो चुके हैं।
इसी के साथ में यूटीआई और एनएसडीएल के जो पोर्टल है, उनके जरिए पैन कार्ड को बनाने का जो काम है वो किया जाता है।
अब इन लोगों की जो डेटाबेस है वो इनके सेपरेट होते हैं यहां पर इनको एक सेंट्रलाइज्ड डेटाबेस मौजूद कराया जाएगा।
What Is Kisan Card: Kisan Card Benefits and How to Apply
यहां पर गवर्नमेंट की तरफ से एक सिंगल यूनिफाइड पोर्टल बनाया जाएगा जहां पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जितने भी पोर्टल का जो डाटा है उसको सेंट्रलाइज करेगा।
जहां पर पैन कार्ड को जारी करने का जो प्रोसेस है वो काफी स्मूथ हो जाएगा।
कोई भी इंफॉर्मेशन को अपडेट करना है, पैन कार्ड में करेक्शन करना है या फिर आपको अपना जो आधार कार्ड है वो लिंक करना है।
पैन कार्ड को वेरीफाई करना है तो ये सारे काम आसानी से हो सकेंगे।
अगर आपको पैन कार्ड को रीप्रिंट करना है तो वो भी आप इजीली कर पाओगे।
तो यहाँ पर Pan 2.0 के अंदर क्या क्या अपडेशन आने वाले हैं यहाँ तक आपको क्लियर हो गया।
लेकिन अभी बात ये आती है की Pan 2.0 के अंदर अगर हमारे पास पहले से कोई पैन कार्ड है तो क्या फिर से हमें कोई पैन कार्ड बनाने की जरूरत होगी।
तो इसको लेकर के यहाँ पर सरकार के दवार क्लियर किया गया है की यहाँ पर ये जो पैन कार्ड अलॉटमेंट है, अपडेशन है, जो करेक्शन का काम है वो फ्री ऑफ कॉस्ट किया जाएगा।
यानी की आप अपने पैन कार्ड में कोई भी अपडेशन करना है तो वो फ्री में कर पाओगे।
यहाँ पर ये जो प्रोसेस है पुरी तरीके से डिजिटल होने वाला है। ईमेल पर आप सभी के पैन कार्ड की जो कॉपी है वो मिल जाएगी।
नए पैन कार्ड के लिए शुल्क और प्रक्रिया
ये भी एक वैलिड डॉक्यूमेंट होगा लेकिन अगर आपको फिजिकल पैन कार्ड जैसा की अभी आपकी जेब में पैन कार्ड है इसका एक अपडेटेड पैन कार्ड चाहिए घर के पते पर जो प्लास्टिक का पीवीसी कार्ड आता है तो यहाँ पर बताया गया है कि इसके लिए आप सभी को फिफ्टी रुपीस की जो फीस है।
अगर आप डोमेस्टिक यानी कि भारत से हो तो यहां पर आप सभी लोग ₹50 खर्च करके ये जो कार्ड है घर के पते पर आप डिलीवर करा सकते हो।
बाकी अगर कोई इंडिया से बाहर है तो उसको यहां पर अलग से कुछ एडिशनल चार्ज लगाए जाएंगे।
तो यहां पर पुराने जितने भी पैन कार्ड होल्डर है उनको यहां पर कोई भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
यहां पर पुराने जो पैन कार्ड धारक हैं जब तक वो नए सिस्टम के अंदर अपग्रेड नहीं करना चाहते तब भी उनका जो पैन कार्ड है वो चलता रहेगा।
यहां पर आप जब भी अपने पैन कार्ड को अपग्रेड करोगे तो यहां पर आप सभी को Pan 2.0 के अंदर पैन कार्ड की एक नई कॉपी मिल जाएगी जो की फ्री में ही आपके ईमेल पर जैसे की मैंने बताया था मिल जाएगी जिसके जरिए आप सभी लोग इजी तरीके से ऑथेंटिकेशन कर पाओगे।
बाकी यहां पर ये क्लियर हो गया की आपका पुराना जो पैन कार्ड है वो किसी भी हालत में बंद नहीं होने वाला है तो इसको लेकर के परेशान होने की जरूरत नहीं है।
डायनेमिक क्यूआर कोड की विशेषता
बाकी इस बार Pan 2.0 के अंदर जो सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है वो यहां पर इस नए पैन कार्ड पर क्यूआर कोड आने वाला है।
तो ये जो क्यूआर कोड है कोई यूजर्स के लिए नया नहीं है।
अगर आपका जो पैन कार्ड है, रिसेंट कुछ सालों के अंदर जारी किया गया है, तो आपने देखा होगा कि आपके पैन कार्ड पर पहले से ही एक क्यूआर कोड मौजूद है।
अब यहां पर सरकार का कहना यह है कि Pan 2.0 के अंदर एक डायनेमिक क्यूआर कोड यहां पर इस कार्ड पर दर्ज किया जाएगा।
ये जो क्यूआर कोड है, इसमें आपकी जो रिसेंट लेटेस्ट इंफॉर्मेशन है, वह अपडेट की जा सकती है।
यानी कि जो भी इंफॉर्मेशन आप अपने पैन कार्ड पर अपडेट करोगे, आपके क्यूआर कोड पर वही इंफॉर्मेशन आपको देखने को मिल जाएगी।
अब यहां पर कुछ पैन कार्ड होल्डर्स के पैन कार्ड पर पहले से ही क्यूआर कोड है तो उनको लेकर के भी यहां पर बताया गया है की अभी यह जो Pan 2.0 के अंदर डायनेमिक क्यूआर कोड दिया जा रहा है तो वेरिफिकेशन के अंदर जिनके पैन कार्ड पर पहले से क्यूआर कोड है उन लोगों की भी क्यूआर कोड ऑटोमेटिक न्यू सिस्टम के अंदर अपग्रेड हो जाएंगे।
बाकी इस क्यूआर कोड में वैलिडेशन का फीचर रहेगा जिसमें की कहीं पर भी अगर आप अपने पैन कार्ड को लगा रहे हो तो यहां पर आपके क्यूआर कोड पर जितनी भी इंफॉर्मेशन है उनको स्कैन करके रीड किया जा सकता है।
जैसे आपने देखा होगा की आधार के अंदर भी ऐसा एक फीचर होता है जहां पर आप अपने आधार का जो क्यूआर कोड है अगर आपने पीवीसी कार्ड मंगाया है उस पर जो बैक साइड पर क्यूआर कोड होता है अगर आप उसको स्कैन करते हो तो आपकी जो फोटो है उसके अंदर देखने को मिल जाती है।
लेकिन यहां पर आप देखोगे की पैन कार्ड के अंदर यहां पर जो क्यूआर कोड होगा इस पर आपकी जो फोटो है वो तो रहेगी सिग्नेचर भी इसके अंदर इंक्लूड रहेंगे।
पैरंट का जो नाम है आपकी जो डेट ऑफ बर्थ है वो क्या है ये सारी इनफार्मेशन यहां पर इंटीग्रेट रहेगी और ये सारी इनफार्मेशन डायनेमिक क्यूआर कोड होने की वजह से रीसेंट आपकी ऑटोमेटिक अपडेट होती रहेगी।