Venom The Last Dance Movie
टॉम हार्डी और केली मार्सेल की कहानी मन को भा जाए ऐसी है। केली मार्सेल की कथा सहज है, हालांकि इस बार दर्शको को फिल्म देखने में थोरा संघर्ष लग सकता है। फिल्म बडी ही मजेदार और नाटकीय है।
मार्सेल का निर्देशन गजब है वह शुरू से आखिर तक रोमांचक बनाए रखने में कामयाब रहे और 110 मिनट में वो सबकुछ दिखा दिया जिसकी उम्मीद थी ।
आखिरी 30 मिनट में खूब एक्शन भर रखा हैं, जिसको एक्शन देखना पसंद हैं उनके लिए आखिरी पार्ट मजेदार रहने वाला हैं ।
टॉम पहले की तरह सहज हैं और वे उन दृश्यों में सबसे मनोरंजक हैं, जहां एडी को यह दिखावा करना पड़ता है कि उसके अलावा और कोई एलियन मौजूद ही नहीं है।
स्टीफन ग्राहम ने बढ़िया काम किया है, लेकिन एक समय के बाद उनका किरदार बुरी तरह से बर्बाद हो जाता है, खासकर जब उनके ट्रैक को स्थापित करने में इतना समय लगा दिया जाता है।
कुल मिलाकर, वेनम: द लास्ट डांस का दूसरा भाग पूरा पैसा वसूल है, हालांकि इसका क्लाइमेक्स सबको पसंद आ जाए इसकी उम्मीद कम ही हैं ।
Venom The Last Dance Movie Review
Venom The Last Dance Movie आ चुकी है थियेटर में । तो कैसी है यह Venom की 3rd पिक्चर, जरा बात कर लेते हैं। सोनी ने जब से वेनम को लाए है मार्केट में तब से और स्पाइडर मैन के साथ इसके कनेक्शन के बाद से सुपरहीरो फैंस में एक अलग ही जोश आ गया था कि अब आएगा मजा।
3rd पार्ट है ट्रिलॉजी , आखिरी मूवी है। कुछ ना कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जिससे आगे आने वाले पिक्चर के लिए उम्मीदे बढ़ जाएंगी।
Venom The Last Dance Movie Spiderman
स्पाइडर मैन देखने को मिलेगा, Venom स्पाइडर मैन के साथ आएगा वह एक होंगे या एक दूसरे से लड़ेंगे या क्रेडिट सीन में ही देखने को मिल जाएगा परन्तु सब पानी में मिल गया।
Venom The Last Dance Movie Villain
बात करते हैं इस पिक्चर की तो सिर्फ वेनम के एंगल से बात करें तो इस वाली पिक्चर में Venom यूनिवर्स का सबसे बड़ा विलेन नल हैं और वो Venom को खत्म क्यों करना चाहता है उसका खुलासा होता है, उसके बाद पिक्चर पहले हाफ तक उतना परभाव नहीं छोड़ पाती जितना एक सुपरहीरो जॉनर वाली मूवी से हम उम्मीद रखते हैं।
कुछ सीन बेवजह डाल रखे हैं जैसे पहला सीन जिसमें गुंडो के साथ वो लड़ता है या रोड ट्रिप में एक फैमिली के साथ वाला सीन हो।
Second Half Of Venom The Last Dance
दूसरे भाग में पिक्चर तेजी पकड़ लेती है और क्लाइमैक्स बस इस पूरे फिल्म को बचा लेता है। बाकी Venom के जोक्स जो एडी के साथ उसकी केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी।
हिंदी डबिंग भी काफी अच्छी थी और नल को जो असली विलेन होना चाहिए था इस पिक्चर का उसका मजाक बनाकर रख दिया, जितना स्क्रीन समय नल को दिया था उससे ज्यादा तो हमारे घर में पानी वाला नल चालू रहता हैं।
Final Word For Venom The Last Dance Movie
जितना ट्रेलर में देखा होगा आपने उसे, उससे बस 3-4 मिनट ही ज्यादा है वह पिक्चर में, को। अब Venom और एडी ब्रॉक एक दूसरे के साथ है कि नहीं?
नल का क्या हुआ? स्पाइडर मैन इसमें था कि नहीं, आगे के पार्ट्स आएंगे या नहीं, उसके लिए तुम यह पिक्चर जरूर देख सकते हो।
लेकिन अगर नंबर देना चाहू तो Venom पिक्चर का पहला भाग को 10 देता हूँ, तो दूसरे भाग को छह और यह तीसरा वाला भाग और भी कम। तो मेरे हिसाब से पिक्चर को देखते समय अपनी उम्मीद बहुत कम रखना।