Top 5 Cars For Middle Family Priced Between 5 Lakhs and 10 Lakhs अच्छी परफॉरमेंस और माइलेज के साथ

WhatsApp Page Join Now

Top 5 Cars For Middle Family

इंडिया की सबसे वैल्यू फॉर मनी कार्स व ऐसी कौन सी कार्स है जिसे आप लेने के बाद बोलेंगे? हां मेरा एक्सपीरियंस अच्छा खासा रहेगा, इन टर्म्स ऑफ सेफ्टी, इन टर्म्स फीचर्स, इन टर्म्स ड्राइविंग डायनामिक्स, इन टर्म्स फ्यूल एफिशिएंसी।

कार में जो ओवरऑल डायनामिक्स है और जिस कीमत पर कार अवेलेबल है उसके बाद आपको लगेगा कि यह मैंने अच्छी कार परचेज करी है।

Punch

जो पहली कार लिस्ट में है, अगर आपका बजट 6 से 8 लाख रुपए के बीच में है तो बस टाटा मोटर्स की पंच को बिल्कुल देख सकते हैं।

एक तो इस कार की खास बात यह है कि फाइव स्टार बिल्ड क्वालिटी है जो टाटा मोटर्स के डीएनए में है लेकिन साथ में जैसे कार के इंजन में एनहांसमेंट है।

जब से भारत स्टेज सिक्स का फेस टू के एमिशन आए हैं जो इस इंजन के नॉइस और वाइब्रेशंस हैं। ऐसा नहीं कि कार का इंजन बहुत नोइज़ी है, परेशान करेगा और दूसरी बात कार की जो लो एंड की परफॉर्मेंस है, वह भी पहले के मुकाबले बेहतर हो गई है।

punch

तो अगर आपकी यूसेज सिटी के अंदर, आपकी यूसेज एक ऐसी कार जिसकी ग्राउंड क्लियरेंस ऊंची हो, ऊंची होने के बावजूद भी एसयूवी जैसे डायनामिक हो। क्योंकि कार का जो अप्रोच एंगल है, डिपार्चर एंगल है, वह आपको एसयूवी कार से इंस्पायर करेगा।

रियर सीट में थोड़ा सा हेडरूम रिस्ट्रिक्टेड है ट्रॉलर पैसेंजर के लिए, एवरेज इंडियन हाइट के लिए फिट हैं। परिवार के मेंबर कार में चढ़ेंगे उनको चढ़ना आसान मिलेगा, उतरना आसान मिलेगा, फीचर्स अच्छे खासे मिलेंगे ।

6 से 7 लाख रुपए के एक्स शोरूम में तीनों वेरिएंट्स आपको अवेलेबल होंगे।

Baleno & Glanza

दूसरी कार मेरे हिसाब से हो सकती है। अगर आप मैनुअल ट्रांसमिशन में पारिवारिक जा रहे हैं, जिसमें कैबिन की स्पेस बहुत अच्छी हो, जिसका इंजन सुपर रिफाइंड हो, फ्यूल एफिशिएंसी आपको बहुत बहुत बढ़िया मिले।

कार की जो रिलायबिलिटी हो, आफ्टर सेल्स वह टॉप नौच, रीसेल वैल्यू में भी बहुत ही बढ़िया आपको इस कार की रीसेल मिले और बजट अगर 7 लाख से लेकर ₹9 लाख के बीच में तो बस मारुति सुजुकी बलेनो या टोयोटा गलांज़ा को आप बिल्कुल भी इग्नोर नहीं कर सकते हैं।

कारण है इस कार की जो स्ट्रक्चर रेजिडेंट है उसको मारुति सुजुकी ने पहले के मुकाबले बेहतर कर दिया है। इसके जेटा वेरिएंट में अब आपको सिक्स एयरबैग्स मिलने भी शुरू हो गए हैं।

baleno

सिग्मा वेरिएंट करीब ₹6,60,000 एक्स शोरूम पर आता है। उसके ऊपर आपको डेल्टा वेरिएंट मिलता है ₹ सवा 7 लाख के आसपास, रियर सीट में जो लेगरूम है मैं बता रहा हूं आपको वह जो पहले मिड सेडान कार आती थी, होंडा सिटी आज से चार साल पहले इस जनरेशन फोर जनरेशन था उस उसमें थोड़ा सा 19/20 फरक होगा।

बहुत बड़े आपको लेगरूम मिलता है। बूट स्पेस भी रीजनेबल 300 लीटर प्लस है। इंजन सुपर रिफाइंड है और मारुति आफ्टर सेल्स बहुत बढ़िया है।

इसके मुकाबले आप टोयोटा की गलांज़ा भी देख सकते हैं। वो टोयोटा के काउंटर से आती है, री बैच प्रोडक्ट है। थोड़ी फ्रंट डिफरंट है।

इंटीरियर में आपको इसके अंदर बेच का काम मिलेगा तो बढ़िया कार है।

Honda Amaze & Hyundai i20

तीसरी कार अगर आपके मन में है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के हिसाब से, जिसमें आपका लेफ्ट फुट रिलैक्स हो कन्वेंस के हिसाब से तो दो कार रिकमेंड कर रहा हूं, जो मेरे हिसाब से बड़ी वैल्यू फॉर मनी है।

एक तो होंडा कार्स इंडिया की अमेज और अमेज का S CVT नहीं कह रहा हूं आपको कह रहा हूं VX CVT जो करीब साढ़े ₹9 लाख का आता है क्योंकि VX CVT के अंदर काफी सारे फीचर्स हैं जो एन्हांस करते हैं।

Honda Amaze

प्राइस ऑलमोस्ट 1 लाख अगेंस्ट S CVT पैडल शिफ्ट मिलते हैं, 15 इंच के वील्स मिलते हैं, एलईडी आपको हेडलाइट्स मिलती है, टचस्क्रीन मिलता है, एंड्रॉइड ऑटो एप्पल कारप्ले मिलता है, एन्हांस एक्सपीरियंस कैमरा आपको मिलता हैं।

तो मेरा रिकमेंडेशन है या तो होंडा कार्स इंडिया की अमेज VX CVT पे जाए जिसका साढ़े ₹9 लाख एक्स शोरूम प्राइस है या हुंडाई इंडिया की i20 पर जाइए, उसका आप स्पोर्ट्स का IVT देख सकते हैं।

बेसिकली यह प्रॉपर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है सीवीटी एस अगेंस्ट एएमटी जिसमें सीवीटी की जो रिफाइन मेंट है वो आपको बिल्कुल फ्री परफॉरमेंस मिलेगी। कैबिन में स्पेस भी अच्छी मिलेगी।

Kiger & Triber

अब अगली कार जो वैल्यू फॉर मनी आपको मिल सकती है मेरे हिसाब से रीनॉल्ट इंडिया की जो कार्स है KIGER एंड TRIBER ।

हालांकि कार का इंजन NOISY है। कार के कैबिन में थोड़ी वाइब्रेशंस है लेकिन जो KIGER की ऑल राउंड अपील है इन टर्म्स टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, इन टर्म्स ड्राइविंग डायनामिक्स, इन टर्म्स ऑफ सस्पेंशन, इन टर्म्स मल्टी ड्राइव बोर्ड और KIGER रेटेड कार फीचर्स अच्छे हैं।

जिस प्राइस पॉइंट पर आती है, रियर सीट में लेगरूम बहुत अच्छा है। KIGER बिल्कुल आपको पसंद आएगी और अगर सेवेन सीटर कार चाह रहे हैं तो TRIBER में देख सकते हैं।

TRIBER का इंजन में एक ही कमी है सबसे बड़ी कि इस इंजन का नॉइस प्वाइंट, वाइब्रेशन प्वाइंट और पिक अप पॉइंट उतना अच्छा नहीं है। अगर इस कार में टर्बो पेट्रोल इंजन लेकर आते हैं लेकिन कहते हैं कि हर कंपनी का अपने कुछ मायने होते हैं।

अगर इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन आ जाता लेकिन फिर भी एक्जिस्टिंग प्वाइंट पर भी अगर बजट कम है TRIBER आपकी निगाह पर हो सकती है ।

बजट अगर छह, सात, आठ लाख के बीच में हैं, TRIBER देख सकते हैं और 7 से 9 लाख के बीच में हैं KIGER, देख सकते हैं ।

Mahindra XUV 300 & Honda Venue

पांचवी कार जो मेरे हिसाब से अगर थोड़ा सा बजट बढ़ाना चाह रहे हैं 9 से 10 लाख रुपए के बीच में और 10 लाख में एक बेहतरीन कार मिल जाए।

अगर बजट ₹10 लाख का है तो एक तो महिंद्रा की एक्सयूवी 300 का फेसलिफ्ट आने वाला है अगले दो महीने के अंदर, उसके बेस मॉडल पर आप निगाह रख सकते हैं।

कार में आपको सिक्स एयरबैग्स मिलेंगे, इंप्रूव इंटीरियर्स मिलेंगे, महिंद्रा का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन बहुत बढ़िया है और अगर एक्जिस्टिंग कार चाहते हैं तो टाटा मोटर्स की नेक्सॉन का स्मार्ट एडिशन जो 8,10,000 का है या स्मार्ट प्लस जो 9 लाख के आसपास है।

सिक्स एयरबैग सेफ्टी पहले से ही कार में आपको अवेलेबल होगी, इंजन पंची है, कार स्टाइलिश, फ्यूचरिस्टिक अच्छे प्राइस पर अवेलेबल होगी।

अब बजट थोड़ा सा और बढ़ना चाहते हैं तो इस केस में आप देख सकते हैं होंडा की वेन्यू उसका टर्बो चार पेट्रोल इंजन बेसिकली इस कार के जो पेट्रोल इंजन की परफॉर्मेंस है 175 NM Torque में बहुत बढ़िया है।

स्टीयरिंग का फीडबैक हाई स्पीड पर वेरी इम्प्रेसिव है। स्टेबिलिटी अच्छी है, फ्रंट सीट की जो सीट्स हैं वो स्कूप आउट हो गई हैं।

तो रियर सीट में लेगरूम भी अच्छा हो गया है और सेक्स एयरबैग्स आपको स्टैंडर्ड मिलते हैं। नेक्सॉन मैंने बताई बेस वेरिएंट में स्मार्ट में स्मार्ट प्लस में एक्सयूवी डब्ल्यू फेसलिफ्ट भी दे सकते हैं।

अगर सेफ्टी में कॉम्प्रोमाइज चाहते हैं, लेकिन थोड़ा फंड टू ड्राइव चाहते हैं और रिलायबिलिटी चाहते हैं। फिट फिनिश अच्छी चाहते हैं तो होंडा की वेन्यू एक्सीलेंट कार है।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code