Singham Again Movie
किसी फिल्म का ऐसा रीमेक बनाना कि लोग ओरिजिनल वाली भूल कर आपकी रीमेक को ही ओरिजिनल समझने लग जाएं यह सुपर पावर अजय देवगन के पास ही है और इसी रीमेक को यूनिवर्स में बदलकर ऐसी फिल्म बनाना जिसमें आधा बॉलीवुड एक साथ आ जाए ऐसा काम सिर्फ रोहित शेट्टी कर सकते हैं।
जब यह दोनों मिल जाते हैं तब बनती है सिंघम अगेन। अजय देवगन का ऐसा आइकॉनिक कैरेक्टर जिसने पब्लिक को उस वक्त मास्क सिनेमा दिखाया जब लोग इस शब्द का मतलब भी नहीं जानते थे।
तो फिर आज ऐसा क्या हुआ कि खुद अजय देवगन की फिल्म में लोग किसी और को उनसे ज्यादा पसंद करने वाले हैं।
Singham Again Movie Interesting Story
यकीन मानो सिंघम की हवा कोई और चुराकर ले गया तो बस कहानी वाली सिंघम में ज्यादा कुछ सरप्राइज मिलेगा नहीं। रामायण का कॉन्सेप्ट उठाया, उसको सिनेमा में बदला और एक्शन को इमोशन से जोड़ दिया।
शुरुआत कैसे होगी? फिल्म खत्म कैसे होगी, बीच में क्या क्या हो सकता है, सब कुछ आपको पहले से पता है। कहानी को समझने में बिलकुल भी मेहनत नहीं करनी है।
फिल्म में बार बार समझाया भी जाएगा कि इस इवेंट का हिस्ट्री में क्या मतलब है।
रोहित शेट्टी चाहते हैं कि आप उनको शाबाशी दो मॉडर्न रामायण बनाने के लिए, यह गलतफहमी गलती से मत पाल लेना कि आदिपुरुष 2 तो नहीं आ गई।
रोहित शेट्टी ने सच में रामायण को घंभीरता से लिया है और सिंघम को इसमें प्रस्तुत किया है। तो राम हो गए सिंघम, सीता हो गई अग्नि सिंघम और रावण हो गए अर्जुन कपूर।
Singham Again Movie Actor
अब जो चीज एक्साइटिंग हो सकती थी वो थे कैमियो। लेकिन वो तो ऑलरेडी हम लोग ट्रेलर में देख चुके थे ।
इसलिए थिएटर में ऐसा कुछ झटका नहीं लगने वाला किसी को भी देखकर, नए कैरक्टर्स इस यूनिवर्स में शामिल हो चुके हैं।
फिर भी मुझे अभी भी डाउट है जब इनकी अलग से अकेली फिल्म आएगी तो लोग थिएटर में उसको देखने जाना पसंद करेंगे भी या नहीं।
स्पेशली रणवीर सिंह का इतना ज्यादा ओवर कॉमेडी का डोज झेलने के बाद सिंबा पार्ट दो पर संकट के बादल अभी से नजर आ रहे हैं।
दीपिका पादुकोण को लेकर अलग से लेडी सिंघम नाम की फिल्म बनाने के बारे में सोचना भी मत कुछ फील ही नहीं हुआ क्यों आई, किसलिए आई, क्या काम था।
तो क्या रोहित शेट्टी ने ऑडियंस के सिंघम के साथ 11 साल पुराने कनेक्शन का फायदा उठाया और पैसे छापने के लिए देखी दिखाई फिल्म दोबारा बना दी? जी बिल्कुल नहीं।
सिंघम अगेन एक प्रेजेंटेशन बेस्ड सिनेमा है। माने सीन क्या है, उससे ज्यादा मैटर करता है कि उसे सीन को दिखाया कैसे गया है।
जब थिएटर में आप ऐसी फिल्म देखने जाओ जिसकी पूरी कहानी पहले से पता हो, फिर भी ढाई घंटे तक बैठने को मजबूर हो जाओ।
Singham Again Movie Vs Others
सिंघम एक प्रॉपर मास्क सिनेमा नहीं है इसे आप केजीएफ, आरआरआर वाली एक्सपेक्टेशन मत लगाना। बस इतनी सी बात दिमाग को समझा दी तो समझो सिंघम अगेन ने बॉलीवुड फैंस की लॉटरी लगा दी।
इतने सारे स्टार्स को सिर्फ एक टिकट खरीद कर देखना आइडिया बुरा नहीं है। अजय देवगन को गॉड लेवल पर बिठा दिया है। उनका कैरेक्टर ओरिजिनल तोड़ फोड़ वाइब्स देता है।
मुंह से बातें और हाथ पैर हिलाने दोनों दमदार होंगे।
Singham Again Movie Music
फिर बैकग्राउंड में जब रवि मसरूर का म्यूजिक थिएटर के स्पीकर्स को फाड़ता है ना बाय द वे रवि बसु वो है, जिन्होंने केजीएफ में थिएटर्स को स्टेडियम बना दिया था।
तो सिंघम अगेन का म्यूजिक इस फिल्म की रीढ़ की हड्डी है। गाने सोशल मीडिया पर ठंडे हैं, लेकिन थिएटर में फिल्म के हर सीन को गरम कर देंगे।
Arjun Kapoor Singham Again Movie
वो इंसान जिसने रिकॉर्ड बनाया था बॉलीवुड में सबसे ज्यादा ट्रोल होने का अर्जुन कपूर जिनका रोल विल्लन के रूप में खतरनाक है !
इसलिए सिंघम अगेन में अगर कुछ एक्साइटिंग था तो वो अर्जुन कपूर को रावण को सोचना था। और फिर फिल्म में उनकी एंट्री ने रोंगटे खड़े कर दिए।
Akshay Kumar & Salman Khan In Singham Again Movie
दूसरा एक्टर जिसको सबसे बड़ी कमजोरी मान रहे थे लोग फिल्म की टाइगर उनके एक्शन में आग लगा दी और फिर आते हैं अक्षय कुमार और सलमान खान।
एक बढ़िया तो दूसरा महा घटिया भावनाओं में बहकर आप चुलबुल चुलबुल चिल्ला तो दोगे लेकिन उस कैमियो का कोई लॉजिक नहीं है इस फिल्म में सलमान को टोटल वेस्ट मारा गया है मुश्किल से 10 सेकंड होंगे, जीरो इंपैक्ट है।
जो सपने देखे थे हमने दबंग वर्सेस सिंघम के, वह शायद फ्यूचर में पूरे हो सकते हैं लेकिन इस बार जबरदस्ती उनको इस फिल्म में घुसा कर बर्बाद कर दिया।
अक्षय कुमार बढ़िया है उनका रोल सलमान से तो लंबा ही है साथ में एक्शन प्लस एंट्री का लेवल बता देता है कि सिंघम को अगर इस कॉप यूनिवर्स में कोई टक्कर दे सकता है तो वह सिर्फ सूर्यवंशी
है। यह बात शायद सुनने में अच्छी ना लगे लेकिन तारीफ कर रहा हूं क्योंकि सिंघम अगेन शायद बॉलीवुड में बनने वाली आज तक की सबसे बेशर्म फिल्म होगी। सब कुछ ऑलरेडी लोगों को पता है।
सारे कैमियो का आइडिया पहले से लग चुका है। एंडिंग सीन कैसे खत्म होगा? बच्चा बच्चा जानता है। सरप्राइज में कोई एफर्ट नहीं डाला है।
Singham Again Movie Rating
फिर भी इस फिल्म ने ऐसा माहौल बनाया है थिएटर में कि आप टिकट खरीदोगे? सिंघम अगेन को 5 में से तीन स्टार मिलेंगे।
पहले सिर्फ अजय देवगन और अर्जुन कपूर के नाम पहला एक्सपेक्टेड था लेकिन दूसरा वाला सबसे बड़ा एक्सपेक्टेड निकला।
दूसरा रोहित शेट्टी का रामायण में क्रिएटिविटी लगाकर अपने यूनिवर्स में ऑडियंस को इमोशनली कनेक्ट करना।
तीसरा जो म्यूजिक के साथ खेला है, उसने नॉर्मल सीन को भी बड़ा बना दिया बैकग्राउंड म्यूजिक अर्जुन का प्लस सिंघम का अलग से चालीसा था।
नेगेटिव में आते हैं रामायण की कहानी सिंघम में सस्पेंस कुछ ट्वीस्ट नहीं, कुछ सरप्राइज नहीं फ्लैट रोड के जैसा, दूसरा अर्जुन कपूर का बिल्डअप इतना बनाया, लेकिन लास्ट में सब कुछ मामूली सा कर दिया। ढाई घंटे से कम में फिल्म खत्म करने की जल्दबाजी ने पानी फेर दिया।