Mahindra XUV300 Base Version Price in 2024 |XUV300 BS6 Loan Plan, Fasttag & Other Charges

WhatsApp Page Join Now

XUV300 Base Version Price

आज बताएंगे आपको Mahindra कंपनी की XUV 300 के बारे में, अगर आप इसको 2024 के अप्रैल के मंथ में खरीदने की तैयारी में हैं तो गाड़ी की नई कीमत आ चुकी है उसके बारे में डिस्कस करेंगे।

जैसे की अगर आप खरीदते हैं Mahindra XUV 300 का बेस वर्जन W2। अगर आप इसको खरीदते हैं अप्रैल मंथ में तो इसकी कैश प्राइज क्या होगी।

सभी नए टैक्स आ चुके हैं जैसे कि नया एक्स शोरूम प्राइस क्या होगा, एक्स शोरूम प्राइस पर कितना जीएसटी, कितना सेस लगता है? रजिस्ट्रेशन आरटीओ रोड टैक्स के चार्जेस क्या होंगे? इंश्योरेंस का अमाउंट क्या होगा और यह कैश में कितने की पड़ेगी।

ऑप्शनल चार्ज के बारे में भी आपको जानने को मिलेगा जैसे कि अगर आप इस पर एक्सटेंडेड वारंटी लेते हैं या एसेसरीज का पैकेज लेते हैं तो कितने का पड़ेगा।

आखिर में मैं आपको फाइनेंस की डिटेल भी बताऊंगा। यानी कि आप बहुत ही कम डाउन पेमेंट करके इस गाड़ी को आसानी से किस्तों पर भी खरीद सकते हैं।

मैं आपको पांच साल, छह साल और सात साल तक के ईएमआई के प्लान बताऊंगा जिसमें आप लोन अमाउंट, डाउन पेमेंट और जो बैंक सबसे कम ब्याज दर दे रहा हैं कार लोन पर उसके बारे में डिस्कस करेंगे।

XUV300 Base Version Cash Price

गाड़ी का कैश प्राइज क्या चल रहा है अभी के समय में तो Mahindra XUV 300 जोकि इसका बेस वर्जन W2 1.2 पेट्रोल है इसकी एक्स शोरूम प्राइस आपको पड़ेगी ₹7,99,000 और

इस कीमत में आप 28 परसेंट जीएसटी और एक परसेंट सेस की कीमत पहले से ही जुड़ी हुई है।

बात करें रजिस्ट्रेशन यानी की आरटीओ रोड टैक्स की तो उसके लग जाएंगे ₹64,520।

इंश्योरेंस का खर्चा पड़ेगा ₹48,427 का, फास्टैग + ह्य्पोथेकेशन के 2000 बैठते हैं और यह कैश में 9,13,947 की मिलेगी ।

XUV300 Base Version Cash Price

अब बात करें ऑप्शनल चार्ज की तो अगर आप एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी लेते हैं यानी की अगर आप इस पर ऑप्शनल पैकेज के तहत एक्स्ट्रा वारंटी लेते हैं 1 साल की तो इस पर आपको पे करना होगा ₹19,956 और एसेसरीज का पैकेज आपको पड़ेगा 15,000 का।

XUV300 Base Version Finance Plan

बात करेंगे फाइनेंस के बारे में तो अगर आप इसको लोन कराने के लिए कम से कम डाउनपेमेंट की करते हैं 2.5 लाख की तो आपका लोन निकल कर आता है 6,63,947 का,

ब्याज दर 8.75 परसेंट लगाने पर जो की एसबीआई कार लोन सबसे कम ब्याज दर दे रहा है तो अगर आपका पाँच साल, छह साल या सात साल तक का प्लान है खरीदने का तो ढाई लाख की डाउनपेमेंट पर

सात साल के लिए आपकी पर मंथ की की किस्त निकलती 2,598 की,

छह साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती 11,885 की

पाँच साल के प्लान पर आपकी पर मंथ की किस्त बनती 13,702 की।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code