2024 Maruti Swift LXi Model Price
बात करेंगे Maruti Suzuki कंपनी की सबसे बढ़िया पसंद की जाने वाली पेप्पी इंजन के साथ जो आती है कार जिसका नाम है Maruti Suzuki Swift ।
इसको फैमिली पर्पस के लिए लोग काफी पसंद करते हैं। अगर आप इसको खरीदने की तैयारी में हैं तो मैं बताऊंगा आपको इस महीने यानी कि 2024 के मार्च के महीने में स्विफ्ट गाड़ी का बेस वर्जन जो की एलएक्सआई हैं, अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको यह कैश में कितने की पड़ेगी।
एक्स शोरूम प्राइस नया क्या होगा? एक्स शोरूम प्राइस पर कितना जीएसटी, कितना सेस लगता है? रजिस्ट्रेशन आरटीओ रोड टैक्स का खर्चा क्या आएगा। 2024 Maruti Swift LXi Model Price
इंश्योरेंस में क्लेम कितना मिलता है? थर्ड पार्टी और ओन डैमेज का यह केस में कितने की पड़ेगी और मार्च के महीने में इस गाड़ी पर आपको डिस्काउंट ऑफर भी मिल जाएंगे तो उसके बारे में भी मैं आपको बताऊंगा।
आखिर में आपको फाइनेंस की डिटेल बताऊंगा यानी की अगर आप लोन पर खरीदना चाहते हैं इस गाड़ी को तो आप कम से कम डाउनपेमेंट पर और पर मंथ की किस्त पर इस गाड़ी को खरीद सकते हैं।
Maruti Swift LXi Cash Price
तो Maruti Suzuki Swift जो कि बेस वर्जन एलएक्सआई वर्जन है और इसकी एक्स शोरूम प्राइज आपको पड़ेगी 5,99,398 और इस कीमत में आपकी 28 परसेंट जीएसटी और एक परसेंट सेस की कीमत पहले से ही जुडी हुई है।
बात करें रजिस्ट्रेशन यानी कि आरटीओ रोड टैक्स की तो इसके लग जाएंगे आपके टोटल ₹46,818।
इंश्योरेंस में आपको क्लेम मिलता है तीन साल का थर्ड पार्टी और एक साल का ऑन डैमेज जिसके बनते हैं ₹35,464
फास्टटैग + ह्य्पोथेकेशन के 2000 बैठते हैं और यह कैश में पड़ेगी आपको 6,83,680 ।
बात करें डिस्काउंट ऑफर की इस गाड़ी पर आपको 20,000 का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी 20,000 का है और अगर आप सरकारी नौकरी वगैरह करते हैं तो आपको 7000 का एक्स्ट्रा कॉर्पोरेट बेनिफिट भी मिलेगा।
Maruti Swift LXi Finance Plan
तो बात करें डिस्काउंट ऑफर के बाद इसकी फाइनेंस के बारे में तो अगर आप इसको लोन कराने के लिए इसकी डाउनपेमेंट कम से कम करते हैं 85,000 के आसपास तो आपका लोन अमाउंट निकल कर आता है 5,98,680 का,
इंटरेस्ट रेट 8.75 परसेंट लगाने पर जोकि मैं बता रहा हूं आपको एसबीआई कार लोन का जोकि सबसे कम ब्याज दर दे रहा है अपने कस्टमर्स के लिए।
तो अगर आप 85,000 के डाउनपेमेंट पर इस गाड़ी को पाँच साल, छह साल, सात साल तक फाइनेंस कराते हैं तो आपकी पर मंथ की क़िस्त बनती है सात साल के प्लान पर 9,556
अगर आप छह साल का प्लान लेते हैं तब आपकी मंथ की क़िस्त बनती है 10,417
अगर आप लेते हैं पाँच साल का प्लान तो आपकी मंथ की क़िस्त बनती है 12,355 ।