2024 Ford Endeavour
पहले फॉरच्यूनर को डर लग रहा था, लेकिन अब ये डर हाई लेग्स तक पहुंच चुका है, क्योंकि हाल ही में Ford की न्यू Endeavour और Ford की Ranger को स्पॉट किया गया था चेन्नई में
रेंजर को लेकर इतना डीप में नहीं जाएंगे लेकिन Endeavour जो स्पॉट करी गई है ये करंट जेनरेशन है जो Ford बाहर बेचती है और ये चेन्नई में फ्लैट ट्रक पर जा रही थी।
ये पहली बार हुआ है कि New Endeavour को इंडिया में देखा गया हो। अब ये जो मॉडल है इसका नाम है Ford एवरेस्ट ट्रेंड जोकि एंट्री लेवल वेरियंट है Endeavour का जो थाइलैंड और ऑस्ट्रेलिया में बेचा जाता है।
लॉन्च के बारे में थोड़ा सा बात कर लेते हैं तो मॉडल जो स्पॉट किया गया है वो सेम है जिसका Ford ने पेटेंट फाइल किया है और ये जब इंडिया में लॉन्च किया जाएगा तो न्यू जेनरेशन रहेगा Endeavour का।
Launching Time
रिपोर्ट्स की मानें तो New Endeavour को इंडिया में 2025 से पहले लॉन्च कर दिया जाएगा।
जहां फोर्ड अपनी एसयूवी को लोकली असेंबल कर सकता है इसके चेन्नई फैक्ट्री में।
वहीं कुछ रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इसको डायरेक्टली इंपोर्ट भी किया जा सकता है।
डायरेक्ट अगर इंपोर्ट करेंगे तो कार जल्दी लॉन्च होगी और फोर्ड को अपना इनएक्टिव चेन्नई प्लांट को एक्टिव करने में भी टाइम मिल जाएगा।
पुरानी Endeavour इसी प्लांट पर प्रोड्यूस की जाती थी और न्यू जनरेशन काफी सारी चीजें पुरानी वाली Endeavour के साथ शेयर करती है।
तो ईजी रहेगा फोर्ड के लिए अपने न्यू मॉडल को प्रोड्यूस करना चेन्नई प्लांट में, अगर Endeavour को इंपोर्ट भी किया जाएगा तो इसके प्राइसेज बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव रहेंगे।
जहां इसकी राइवल फॉर्च्यूनर ₹7 लाख तक मिलती है ऑन रोड टॉप मॉडल, वहीं New Ford Endeavour इस से भी सस्ती मिल सकती है।
Engine & Interior
पॉवरट्रेन ऑप्शंस की बात करते हैं तो बाहर Ford Endeavour मल्टीपल डीजल इंजन के साथ आती है, जहां पर दो लीटर तीन लीटर के इंजन हमें देखने के लिए मिल जाते हैं।
इसमें फोर बाई टू और फोर बाई फोर के ऑप्शंस भी मिलते हैं वेरिएंट वाइज, इस कार में 12.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। नाईन एयरबैग्स और सेफ्टी काफी बेहतरीन है।