PM Internship Yojana 2024: Eligibility, Benefits, and How to Apply

WhatsApp Page Join Now

PM Internship Yojana

पीएम इंटर्नशिप एक ऐसी योजना है जिसमें आपको इंडिया की टॉप 500 कंपनीज में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा और साथ ही आपको सरकार की तरफ से ₹4500 हर महीने मिलते रहेंगे।

इस योजना के लिए क्या क्या एलिजिबिलिटी है, क्या क्या बेनिफिट्स हैं और इसके लिए अप्लाई कैसे करना है इसका कंपलीट प्रोसेस बताने वाला हूँ ।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम में अप्लाई करने के लिए आपको इस पोर्टल पर आना होगा।

PM Internship Yojana Eligibility Process

अगर बात करें एलिजिबिलिटी की तो आपकी ऐज 21 से 24 साल के बीच में होनी चाहिए।

आप किसी फुल टाइम कोर्स में इनरोल नहीं होने चाहिए।

ना ही आप फुल टाइम एंप्लॉयड होने चाहिए।

PM Internship Yojana

आपके किसी फैमिली मेंबर की सालाना इनकम ₹8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और ना ही आपका कोई फैमिली मेंबर सरकारी जॉब में होना चाहिए।

Benefits Of PM Internship Yojana

अगर बात करें इस स्कीम के बेनेफिट्स की तो इसमें इंडिया की टॉप फाइव हंड्रेड कंपनीज में आपको इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा।

वह कौन कौन सी कंपनी है, यह देखने के लिए आप पार्टनर कंपनी पर क्लिक करेंगे।

तो आपके सामने पूरी पीडीएफ आ जाएगी।

इसमें आप टोटल 500 कंपनी की लिस्ट देख सकते हैं जैसे कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भी बहुत सारी कंपनीज यहां आपको देखने को मिल जाएगी।

तो एक बेनिफिट तो यह है कि इंडिया की टॉप फाइव हंड्रेड कंपनीज में आपको इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा।

👉 दूसरा बेनिफिट यह है कि आपको सरकार की तरफ से ₹4500 पर मंथ मिलेंगे और 500 रुपीस आपको कंपनी की तरफ से मिलेंगे जिसमें आप इंटर्नशिप करेंगे।

यह 500 रूपीस मिनिमम है, कंपनी आपको इससे ज्यादा भी पे कर सकती है ।

👉थर्ड बेनिफिट यह है कि जब आप इंटर्नशिप के लिए ज्वाइन करेंगे तो आपको वन टाइम 6000 रूपीस मिलेंगे।

इसके अलावा आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा।

How To Apply PM Internship Yojana

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आप रजिस्टर नाव पर क्लिक करेंगे।

इसमें आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करेंगे और साथ ही टिक करेंगे कि आपका मोबाइल नंबर है और आपके आधार कार्ड के साथ भी लिंक है

तो जो भी मोबाइल नंबर आप यहां पर एंटर करें वह आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।

इसके बाद एक ओटीपी सेंड किया जाएगा।

ओटीपी एंटर करेंगे, इसके बाद सबमिट करके आप कोई भी एक पासवर्ड सेट कर लीजिए तो इसमें आप अपना करंट पासवर्ड डालेंगे जो आपके मोबाइल नंबर पर सेंड किया जाएगा ।

नीचे आप अपनी पसंद का कोई भी पासवर्ड एंटर करेंगे। नीचे आप पासवर्ड दोबारा से टाइप करेंगे कंफर्म करने के लिए इसके बाद सबमिट करेंगे।

Add Personal Details

अब आपको डिटेल फिल करनी होगी जैसे कि पर्सनल डिटेल्स, कांटेक्ट डिटेल्स, एजुकेशन डिटेल्स, बैंक डिटेल्स और साथ ही स्किल्स और लैंग्वेज।

नीचे आप प्रोसीड फरदर पर क्लिक करेंगे। इसमें आप अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करेंगे।

इसके बाद नेक्स्ट करेंगे तो एक ओटीपी सेंड किया जाएगा,ओटीपी एंटर करेंगे।

इसके बाद कंटिन्यू करेंगे तो आपके सामने डिजिलॉकर पेज आ जाएगा।

इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई पर क्लिक करेंगे। ओटीपी सेंड किया जाएगा और ओटीपी एंटर करेंगे।

इसके बाद डिजिलॉकर से आपकी इंफॉर्मेशन लेने के लिए आपसे परमिशन मांगेगा तो इसको आप allow कर देंगे।

इसमें आप अपना फादर, मदर या गार्जियन नेम एंटर करेंगे। यहां पर अपनी कैटेगिरी चूज करेंगे।

Check Our Other Post

नीचे अपना परमानेंट एड्रेस फिल करेंगे अगर आपका परमानेंट एड्रेस और करंट एड्रेस दोनों सेम है तो आप यस कर दीजिए। अगर आप में किसी तरह की डिसेबिलिटी है तो आप यस करेंगे वरना नो रखेंगे।

इसके बाद नेक्स्ट करेंगे तो आपको अपनी कांटेक्ट डिटेल्स देनी होगी।

इसमें आप अपनी ईमेल आईडी एंटर करेंगे जिसके बाद ओटीपी ईमेल आईडी पर सेंड किया जाएगा।

ओटीपी एंटर करेंगे इसके बाद वेरीफाई ओटीपी करना होगा जिसके बाद ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाएगी ।

PM Internship Yojana

Educational Qualification For PM Internship Yojana

इसके बाद आपको अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन एंटर करनी होगी।

कोर्स का नेम, किस स्ट्रीम से आपने कोर्स किया है वह आप सेलेक्ट कर लीजिए।

यूनिवर्सिटी या बोर्ड का नाम एंटर करेंगे। इंस्टिट्यूट का नाम एंटर करेंगे। इसके बाद ईयर सेलेक्ट करेंगे।

किस ईयर में आपने पास किया है, कितने मार्क्स आए हैं वह आप सेलेक्ट कर लेंगे।

इसके बाद अपने सर्टिफिकेट को स्कैन करेंगे। पीडीएफ फॉर्मेट में आप अपलोड करेंगे और सेव पर क्लिक कर देंगे।

इस तरह से एक एक करके आप अपने सभी कोर्सेज ऐड कर देंगे।

How To Add Bank Account

इसके बाद सेव करके नेक्स्ट करेंगे कि आपके पास आधार सीडेड बैंक अकाउंट है या नहीं। ऐसा बैंक अकाउंट जिसमें आधार कार्ड लिंक हो ।

आपके आधार कार्ड के साथ जो बैंक अकाउंट लिंक होगा उसी में सरकार की तरफ से पैसे क्रेडिट किए जाएंगे ।

Add Skills In PM Internship Yojana

इसके बाद आपको अपनी स्किल्स ऐड करनी है ।

मल्टीपल स्किल्स को आप ऐड कर सकते हैं। कौन कौन सी लैंग्वेज आप जानते हैं वह आप ऐड कर लीजिए।

अगर आपका कोई पास एक्सपीरियंस है तो आप ऐड कर दीजिए। कोई एडिशनल सर्टिफिकेट आपने किया हुआ है तो उसकी डिटेल्स ऐड कर दीजिए।

इसके बाद कंपलीट प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे तो सक्सेसफुली आपका प्रोफाइल सेव हो जाएगा।

अगर आप चाहे तो जनरेट सीवी पर क्लिक करके आप अपना सीवी भी जनरेट कर सकते हैं। इस तरह से आपका सीवी जनरेट हो जाएगा।

इसको आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

How To Get Internship

इसके बाद दो तरीकों से आपको इंटर्नशिप मिलेगी, एक तो कंपनी आपको इंटर्नशिप ऑफर करेगी।

कंपनी की तरफ से आपको इंटर्नशिप के जो भी ऑफर्स मिलेंगे वह आपको देखने को मिल जाएंगे।

जिस कंपनी का आप चाहे ऑफर एक्सेप्ट कर सकते हैं।

PM Internship Yojana

जो भी आप एक्सेप्ट कर लेंगे वह ऑफर एक्सेप्टेड में आ जाएगा और दूसरा तरीका यह है कि आप खुद से भी कंपनी में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए आप इंटर्नशिप ऑपच्यरुनिटीज पर क्लिक करेंगे। जल्दी ही सभी कंपनीज की लिस्ट आ जाएगी और आपको अप्लाई करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

तो जिस कंपनी में आप चाहे इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जैसे ही आपकी किसी कंपनी में इंटर्नशिप स्टार्ट हो जाएगी तो आपको इस योजना के बेनेफिट्स मिलना स्टार्ट हो जाएंगे।

स्टार्टिंग में आपको 6000 रूपीस वन टाइम मिलेंगे और उसके बाद 4,500।

आपको सरकार की तरफ से सीधे आपके बैंक अकाउंट में मिलते रहेंगे।

WhatsApp Page Join Now

Leave a Comment

error: Data is Protected !!
Assignment
Scan the code