What Is Kisan Card: Kisan Card Benefits and How to Apply 2024

WhatsApp Page Join Now

Kisan Card Benefits

हम बात करने वाले हैं Kisan Card के बारे में, हाल ही में बजट के अंदर फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने इस कार्ड के बारे में डिस्कशन किया था और अभी वो पोर्टल है लाइव हो चुका है।

आप खुद से अपना Kisan Card है वह बना सकते हो।

अब जानेंगे इस कार्ड से आपको क्या बेनिफिट मिलेंगे, किस तरीके से इसके लिए आपको अप्लाई करना है और कहां कहां पर यह जो कार्ड है यूज होने वाला है।

Use of Kisan Card

तो हाल ही में आपने सुना होगा कि प्रदेश में 1 जुलाई से आधार के जरिये Kisan Card बनेंगे।

Kisan Card को आपके आधार कार्ड का जो डाटा है उसको यूज करके यह कार्ड जनरेट किया जाएगा।

जिसमें की आपकी जमीन के जो रिकॉर्ड हैं यहां पर एक यूनिक फार्मर आईडी आपको प्रोवाइड की जाएगी। जो खसरा नंबर है उसकी डिटेल दर्ज करोगे।

Benefits of Kisan Card

उसके बाद में आपको एक कार्ड जारी किया जाएगा। एक किसान नंबर प्रोवाइड किया जाएगा जो कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर अगर आपको बेनिफिट मिलते हैं तो यह जो कार्ड है आप सभी के लिए काफी जरूरी होगा।

साथ में फ्यूचर में जो भी गवर्नमेंट स्कीम लेकर के आएगी आपके लिए उनका भी बेनिफिट आपको आसानी से मिलने वाला है।

साथ ही में अगर आपको कभी भी लोन लेना हो या फिर कहीं पर भी आपको अपनी जमीन की athnication करना हो गवर्नमेंट से कोई बेनिफिट लेना हो तो यह सारे बेनिफिट आपको आधार के जरिए आसानी से मिल पाएंगे।

क्योंकि आपकी जो जमीन का डाटा है वह आपके आधार से लिंक हो जाएगा।

Kisan Card Portal

तो यहां पर जो पोर्टल है लाइव हो चुका है जैसे कि महाराष्ट्र इसी के साथ में मध्य प्रदेश और यहां पर बिहार गवर्नमेंट ने अपना पोर्टल जारी कर दिया है।

यूपी में भी इसके जो रजिस्ट्रेशन है वह स्टार्ट हो चुके हैं। किसान खुद से पोर्टल पर आकर के अपना जो रजिस्ट्रेशन है वह कर सकता है।

आप चाहे तो सीएससी सेंटर के जरिए भी अपना जो रजिस्ट्रेशन है वह करा सकते हो।

अब यहां पर यह जो कार्ड होगा इसमें आपको जैसे की मैंने आपको बताया था एक यूनिक फार्मर आईडी आपको प्रोवाइड की जाएगी।

आप सभी के जो जमीन के रिकॉर्ड होंगे आपकी जमीन कितनी है, उनकी गाटा संख्या क्या है, रकबा क्या है, कहां पर लोकेटेड है यह सारी इनफार्मेशन आप सभी की इस कार्ड के अंदर दर्ज रहेगी

इसी के साथ में आपके आधार से अगर यह जो कार्ड है वह लिंक है तो यहां पर डीबीटी के माध्यम से जो गवर्नमेंट की तरफ से बेनिफिट दिए जाते हैं तो यह भी बेनिफिट आपको आसानी से मिल पाएंगे।

हाल ही में देखा था ई श्रम कार्ड बनाया गया था अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर के लोगों के लिए।

इसी तरीके से गवर्नमेंट यहां पर किसानों का जो डाटा है उसको डिजिटल कर रही है।

कई सारे बेनिफिट मिलने वाले हैं यहां पर डायरेक्ट बेनिफिट आप सभी को ट्रांसफर हो सकेंगे।

Join PM Internship Scheme 2024

डीबीटी के माध्यम से अभी जैसे की जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर बेनिफिट दिए जाते हैं तो कोई ऐसा व्यक्ति है जो एलिजिबल नहीं है तो उसके जो बेनिफिट है वह बंद भी किए जा सकते हैं।

तो यहां पर इस कार्ड से आपकी जो जमीन के रिकॉर्ड है आसानी से चेक किए जा सकते हैं।

मिडिलमैन की कोई भी इसमें जरूरत नहीं होगी जैसे कि अभी आपको कोई भी बेनिफिट लेना हो तो आपने देखा होगा कि कई सारे गवर्नमेंट ऑफिसर के आपको चक्कर काटने की जरूरत पड़ती है।

यह Kisan Card आपका बन जाएगा उसके बाद में आप सभी का जो डाटा है, जितनी भी आपकी जमीन है वह गवर्नमेंट के पास में रजिस्टर हो जाएगी

kisan card apply

यह जो जमीन है आपके आधार से भी लिंक होगी जिससे की इजीली यहां पर आपकी जो जमीन है वह ट्रैक की जा सकती है।

आधार नंबर को यूज करके की कहां कहां पर आपकी जो जमीन है वो मौजूद है। जितने भी गवर्नमेंट बेनिफिट है उनको अप्लाई करना काफी आसान हो जाएगा।

गवर्नमेंट की तरफ से आपको डायरेक्ट बेनिफिट दिया जा सकेगा की ये जो व्यक्ति है इसके पास में इतनी जमीन है यह यहां पर लोकेटेड है।

उसका एक समरी करके आप सभी की जो रिकॉर्ड है वो मिल जाएंगे। इसी के साथ में टाइमली क्रेडिट सपोर्ट आप सभी को मिल पाएगा।

जो भी आप सभी को बेनिफिट दिए जाने चाहिए जैसे की आप सभी को सब्सिडी के माध्यम से जो पैसा दिया जाता है या फिर फसल को तैयार करने के लिए खाद बीज की जो भी जरूरत पड़ती है

ये सारे यहां पर जो बेनिफिट है आपको यहां पर एग्रीकल्चर से रिलेटेड जितनी भी एक्टिविटीज होती हैं उनके जो बेनिफिट है इजीली आपके अकाउंट के अंदर ट्रांसफर किए जा सकेंगे।

How to Apply Birth Certificate Online 2024

इमरजेंसी फाइनेंशियल असिस्टेंस भी इसके जरिए मिल पाएगा। क्योंकि यहां पर पहले से ही यहां पर आपकी जो रिकॉर्ड है वो मौजूद होंगे की आपके पास कितनी जमीन है।

जैसे की सूखा पड़ जाता है या फिर बाढ़ की वजह से आपकी जो फसल है वो बर्बाद हो जाती है।

तो गवर्नमेंट की तरफ से अगर आपको कोई बेनिफिट देना है किसी भी तरीके का लाभ आपको पहुंचाना है तो वो जो बेनिफिट है आपको आसानी से इस कार्ड के जरिए प्रोवाइड किए जा सकेंगे।

लेकिन फ्यूचर में गवर्नमेंट का ऐसा कहना है की जो फर्टिलाइजर होते हैं, जो सीड्स होते हैं, जो भी किसानी के अंदर जरूरत की चीज होती।

उनके जो बेनिफिट है किसानों को डायरेक्टली प्रोवाइड किया जाए तो यहां पर ऐसा गवर्नमेंट की तरफ से कहा जा रहा है कि फाइनेंशियल सिक्योरिटी किसानों को एंपावर करने के लिए जो कार्ड है वह बनाया जा रहा है।

तो आगे चलकर के देखना यह है कि इस पर गवर्नमेंट क्या क्या आपको बेनिफिट देती है।

How To Make Kisan Card

कैसे आपको Kisan Card को बनाना है उसका तरीका आपको बता देता हूं। तो लिंक पर क्लिक करोगे तो आप सभी के सामने इंटरफेस आ जाएगा।

तो यहां पर आपको Kisan Card को बनाने के लिए सबसे पहले तो यहां पर जो फार्मर का ऑप्शन दिया गया इस पर क्लिक करना है।

BiharOfficial Website Click Here
Uttar PradeshOfficial Website Click Here
Madhya PradeshOfficial Website Click Here
GujaratOfficial Website Click Here
MaharashtraOfficial Website Click Here

Create a new user ID

तो सबसे पहले तो इस पोर्टल पर अपना जो अकाउंट है वह क्रिएट करना है। इसके लिए एक ऑप्शन मिलता है क्रिएट न्यू यूजर अकाउंट का।

इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है और यहां पर अब आपको अपना जो आधार नंबर है वह दर्ज करना है।

अब यहां पर मोबाइल फोन पर एक वेरिफिकेशन के लिए एक कोड भेजा जाएगा जो कि यह जो कोड है हमारे उस मोबाइल नंबर पर आने वाला है जो की हमारे आधार से लिंक होगा और वेरीफाई के टैब पर क्लिक करना है

तो अब आप देखोगे की हमारे सामने हमारे आधार कार्ड पर जो भी हमारी डीटेल्स मौजूद थी वो यहां पर फेच होकर के आ जाएंगी और पेज में आपको नीचे की तरफ आना है।

यहाँ पर आप देखोगे आप सभी से मोबाइल नंबर को दर्ज करने के लिए बोला जा रहा है जो की वेरिफिकेशन पेंडिंग यहाँ पर बताया जा रहा है तो अपना जो फोन नंबर है वो दर्ज करेंगे।

यहाँ पर मोबाइल फोन पर इस पोर्टल के द्वारा एक कोड भेजा जाएगा तो यहाँ पर हमने दर्ज कर दिया है और वेरीफाई के टैब पर क्लिक करेंगे।

तो यहाँ पर आप देखोगे जो नंबर है वो वेरीफाई हो चूका है पासवर्ड आप आठ डिजिट का अपने खुद का मर्जी का रख सकते हो।

उसके बाद कन्फर्म के सेक्शन में आकर के रिपीट वही पासवर्ड आपको एंटर कर देना है और क्रिएट माय अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

तो इस तरीके से आप देखोगे की आपका अकाउंट है वो सक्सेसफुली एक्टिवेट हो चुका है।

Use Login Button

उसके बाद आपको फार्मर के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब यहाँ पर आपको अपना जो मोबाइल नंबर है वो दर्ज करना है जो यहाँ पर आपको पासवर्ड एंटर करने के लिए बोला गया है।

आपने खुद से क्रिएट किया है इसको आपको यहाँ पर दर्ज करना है और कैप्चा कोड दिखाया गया है, ये जैसा है, दर्ज करना है और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

पोर्टल के अंदर लॉगिन होने के बाद यहां पर आप सभी को रजिस्टर ए फार्मर का जो ऑप्शन है वो दिखेगा इसी ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।

ईमेल आईडी जरूरी नहीं ह अगर आपके पास नहीं है तो इसको ऐसे ही आप छोड़ सकते हो।

जिस भी कैटिगरी से आप आते हो आपको अपने अकॉर्डिंग चूज करना है।

Fill Personal Information

एड्रेस भी ऑटोमेटिक आधार से ही आ जाएगा, अगर एड्रेस आपका लेटेस्ट नहीं है तो वहाँ पर ऑप्शन पर क्लिक करके अपडेट कर सकते हो।

अब आपको नीचे की तरफ आना है लैंड ओनरशिप डिटेल का एक ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करना है और यहां पर ओनर का ऑप्शन मिलेगा इसे आपको चूज करना है।

यहां पर ये जो किसान है इनकी खुद की जमीन है खुद की जमीन पर ही क्रय करते हैं तो दोनों ही ऑप्शन पर आपको टिक कर देना है।

फिर लैंड डिटेल के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है तो यहां पर एक पॉप अप आ जाएगा। अब यहां पर आप सभी को इस पॉप अप के अंदर जो एड्रेस यहां पर सिलेक्ट करने के लिए बोला जा रहा है।

यह जो एड्रेस है, आपकी जो जमीन है, जहां पर भी लोकेटेड है वह एड्रेस आपको सिलेक्ट करना है तो सबसे पहले तो यहां पर डिस्ट्रिक्ट चूज करेंगे।

सब डिस्ट्रिक्ट विलेज का जो नाम है यहां पर लिस्ट में से हम सिलेक्ट करेंगे।

Fill the land details

यहां पर आप देखोगे की सर्वे नंबर मांगा जा रहा है। अभी जो सर्वे नंबर है, किसान की जो जमीन है उसका जो गाटा संख्या है, जो खसरा संख्या है वह यहां पर दर्ज करने के लिए बोला जाता है।

सबमिट की टैब पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आप देखोगे की अब किसानों की जो लिस्ट है यहां पर सर्च हो करके आ जाएगी ।

यहां पर कुछ इस तरीके से ड्रॉपडाउन में आकर के किसान का जो सिलेक्शन है वह करना है।

इसके बाद में देखोगे की खतौनी के तरीके से पूरी लिस्ट यहां पर आ जाएगी, जिसमें की ये जो जमीन है इसका एरिया कितना है यहां पर आपको सारी डिटेल देखने को मिल जाती हैं।

अगर आपको सारे ही गाटा संख्या आपके एक ही साथ में शो हो जाते हैं तो यहां पर सिलेक्ट कर लेना है, लेकिन अगर आपके केस में शो नहीं हो रहा है तो एक का आपको सिलेक्शन करने के बाद में इसको ऐड कर लेना है और दोबारा से डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक करके एक नया गाटा संख्या जो आपका है उसको दर्ज कर लेना है।

अब आपके केस में जितने भी लैंड डिटेल आपको दर्ज करने हैं यहां पर ऐड कर लेना है वन बाय वन।

इसके बाद में वेरीफाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है तो जैसे आप क्लिक करोगे तो इसका सम कैलकुलेट होकर के आ जाता है।

आपके पास टोटल जमीन कितने हैं यहां पर आपको देखने को मिल जाएगा।

यहां पर राशन कार्ड या फिर फैमिली आईडी का ऑप्शन मिल जाएगा तो जिसमें से आपको सिलेक्ट करना है।

इसी के साथ में आप सभी को यहां पर डिपार्टमेंट अप्रूवल के सेक्शन में एग्रीकल्चर का ऑप्शन दिखेगा।

इसे सिलेक्ट करना है और फॉर्मर से कंसेंट यहां पर आपको लेना है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Digital Verification (e-KYC)

उसके बाद यहां पर फार्मर को ईकेवाईसी करने के लिए बोला जाता है जिसमें की आप देखोगे यहां पर दो ऑप्शन आपको दिए गए हैं एक तो बायोमेट्रिक और ओटीपी का तो यहां पर यह जो ओटीपी वाला ऑप्शन है इसे ही हमें सिलेक्ट करना है।

प्रोसीड टू ईकेवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब यहां पर आप सभी के सामने इस लाइन की जो वेबसाइट है वह आ जाती है

जिसमें की यहां पर डिजिटल तरीके से ये जो एप्लीकेशन है इसको वेरीफाई करने के लिए यहां पर आप सभी को अपना जो आधार नंबर है वो दर्ज करना है

यहां पर आधार ओटीपी के टाइप पर क्लिक करके आप सभी को गेट ओटीपी की टाइप पर क्लिक करना है।

आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी आ चुका होगा, दर्ज करना है।

कंसेंट को आपको एक्सेप्ट करना है और सबमिट की टैब पर क्लिक करना है।

Generate Registration ID

सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन की जो आईडी है वो जेनरेट हो कर के आ जाती है।

ये जो आईडी है आपको सबसे पहले तो नोट करके रख लेना है उसके बाद फॉर्म है जो भी डिटेल दर्ज की थी इसका एक फिजिकल फॉर्म जेनरेट हो चुका है जिसको आप प्रिंट करके अपने पास में सुरक्षित करके रख सकते हो।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code