How to Update Your Aadhaar Card Online 2024 | AadharCard Free update last date 14 June 2025

WhatsApp Page Join Now

Update Your Aadhaar Card Online

अगर आप Aadhaar Card यूजर हैं और अभी तक आपने अपना आधार अपडेट नहीं किया है, तो आपके लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है।

सरकार ने आधार कार्ड को अपडेट करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 जून 2025 कर दी है।

इस तारीख तक आप अपना Aadhaar Card Free में अपडेट कर सकते हैं।

Aadhaar Card Update करने की Online Process

1. वेबसाइट पर जाएं

अपने ब्राउज़र को खोलें और UIDAI सर्च करें।

Aadhaar Card की ऑफिसियल वेबसाइट आ जाएगी।

Update Your Aadhaar Card Online

अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें।

2. डैशबोर्ड एक्सेस करें

वेबसाइट के डैशबोर्ड पर जाएं।

“My Aadhaar” टैब पर क्लिक करें।

“Update Your Aadhaar” विकल्प चुनें।

यहां “Document Update” का विकल्प मिलेगा, क्लिक करें।

3. लॉगिन करें

अपना आधार नंबर डाले ।

CAPTCHA कोड सही-सही डाले।

Update Your Aadhaar Card Online

“Login with OTP” पर क्लिक करें।

आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

OTP डाल करके लॉगिन करें।

अगर आपका मोबाइल नंबर Aadhaar Card से लिंक नहीं है, तो आपको नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपना नंबर लिंक करना होगा।

4. अपडेट प्रक्रिया शुरू करें

डैशबोर्ड पर अपने प्रोफाइल की जानकारी चेक करे ।

“Document Update” ऑप्शन पर क्लिक करें।

Update Your Aadhaar Card Online

आपकी सारी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

सारी जानकारी सही होने पर “Verify” पर क्लिक करें।

5. डॉक्यूमेंट अपलोड करें

Identity Proof के लिए इन् डॉक्यूमेंट (जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, या पैन कार्ड) को अपलोड करें।

डॉक्यूमेंट JPG, PNG, या PDF फॉर्मेट में और अधिकतम 2 MB साइज़ का होना चाहिए।

सुनिश्चित करें कि डॉक्यूमेंट पर आपकी तस्वीर और जानकारी क्लियर हो।

“Continue to Upload” पर क्लिक करें।

Address Proof के लिए डॉक्यूमेंट (जैसे बिजली बिल, गैस कनेक्शन बिल, बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, या पासपोर्ट) अपलोड करें।

6. फाइनल सबमिशन

सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद “Submit” पर क्लिक करें।

इस प्रोसेस के लिए अभी कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा।

7. Acknowledgment Slip प्राप्त करें

सबमिट करने के बाद आपको एक Acknowledgment Slip मिलेगी।

इसे डाउनलोड करके सेव रखें या प्रिंट कर लें।

डॉक्यूमेंट सत्यापन प्रक्रिया

आपकी रिक्वेस्ट को सरकारी अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाएगा।

यह प्रोसेस 7 से 30 दिनों में पूरी हो सकती है।

आप पोर्टल पर लॉगिन करके अपना स्टेटस कभी भी चेक कर सकते हैं।

Status चेक करें

डैशबोर्ड में “Request Status” के तहत आपके डॉक्यूमेंट का स्टेटस दिखाई देगा।

प्रोसेस पूरा होने पर आपके आधार कार्ड में नई जानकारी अपडेट हो जाएगी।

ध्यान रखें

अपडेट के बाद आपका आधार कहीं भी उपयोग के लिए मान्य होगा ।

यदि कोई समस्या आती है, तो पोर्टल पर लॉगिन करके जानकारी देखें या नजदीकी आधार केंद्र पर संपर्क करें।

How to Add New Member In Your Ration Card 2.0

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code