2024 Mahindra Thar Earth Edition
Mahindra ने अपनी पॉपुलर Thar एसयूवी का Earth Edition लॉन्च किया है। महिंद्रा एसयूवी का यह Thar अर्थ एडिशन ₹15,40,000 की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है।
Thar एसयूवी का यह Earth Edition Thar के एलएक्स हार्ड टॉप वेरिएंट पर आधारित है जो कि पेट्रोल और डीजल इंजन की ऑप्शन में आता है।
Engine Specs
इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो महिंद्रा Thar एसयूवी का यह Earth Edition पेट्रोल और डीजल इंजन की ऑप्शन में आता है। इसमें आपको फोर बाई फोर की स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलती है।
➤ Petrol Engine
पेट्रोल इंजन की ऑप्शन में यह एसयूवी 2.0 लीटर के पेट्रोल इंजन की ऑप्शन में आती है जो कि 152 बीएचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।
यह इंजन आपको सिक्स स्पीड की मैनुअल और सिक्स स्पीड की ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में आता है।
➤ Diesel Engine
जबकि दूसरे डीजल इंजन की ऑप्शन में 2.2 लीटर का डीजल इंजन आपको मिलता है जो कि 132 हॉर्स पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।
यह इंजन भी आपको सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में आता है।
और जैसा कि हमने आपको बताया कि यह एसयूवी इन इंजन्स के साथ फोर बाय फोर स्टैंडर्ड ऑप्शन आपको ऑफर करती है।
Exterior & Interior Of Eart Edition
अब अगर एक्सटीरियर की बात करें तो Mahindra थार एसयूवी का यह Earth Edition स्पेशल मैटल पेंट की ऑप्शन में आता है जिसे डेजर्ट फ्यूरी कहते हैं।
इसके इंटीरियर में भी आपको इसी कलर की ऑप्शन देखने को मिलती है।
Mahindra Thar एसयूवी के Earth Edition में आपको अर्थ एडिशन की बैजिंग, बी पिलर और रियर फेंडर के ऊपर मिलती है।
Pricing Of Thar Earth Edition
इस नए लॉन्च हुए Thar Earth Edition की कीमतें कुछ इस प्रकार से हैं।
Variant | Price Ex-Showroom |
Petrol MT 4WD | 15.4 Lakh |
Petrol AT 4WD | 16.99 Lakh |
Diesel MT 4WD | 16.15 Lakh |
Diesel AT 4WD | 17.6 Lakh |