New Toyota Fortuner LEADER
टोयोटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी New Toyota Fortuner LEADER Edition भारत में लॉन्च किया है। फॉर्च्यूनर एसयूवी का यह LEADER Edition कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और 2.8 लीटर के डीजल इंजन की ऑप्शन में आता है।
हम आपको New Toyota Fortuner LEADER Edition में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Fortuner LEADER Exterior & Interior
शुरुआत अगर एक्सटीरियर से करें तो New Toyota Fortuner LEADER Edition के एक्सटीरियर डायमेंशन स्टैंडर्ड टोयोटा फॉर्च्यूनर वाले आपको मिलते हैं।
एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक चेंजेज जिसमें कि ब्लैक फिनिशिंग के साथ अलॉय व्हील्स, dual टोन एक्सटीरियर कलर थीम, क्रोम ट्रीटमेंट टू द लिप्स बॉयलर, सुपर वाइट विद ब्लैक रूफ, प्लैटिनम पर्ल वाइट विद ब्लैक रूफ, सिल्वर मटैलिक ब्लैक रूफ जैसे फीचर्स एक्सटीरियर की कुछ हाइलाइट्स हैं।
Fortuner LEADER Edition में आपको वायरलेस मोबाइल फोन चार्जिंग, ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स टोयोटा फॉर्च्यूनर के लीडर एडिशन में आपको मिलते हैं।
Engine Specs In Fortuner LEADER
फॉर्च्यूनर एसयूवी का यह लीडर एडिशन 2.8 लीटर के फोर सिलेंडर डीजल इंजन के ऑप्शन में आता है जो कि 201 बीएचपी की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है।
यह इंजन आपको सिक्स स्पीड की मैनुअल और सिक्स स्पीड के टॉप कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन में मिलता है। फॉर्च्यूनर एसयूवी का यह नया लीडर एडिशन फोर बाय टू की ऑप्शन में आपको मिलता है।
इस एडिशन के साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी का मुकाबला एमजी ग्लॉस्टर और फोर्ड की आने वाली एंडेवर जैसी एसयूवी कारों से होगा।