2024 Mahindra 5 Door Thar
Mahindra जल्द ही भारत में अपनी Thar एसयूवी का फाइव डोर वेरियंट लॉन्च करेगा। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Thar एसयूवी के फाइव डोर वेरिएंट का नाम Armada हो सकता है।
5 Door Thar Rating
टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा की फाइव डोर Thar को कई बार देखा गया है और इसी बात से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 2024 के अगस्त महीने तक भारत में महिंद्रा अपनी फाइव डोर Thar को लॉन्च कर देगा जो कि Armada के नाम से आ सकती है।
हम आपको कुछ खास फीचर्स के बारे में बताएंगे जो कि महिंद्रा की इस फाइव डोर थार या फिर यूं कहें Armada एसयूवी में देखने को मिल सकते हैं।
Exterior Look
एक्सटीरियर की बात करें तो फाइव डोर महिंद्रा Thar थ्री डोर महिन्द्रा Thar से बिल्कुल अलग होने वाली है।
फाइव डोर Thar महिन्द्रा के लैडर फ्रेम चैसी एंड सस्पेंशन पर आधारित होगी जिसके ऊपर महिंद्रा की स्कॉर्पियो एनबी आधारित है।
इस एसयूवी के एक्सटीरियर में आपको अट्रैक्टिव और नई फ्रंट ग्रिल, राउंड शेप में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, नई एलईडी टेल लाइट्स R18 और R19 इंच तक के अलॉय वील्स, फाइव डोर की सीटिंग अरेंजमेंट जैसे फीचर्स फाइव डोर महिंद्रा थार एसयूवी में आपको देखने को मिलेंगे।
Interior Features In 5 Door Thar
अगर इंटीरियर की बात करें तो इस एसयूवी का इंटीरियर फाइव पर्सन के सीटिंग अरेंजमेंट में आएगा। इसमें आपको सॉफ्ट डैशबोर्ड के साथ 10 इंच तक का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले ऑफर हो सकता है।
साथ ही आपको सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो कि पूरी तरह से कॉन्फिगरेशन होगा, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर सीट विद आर्मरेस्ट, बॉटल एंड कप होल्डर, यूएसबी चार्जिंग एंड एसी वेंट्स, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे नए और शानदार फीचर्स इस एसयूवी के इंटीरियर में आपको ऑफर किए जाएंगे।
Engine Performance
अब अगर इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो भारत में 2.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन की ऑप्शन में ऑफर की जाएगी।
एसयूबी टू वील ड्राइव और फोर वील ड्राइव की ऑप्शन में आएगी। एसयूवी में आपको मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स की ऑप्शन भी मिलने वाली है। महिंद्र एसयूवी आपको मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी ऑफर करेगी।
Safety Features
अब सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में सेफ्टी के लिए आपको हाई स्टैंड स्टील बॉडी, ऑल एयरबैग्स और डिस्क ब्रेक, हाई ग्राउंड क्लियरेंस, थ्री सीटर डिग्री अराउंड व्यू कैमरा, हिल लॉन्च असिस्टेंट, ट्रैफिक साइन, एक्टिव इमरजेंसी ब्रेक, इंटेलिजेंट क्रूज कंट्रोल जैसे शानदार सेफ्टी के फीचर्स ऑफर किए जाएंगे।
5 Door Thar Price
भारत में महिंद्रा की फाइव डोर Thar एक अनुमान के अनुसार ₹18 लाख से लेकर ₹30 लाख तक की कीमत में लॉन्च हो सकती है।